राजस्थान सामान्य ज्ञान
प्रश्न
1. राजस्थान भारत का सबसे बडा
राज्य कब बना ? नवम्बर 2000 में
2. राजस्थान मे संभागीय व्यवस्था कब
शुरु हुई ? 1949 में
3. पाकिस्तान
से जुडे राजस्थान के जिलो को आरोही क्रम मे लिखे ? बीकानेर, गंगानगर, बाड़मेर, जैसलमेर
4. गुजरात के हाल ही मे बने नये
जिले जो राजस्थान से जुडे है ? – कच्छ, बनासकांठा, साबरकांठा, अरावली, महिसागर, दाहोद
5. प्लाया झीलो की सर्वाधिक संख्या
किस जिले मे है ? – जैसलमेर
6. हम्माद किसे कहते है ?
- पथरीला मरुस्थल
7. राजस्थान मे अरावली की लम्बाई
कितने % है ? - 79.47%
8. राजस्थान की जीवन रेखा व मरूस्थल
की जीवन रेखा बताए ? - अरावली, IGNP
9. अरावली का सर्वाधिक निम्नतम
स्थान ? - पुष्कर, अजमेर
10. माही नही के बहाव क्षेत्र को "छप्पन का
मैदान "क्यों" कहाँ जाता है ? - 56 गांवो के लिए जल उपलब्ध कराने के कारण
11. बूंदी मे कौन-कौन से दर्रे है - लाखेरी,खटखड,रामगढ
12. राजस्थान मे स्थित दो रामसर साईट
कौन -कौनसी है ? - घना
पक्षी विहार और सांभर
13. 33वाँ जिला प्रतापगढ़ किन-किन जिलो
से बना है ? - उदयपुर,चितौड, बांसवाड़ा का कुछ हिस्सा
14. धौलपुर को 27वाँ जिला कब बनाया गया ?
- 15 April, 1982
15. अप्रैल 1962 मे किसने संभागीय व्यवस्था खत्म
कर दी थी ? - राजस्थान के मुख्यमंत्री मोहन लाल सुखाड़िया ने
-------★-----★-----★-------
No comments:
Post a Comment