B.Sc. (Part-II) EXAMINATION, 2015
BOTANY
Third Paper
(Cytogenetics, Plant Breeding, Evolution and Biostatistics)
Time Allowed : Three hours
Maximum marks : 50
प्रश्न-पत्र 5 इकाइयों में विभक्त है । प्रत्येक इकाई में दो प्रश्न हैं । प्रत्येक इकाई से एक प्रशन का अनिवार्यतः चयन करते हुए, कुल पांच प्रश्नों के उत्तर दीजिए । सभी प्रश्नों के अंक समान है । प्रत्येक प्रश्न के भाग (a) तथा (b) एक-एक अंक के हैं तथा इन भागों के उत्तरों की सीमा 20 शब्द तक है ।भाग (c) व (d) दो-दो अंकों के हैं तथा उनका उत्तर अधिकतम 75 शब्दों में देने हैं । भाग (e) चार अंको का है तथा इसका उत्तर 300 शब्दों में देना है । निर्धारित की सीमा से अधिक शब्दों में उत्तर लिखने पर परीक्षक 5% अंक काट सकेगा, नामांकित चित्रों के प्रश्नों हेतु शब्द सीमा लागू नहीं होगी ।
Unit-I
1.(a) कोशिका द्रव्य की एक कोशिका से दूसरी कोशिका से निरंतरता किस संरचना द्वारा होती है ?(b) इकाई मत परिकल्पना किसने प्रतिपादित की ?
(c) ऑक्सीसोम (F1 कणों) पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए ।
(d) राइबोसोम्स की संरचना एवं कार्य का वर्णन कीजिए ।
(e) प्लाज्मा झिल्ली की आण्विक संरचना व कार्यों का वर्णन कीजिए ।
2.(a) डेस्मोसोम्स क्या है ?
(b) माइटोकॉन्ड्रिया को अर्द्ध स्वायतशासी अंगक क्यों मानते हैं ?
(c) केरियोकाइनेसिस व साइटोकाइनेसिस में क्या अंतर है ?
(d) हरितलवक का नामांकित चित्र बनाइए ।
(e) अर्धसूत्री विभाजन का वर्णन कीजिए । लैंगिक जनन करने वाले जीवों में इसका क्या महत्व है ?
Unit-II
3.(a) वंशागति से आप क्या समझते हैं ?(b) जीन शब्द किसने दिया ?
(c) गुणसूत्र के प्राथमिक एवं द्वितीयक के संकीर्णन का वर्णन कीजिए ।
(d) AaBbCc जीनोटाइप द्वारा किस प्रकार के युग्मक उत्पन्न होंगे ?
(e) स्नेपड्रैगन में लंबापन (TT), बौनेपन(tt) पर प्रभावी है तथा फूलों का लाल रंग (RR), सफेद रंग (rr) पर अपूर्ण प्रभावी है । एक शुद्ध लंबे लाल पौधे का क्रॉस बौने सफेद से कराया जाए तथा F1 पीढ़ी में स्वपरागण कराया जाता है तो F2 पीढ़ी में प्राप्त संभावित समलक्षणी अनुपात क्या होंगे ?
4. (a) एलील को परिभाषित कीजिए ।
(b) बॉल बियानी वलय क्या है ?
(c) मेंडल ने अपने प्रयोग के लिए मटर का पौधा ही क्यों चुना ?
(d) लैंपब्रुश गुणसूत्र का नामांकित चित्र बनाइए ।
(e) उचित उदाहरण द्वारा प्रबलता (एपिस्टेसिस) को समझाइए ।
Unit-III
5. (a) t-RNA का क्लोवर लीफ मॉडल किसने प्रस्तुत किया ?(b) सहलग्नता को परिभाषित कीजिए ।
(c) DNA एवं RNA के मध्य में अंतर लिखिए ।
(d) t-RNA की त्रिविमिय संरचना का नामांकित चित्र बनाइए ।
(e) जीन विनिमय पर विस्तृत टिप्पणी लिखिए ।
6. (a) आर-आर एन ए का कार्य लिखिए ।
(b) न्यूक्लियोटाइड किसे कहते हैं ?
(c) उस प्रयोग का वर्णन कीजिए जो प्रतिकृति के लिए अर्द्ध संरक्षी मॉडल प्रमाणित करता हो ?
(d) उचित उदाहरणों द्वारा पूर्ण व अपूर्ण सहलग्नता का वर्णन कीजिए ।
(e) डीएनए प्रतिकृति में कार्य करने वाले विभिन्न एंजाइमों का वर्णन कीजिए ।
Unit-IV
7.(a) बहु गुणिता क्या है ?(b) विपुंसन क्या है ?
(c) पादप पुर:स्थापन एवं दशा अनुकूलन से आप क्या समझते हैं ?
(d) सहंति चयन की विधि का वर्णन कीजिए ।
(e) संकर ओज की परिभाषा दीजिए । इसके विभिन्न कारणों व सिद्धांतों का वर्णन कीजिए ।
8.(a) संकरण क्या है ?
(b) NBPGRका पूरा नाम लिखिए।
(c) क्वारेन्टीन क्या है ?
(d) स्वपरागित फसलों में संकरण की वंशावली विधि का वर्णन कीजिए ।
(e) बहुगुणिता का फसल सुधार में उपयोग की विवेचना कीजिए ।
Unit-V
9.(a) जर्मप्लाज्म सिद्धांत क्या है ?(b) प्राकृतिक चयन का सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया ?
(c) लैमार्कवाद के प्रमाण दीजिए ।
(d) जाति उद्भवन पर टिप्पणी लिखिए ।
(e) नीचे दिए गए आंकड़ों के आधार पर बीजों के अंकुरण प्रतिशत का मानक विचलन ज्ञात कीजिए:-
पादप संख्या -
अंकुरण। -
10.(a) उपार्जित लक्षणों की वंशागति का सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया ?
(b) जाति की परिभाषा दीजिए ।
(c) डार्विनवाद के गुण व अवगुण की विवेचना कीजिए ।
(d) ह्यूगो डी व्रीज के उत्परिवर्तन सिद्धांत का संक्षेप में वर्णन कीजिए ।
(e) काई वर्ग परीक्षण पर टिप्पणी लिखिए तथा इसकी विभिन्न उपयोगों का वर्णन कीजिए ।
-------★-----★-----★-------
No comments:
Post a Comment