B.Sc. (Part-I) EXAMINATION, 2014
ZOOLOGY
First Paper
First Paper
(Taxonomy, Diversity and Functional Anatomy of Lower Non-Chordata (From Protozoa to Nematoda)
Time Allowed : Three hours Maximum marks : 50
प्रश्न-पत्र 5 इकाइयों में विभक्त है । प्रत्येक इकाई में दो प्रश्न हैं । प्रत्येक इकाई से एक प्रशन का अनिवार्यतः चयन करते हुए, कुल पांच प्रश्नों के उत्तर दीजिए । सभी प्रश्नों के अंक समान है । प्रत्येक प्रश्न के भाग (a) तथा (b) एक-एक अंक के हैं तथा इन भागों के उत्तरों की सीमा 20 शब्द तक है ।भाग (c) व (d) दो-दो अंकों के हैं तथा उनका उत्तर अधिकतम 75 शब्दों में देने हैं । भाग (e) चार अंको का है तथा इसका उत्तर 300 शब्दों में देना है। निर्धारित की सीमा से अधिक शब्दों में उत्तर लिखने पर परीक्षक 5% अंक काट सकेगा, नामांकित चित्रों के प्रश्नों हेतु शब्द सीमा लागू नहीं होगी ।
Unit-I
1.(a) वर्गिकी का जनक किस वैज्ञानिक को माना जाता है ?
(b) त्रि नाम पद्धति से आप क्या जानते है ?
(c) द्वि नाम पद्धति के प्रमुख बिन्दुओं का वर्णन कीजिए ।
(d) रेडिएटा व बाइलेटेरिया के मध्य विभेदन कीजिए ।
(e) वर्गीकरण के प्रमुख आधारों का वर्णन कीजिए ।
2. .(a) वर्गीकरण की पंच जगत प्रणाली किसके द्वारा दी गई ?
(b) जाति को परिभाषित कीजिए ।
(c) संघ प्रोटोजोआ के सामान्य लक्षणों का वर्णन कीजिए ।
(d) संघ प्लेटिहेल्मिन्थीज़ का वर्ग तक सोदाहरण वर्गीकरण कीजिए ।
(e) संघ सीलेन्ट्रेटा का उदाहरणों सहित वर्णन कीजिए ।
Unit-II
3. (a) प्रोटोज़ोआ संघ के किस जंतु को "आंत्र का ऋषि" के उपनाम से जाना जाता है ?
(b) निद्रा रोग उत्पन्न करने वाले रोग जनक का नाम लिखिए ।
(c) ट्रिपैनोसोमा की वर्गीकृत स्थिति लिखिए ।
(d) यूग्लीना का नामांकित चित्र बनाइये ।
(e) लैशमानिया डिनोवोनी के जीवन चक्र का वर्णन कीजिए ।
4. (a) एंटअमीबा का स्वभाव व आवास लिखिए ।
(b) ट्रिपैनोसोमा की दो जातियों के नाम लिखिए ।
(c) ट्रिपैनोसोमा में बहुरूपता पर टिप्पणी लिखिए ।
(d) ट्राइकोमोनास की रोगजनकता पर टिप्पणी लिखिए ।
(e) पैरामीशियम में संयुग्मन का सचित्र वर्णन कीजिए तथा संयुग्मन का महत्व बताइये ।
Unit-III
5. (a) साइकॉन सामान्य नाम बताइये ।
(b) स्पंजों में कितने प्रकार का नाल तंत्र पाया जाता है ?
(c) साइकॉन के जल नाल तंत्र का क्या महत्व है ?
(d) त्रि अरीय कंटिका के परिवर्धन पर टिप्पणी लिखिए ।
(e) प्रवाल भित्तियों पर विस्तृत टिप्पणी लिखिए ।
6. (a) ऑरेलिया के वर्गीकृत स्थिति लिखिए ।
(b) संस्पर्शक से आप क्या समझते है ?
(c) पॉलिप व मेडूसा में अंतर स्पष्ट कीजिए ।
(d) पीढ़ी एकान्तरण पर टिप्पणी लिखिए ।
(e) बहुरूपता पर टिप्पणी लिखिए ।
Unit-IV
7. (a) फ़ेसिओला हिपेटिका के प्राथमिक,द्वितीयक व विपथी परपोषी का वर्णन कीजिए ।
(b) लॉरर की नाल क्या है ?
(c) ज्वाला कोशिका का नामांकित चित्र बनाइये ।
(d) फ़ेसिओला के रेडिया लार्वा का वर्णन कीजिए ।
(e)फ़ेसिओला हिपेटिका के नर जनन तंत्र का वर्णन कीजिए ।
8. (a) सगर्भ देहखंडो से आप क्या समझते है ?
(b) प्रमोचन का क्या महत्व है ?
(c) टीनिया सोलियम के स्कोलेक्स का नामांकित चित्र बनाइये ।
(d) टीनिया सोलियम की रोगजनकता पर टिप्पणी लिखिए ।
(e) टीनिया सोलियम के उत्सर्जन तंत्र पर टिप्पणी लिखिए ।
Unit-V
9. (a) ड्रेकनकुलस की वर्गीकृत स्थिति लिखिए ।
(b) ड्रेकनकुलस की रोगजनकता पर टिप्पणी लिखिए ।
(c) एन्टेरोबियस वर्मीक्यूलेरिस की वर्गीकृत स्थिति लिखिए ।
(d) वुचेरेरिया ब्रेन्कोफ्टाइ की रोग जनकता का वर्णन कीजिए ।
(e) एन्टेरोबियस ले जीवन चक्र का वर्णन कीजिए ।
10. (a) "मोल्या रोग" उत्पन्न करने वाली जाति का नाम लिखिए ।
(b) नर एनसायक्लोस्टोमा के मैथुनी बुर्सा क्या है ?
(c) एनसायक्लोस्टोमा लार्वा के प्रवास पर टिप्पणी लिखिए ।
(d) वुचेरेरिया ब्रेन्कोफ्टाइ के नर व मादा में विभेदन कीजिए ।
(e) वुचेरेरिया ब्रेन्कोफ्टाइ के जीवन चक्र का वर्णन कीजिए ।
-------★-----★-----★-------
No comments:
Post a Comment