B.Sc. (PART-III) EXAMINATION,2015
BOTANY
Second Paper
(Plant Physiology and Biochemistry)
Unit-I
1.(a) एपीथेम को परिभाषित करें ।(b) आधात्री विभव को परिभाषित कीजिये ।
(c) हाइड्रोपोनिक्स क्या है ? इसके उद्धेश्य बताइये ।
(d) पादपों में पोटेशियम की अपूर्णता के लक्षण लिखो ।
(e) निम्न पर टिप्पणी लिखो-:
(i) जल विभव (ii) बिंदु स्राव
2.(a) चिलेट क्या है ?
(b) रिले पम्प सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया ?
(c) सक्रिय जल अवशोषण एवं निष्क्रिय जल अवशोषण में अंतर लिखिए ।
(d) मूलदब सिद्धांत की व्याख्या कीजिये ।
(e) रसारोहण से क्या तात्पर्य है ? रसारोहण के डिक्सन व जोली सिद्धांत की व्याख्या कीजिए ।
Unit-II
3.(a) जल का प्रकाश अपघटन किसे कहते है ?
(b) हिल अभिक्रिया क्या है ?
(c) निम्नलिखित पर लघु टिप्पणी लिखो ।
(i) सीमित कारकों का सिद्धांत (ii) रूबिस्को एंजाइम
(d) पत्ती की क्रेंज संरचना का सचित्र वर्णन करो ।
(e) काल्विन चक्र को विस्तार से समझाए ।
4.(a) संतुलन बिंदु क्या है ?
(b) रेड ड्राप प्रभाव को परिभाषित कीजिये ।
(c) C4 पादपों में प्रकाशिक श्वसन अनुपस्थित क्यों होता है ?
(d) इमरसन प्रभाव पर लघु टिप्पणी लिखिए ।
(e) CAM पादप क्या है ? CAM पादपों में CO2 स्थिरीकरण की क्रियाविधि समझाये ।
Unit-III
5.(a) प्लावी श्वसन पद किसने प्रतिपादित किया ?
(b) ऑक्सीकारी फॉस्फोरिलीकरण को परिभाषित कीजिये ।
(c) पेंटोज फॉस्फेट पथ वे पर लघु टिप्पणी लिखिए ।
(d) रसायन परासरण सिद्धांत को समझाइए ।
(e) TCA चक्र को विस्तार से समझाइए ।
6.(a) ग्लाइकोलाइसिस के दौरान कितने A.T.P. उपयोग में होते है ?
(b) क्रेब्स चक्र को T.C.A चक्र क्यों कहते है ?
(c) इ. डी. पाथवे को विस्तार से समझाइये ।
(d) निम्न पर लघु टिप्पणी लिखिए:-
(i) लिपोइक अम्ल उपापचय (ii) इ.एम.पी. पथ
(e) श्वसन को प्रभावित करने वाले कारकों को विस्तार से समझाइये ।
Unit-IV
7. (a) किस हॉर्मोन को मूलीय हॉर्मोन कहते है ?
(b) पुनः वसंतीकरण क्या है ?
(c) बीज प्रसुप्ती के लिए उत्तरदायी मुख्य कारकों पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए ।
(d) ABA एक स्ट्रेस हॉर्मोन है ? विवेचना कीजिये ।
(e) दीप्तकालिता की क्रिया विधि को समझाइये ।
8. (a) फोटोब्लॉस्टिक बीज को परिभाषित कीजिये ।
(b) किन्ही दो लघु दीप्तकालिता पौधों के नाम बताइये ।
(c) एथाइलीन के कार्यकीय प्रभावों पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए ।
(d) सेंट्रीफ़्यूज़ पर टिप्पणी लिखिए ।
(e) एंजाइम सक्रियता को प्रभावित करने वाले कारकों की विवेचना कीजिये ।
Unit-V
9. (a) सह-कारक को परिभाषित कीजिये ।
(b) कैलोमीटर किस सिद्धांत पर कार्य करता है ?
(c) आइसोएन्जाइम व जाइमोजन में अंतर लिखिए ।
(d) कॉलम क्रोमैटोग्राफी क्या है ?
(e) निम्न पर लघु पर टिप्पणी लिखो:-
(i) कैलोमेल रेफ्रेंस इलेक्ट्रोड (ii) तनु परत वर्ण लेखन
10. (a) किन्ही दो एंजाइम संदमकों के नाम लिखिए ।
(b) R.F. मान क्या है ?
(c) प्रेरित फिट सिद्धान्त का वर्णन कीजिये ।
(d) सेंट्रीफ़्यूज़ पर टिप्पणी लिखिए ।
(e) एंजाइम सक्रियता को प्रभावित करने वाले कारकों की विवेचना कीजिये ।
--------*--------*------*-----------
Questions answer kha pr
ReplyDelete