Important questions
B.Sc. Part - II
BOTANY
Second Paper
(Anatomy of Angiosperms and Economic Botany)
Time Allowed : Three hours
Maximum marks : 50
Unit - I
1.(a) सरल उत्तक को उदाहरण सहित परिभाषित कीजिए ।1(b) फ़्लोएम घटकों के नाम लिखिए। 1
(c) क्यूटीनरीकरण (cutinisation) व क्यूटीकलीकरण (cuticularisation)में अंतर लिखो । 2
(d) स्थूल कोण उत्तक के प्रकारों में अंतर स्पष्ट कीजिए । 2
(e) स्रावी ऊतकों को उदाहरण सहित विस्तार से समझाइए ।
2.(a) जलरंध्र को परिभाषित कीजिए। 1
(b) स्थूल कोण उत्तक एवं दृढ उत्तक की कोशिका भित्ति पर किसका निक्षेपण मिलता है ? 1
(c) कॉर्क एधा से बनने वाले ऊतकों के नाम एवं स्थिति लिखिए । 2
(d) भरण उत्तक के घटकों के नाम व कार्य लिखिए । 2
(e) संहवन उत्तक तंत्र का सचित्र वर्णन कीजिए । 4
Unit - II
3. (a) मंड आवरण (starch sheath)को परिभाषित कीजिए । 1(b) किस परत से पार्श्व जड़ो का निर्माण होता है ? 1
(c) एक बीज पत्री जड़ के अनुप्रस्थ काट का नामांकित चित्र बनाइए । 2
(d) एक बीज पत्री पत्ती की आंतरिक संरचना को सचित्र समझाइए । 2
(e) एक बीज पत्री एवं द्वि बीजपत्री तने में अंतर बताइए तथा आवश्यकतानुसार चित्र बनाइए ।
4.(a) व्यापारिक कॉर्क क्या है ? 1
(b) कॉर्क केंबियम या फेलोजन का क्या कार्य है ? 1
(c) विभिन्न प्रकार की त्वचा रोमों का वर्णन कीजिए । 2
(d) विगलन (abscission)पर एक टिप्पणी लिखिए । 2
(e) पार्श्व मूलों के विकास का विस्तृत वर्णन कीजिए ।
Unit - III
5.(a) एक बीज पत्री तने का नाम बताइए जिसमें संहवन पूल बिखरे हुए पाए जाते हैं । 1(b) वार्षिक वलय क्या है ? 1
(c) सरंध्री एवं अरंध्री काष्ठ क्या है ? प्रत्येक का एक उदाहरण दीजिए । 2
(d) काष्ठ एवं रस दारू में अंतर लिखिए । 2
(e) द्विबीजपत्री मूल में द्वितीयक वृद्वि पर एक टिप्पणी लिखिए । 4
6.(a) कैंबियम एवं प्रो कैंबियम में अंतर बताइए । 1
(b) डेंड्रोक्रोनोलोजी क्या है ? 1
(c) अंतरा एवं अंत: जाइलमी फ्लोएम में अंतर बताइए । 2
(d) मजजा रश्मियों पर एक संक्षिप्त टिप्पणी लिखें । 2
(e) ड्रेसिना के तने में असंगत द्वितीयक वृध्दि का वर्णन कीजिए । 4
Unit - IV
7.(a) चावल व मक्का का वानस्पतिक नाम लिखिए । 1(b) गन्ने का वानस्पतिक नाम एवं कुल लिखिए । 1
(c) आलू की उत्पत्ति , खेती व उपयोग का विवरण लिखिए एवं दो उन्नत किस्मों का नाम लिखिए । 2
(d) प्राचीन विश्व कपास एवं नूतन विश्व कपास के वानस्पतिक नाम लिखिए । 2
(e) गेहूं की उत्पत्ति एवं भारत में इसकी खेती पर एक संक्षिप्त विवरण लिखिए । 4
8.(a) जूट का वानस्पतिक नाम लिखिए । 1
(b) टीक (tea) एवं शीशम का वानस्पतिक नाम एवं कुल लिखिए। 1
(c) भारत में नारियल की खेती एवं उपयोग का विवरण दीजिए । 2
(d) सरसों के आर्थिक महत्व पर विस्तृत विवरण लिखिए । 2
(e) राजस्थान में टेकोमेला वुड की खेती एवं उपयोग का विवरण दीजिए। 4
Unit - V
9.(a) सिनकोना ऑफिसिनैलिस में पाए जाने वाले दो एल्केलाइड्स के नाम लिखिए । 1
(b) चाय की दो किस्मों के नाम लिखिए । 1
(c) अदरक के आर्थिक महत्व का वर्णन कीजिए । 2
(d) मानवजाति वनस्पति विज्ञान को परिभाषित कीजिए तथा इसके महत्व का वर्णन कीजिए । 2
(e) पारा रबड़ क्या है ? रबड़ के निष्कासन तथा संसाधन का वर्णन कीजिए । 4
10.(a) लाल मिर्च तथा कॉफी का वानस्पतिक नाम लिखिए । 1
(b) अफीम में पाए जाने वाले दो एल्केलाइड्स का नाम लिखिए । 1
(c) गरासिया आदिवासी समूह की जीवन शैली पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए । 2
(d) दो मसालों के वानस्पतिक नाम कुल व आर्थिक महत्व लिखिए । 2
(e) रॉवाल्फिया (सर्पगंधा) पर एक लेख लिखिए । 4
--------★-------★-------★----------
No comments:
Post a Comment