B.Sc. (PART-III) EXAMINATION,2016
BOTANY
Third Paper
(Molecular Biology and Bio-technology)
प्रश्न-पत्र
5 इकाइयों में विभक्त है । प्रत्येक इकाई में दो प्रश्न हैं । प्रत्येक
इकाई से एक प्रशन का अनिवार्यतः चयन करते हुए, कुल पांच प्रश्नों के उत्तर
दीजिए । सभी प्रश्नों के अंक समान है । प्रत्येक प्रश्न के भाग (a) तथा (b)
एक-एक अंक के हैं तथा इन भागों के उत्तरों की सीमा 20 शब्द तक है ।भाग (c)
व (d) दो-दो अंकों के हैं तथा उनका उत्तर अधिकतम 75 शब्दों में देने हैं ।
भाग (e) चार अंको का है तथा इसका उत्तर 300 शब्दों में देना है।
निर्धारित की सीमा से अधिक शब्दों में उत्तर लिखने पर परीक्षक 5% अंक काट
सकेगा, नामांकित चित्रों के प्रश्नों हेतु शब्द सीमा लागू नहीं होगी ।
Unit - I
1.(a) सिस्ट्रॉन को परिभाषित कीजिए ।(b) निफ जीन क्या होते हैं ?
(c) डी.एन.ए. के विभिन्न प्रकारों का वर्णन कीजिए ।
(d) डी.एन.ए. की प्रतिकृति एक अर्द्ध संरक्षी प्रक्रिया होती है । प्रमाणित कीजिए ।
(e) डी.एन.ए. की संरचना विस्तारपूर्वक समझाइए तथा द्विकुंडलीत डी.एन.ए. में पाए जाने वाले विभिन्न बँधो का वर्णन कीजिए ।
2.(a) न्यूक्लियोटाइड क्या होते हैं ?
(b) c-DNA क्या होते हैं ?
(c) अनुलेखन में श्रृंखला समापन प्रक्रिया समझाइए ।
(d) जीन को मेंडल से आण्विक स्तर तक समझाइए ।
(e) आनुवंशिक कूट की विभिन्न विशेषताओं का वर्णन कीजिए ।
Unit-II
3.(a) प्लाज्मिड क्या होते हैं ?(b) वाहक को परिभाषित कीजिए ।
(c) ट्रांसपोजोंस क्या होते हैं ? संपूर्ण संरचना दीजिए ।
(d) पी.सी.आर. का वर्णन कीजिए ।
(e) रेस्ट्रिक्शन एंजाइम के प्रकार, नामकरण तथा विदलन तरीकों का वर्णन कीजिए ।
4.(a) पुनर्योगज डी.एन.ए क्या होता है ?
(b) फाज्मिड को परिभाषित कीजिए ।
(c) वांछित जीन का वाहक में निवेशन का वर्णन कीजिए ।
(d) मानव जीनोम परियोजना को संक्षिप्त में समझाइए ।
(e) पुनर्योगज डीएनए तकनीक में उपयोग में आने वाले विभिन्न प्रकार के वाहकों का वर्णन कीजिए ।
Unit-III
5.(a) Ti- प्लाज्मिड क्या होते हैं ?(b) जीन स्थानांतरण की प्राक्षेपिक विधि क्या होती है ?
(c) ट्रांसजेनिक पादपों को समझाइए ।
(d) जीन स्थानांतरण की वाहक विहीन विधि को संक्षिप्त में समझाइए ।
(e) जीन स्थानांतरण की विभिन्न विधियों का विस्तारपूर्वक वर्णन कीजिए ।
6.(a) 2,4,5-T को विस्तारित कीजिए ।
(b) नरबंध्य ट्रांसजेनिक पादप क्या होते हैं ?
(c) बाहरी जीनों की अभिव्यक्ति को समझाइए ।
(d) Bt विष लाभदायक होते हैं अथवा हानिकारक ,समझाइए ।
(e) फसल सुधार में जीन अभियांत्रिकी के योगदान को विस्तार से समझाइए ।
Unit-IV
7.(a) उपसंवर्धन क्या होता है ?(b) अंग जनन को परिभाषित कीजिए ।
(c) लिमिनार एयर फ़्लो कैबिनेट का वर्णन कीजिए ।
(d) दो संवर्धन माध्यमों के नाम लिखिए ।
(e) जीव द्रव्य संवर्धन एवं संलयन का विस्तार से वर्णन कीजिए ।
8.(a) कोशिका निलंबन संवर्धन को परिभाषित कीजिए ।
(b) सूक्ष्म प्रवर्धन क्या होता है ।
(c) सोमाक्लोनल विभिन्नताओं को समझाइए ।
(d) पादप ऊतक संवर्धन तकनीक को कर्तोतक से पादपक निर्माण तक समझाइए ।
(e) कायिक भ्रूणजनन को विस्तार से समझाइए ।
Unit-V
9.(a) प्राथमिक उपापचयज को परिभाषित कीजिए ।(b) चार एल्केलॉइड्स के नाम लिखिए ।
(c) धान बायोरिएक्टर्स को समझाइए ।
(d) एक उत्तम किण्वक की विशेषता लिखिए ।
(e) द्वितीयक उपपचायकों का मानव के लिए उपयोग पर एक टिप्पणी लिखिए ।
10.(a) विटामिन क्या होते हैं ।
(b) दो किण्वकों के नाम लिखिए ।
(c) इलिसिटर्स के उपयोग लिखिए ।
(d) एल्केलोइड्स का वर्गीकरण दीजिए ।
(e) प्रतिजैविक के व्यापारिक उत्पादन का विस्तार से वर्णन कीजिए ।
-------★-----★-----★-------
No comments:
Post a Comment