B.Sc. (Part-I) EXAMINATION, 2013
ZOOLOGY
First Paper
(Taxonomy, Diversity and Functional Anatomy of Lower Non-Chordata (From Protozoa to Nematoda)
Time Allowed : Three hours Maximum marks : 50
प्रश्न-पत्र 5 इकाइयों में विभक्त है । प्रत्येक इकाई में दो प्रश्न हैं । प्रत्येक इकाई से एक प्रशन का अनिवार्यतः चयन करते हुए, कुल पांच प्रश्नों के उत्तर दीजिए । सभी प्रश्नों के अंक समान है । प्रत्येक प्रश्न के भाग (a) तथा (b) एक-एक अंक के हैं तथा इन भागों के उत्तरों की सीमा 20 शब्द तक है ।भाग (c) व (d) दो-दो अंकों के हैं तथा उनका उत्तर अधिकतम 75 शब्दों में देने हैं । भाग (e) चार अंको का है तथा इसका उत्तर 300 शब्दों में देना है। निर्धारित की सीमा से अधिक शब्दों में उत्तर लिखने पर परीक्षक 5% अंक काट सकेगा, नामांकित चित्रों के प्रश्नों हेतु शब्द सीमा लागू नहीं होगी ।
Unit-I
1.(a) नामकरण की द्विनाम पद्धति के वर्गीकीविद् एवं आधार पुस्तक के नाम लिखिए ।
(b) संघ पोरीफेरा की विभिन्न वर्गों के नाम प्रत्येक वर्ग के उदाहरण सहित लिखिए ।
(c) संघ प्लेटिहेल्मिन्थिज के प्रमुख लक्षण लिखिए।
(d) स्काइजोसिलोमेट एवं एन्टेरोसिलोमेट्स में अंतर बताइए ।
(e) उदाहरण सहित पोरीफेरा का वर्गीकरण कर सामान्य लक्षणों का वर्णन कीजिए ।
2. .(a) सममिति को परिभाषित कीजिए ।
(b) कूट देहगुहा को परिभाषित कीजिए ।
(c) वर्ग ट्रीमेटोडा के गुणों का वर्णन कीजिए ।
(d) प्रोटोस्टोमिया एवं ड्यूटेरोस्टोमिया को समझाइए ।
(e) लक्षणों तथा उदाहरणों सहित गणों तक संघ प्लेटिहेल्मिन्थिज का वर्गीकरण लिखिए ।
Unit-II
3. (a) मनुष्यों में एंटअमीबा का संक्रमण कैसे होता है ?
(b) जिआर्डिया की संक्रमण में विधि क्या है ?
(c) पैरामीशियम का नामांकित चित्र बनाइए ।
(d) पैरामीशियम में संयुग्मन का महत्व बताइए ।
(e) पैरामीशियम मे अशन विधि का वर्णन कीजिए ।
4. (a) पैरामीशियम का वर्गीकरण कीजिए ।
(b) जिआर्डिया का सामान्य नाम लिखिए
(c) लैशमानिया का नामांकित चित्र बनाइए ।
(d) मनुष्य के चार प्रोटोजोआ परजीवी एवं उनसे होने वाली बीमारी के नाम लिखिए ।
(e) ट्रीपेनोसोमा के जीवन चक्र का वर्णन कीजिए ।
Unit-III
5. (a) साइकन को वर्गीकृत कीजिए
।
(b) एटोल से आप क्या समझते हैं ?
(c) साइकन में पायी जाने वाले विभिन्न प्रकार की कोशिकाओं के नाम लिखिए ।
(d) साइकन में जल धारा प्रवाह को चित्र द्वारा व्यक्त कीजिए ।
(e) स्पंजों के नाल तंत्र का वर्णन कीजिए ।
6. (a) बहुरूपता को परिभाषित कीजिए।
(b) प्रवाल भित्ति को परिभाषित कीजिए ।
(c) ओरिलिया में जल परिसंचरण पर टिप्पणी लिखिए ।
(d) पीढ़ी एकांतरण किसे कहते हैं ?
(e) साइकन के जीवन चक्र का वर्णन कीजिए ।
Unit-IV
7. (a) फैसियोला की प्रमुख जातियों के नाम बताइए ।
(b) फैसियोला का वर्गीकरण कीजिए ।
(c) फैसियोला के मिरासिडियम लार्वा का वर्णन कीजिए ।
(d) फैसियोला के परजीवी अनुकूलन का संक्षिप्त वर्णन कीजिए ।
(e) फैसियोला का नामांकित चित्र बनाइए ।
8. (a) टीनिया सोलियम का प्राथमिक परपोषी में संक्रमण कैसे होता है ?
(b) "टिनिएसिस" के बारे में लिखिए ।
(c) टीनिया के स्कोलेक्स का वर्णन कीजिए ।
(d) टीनिया के परिपक्व देहखंड का नामांकित चित्र बनाइए ।
(e) टीनिया सोलियम के जीवन चक्र का संक्षिप्त विवरण कीजिए ।
Unit-V
9. (a) परजीविता को परिभाषित कीजिए ।
(b)ड्रेकन्कुलस की रोगजनकता पर टिप्पणी लिखिए ।
(c) राजस्थान में नारू रोग उन्मूलन हेतु चलाए गए कार्यक्रम का वर्णन कीजिए ।
(d) नव परपोषियों में ड्रेकन्कुलस का संक्रमण किस प्रकार होता है लिखिए ।
(e) ड्रेकन्कुलस मेडिनेन्सिस के स्वभाव, आवास एवं संरचना का वर्णन कीजिए ।
10. (a) एनसाइक्लोस्टोमा का वर्गीकरण दीजिए ।
(b) हिटेरोडेरा के नियंत्रण के उपाय लिखिए ।
(c) वुचेरेरिया बेन्क्रोफ्टाइ की रोगजनक का का वर्णन कीजिए ।
(d) गेहूं में 'मोल्या रोग' का क्या कारण है ?
(e) एनसाइक्लोस्टोमा के जीवन चक्र का वर्णन कीजिए ।
-------★-----★-----★-------
No comments:
Post a Comment