B.Sc. Part - II important questions

Important questions
          B.Sc. Part II
             BOTANY
        Paper Second
(Anatomy of Angiosperms and Economic Botany )

प्रश्न-पत्र 5 इकाइयों में विभक्त है । प्रत्येक इकाई में दो प्रश्न हैं । प्रत्येक इकाई से एक प्रशन का अनिवार्यतः चयन करते हुए, कुल पांच प्रश्नों के उत्तर दीजिए । सभी प्रश्नों के अंक समान है । प्रत्येक प्रश्न के भाग (a) तथा (b) एक-एक अंक के हैं तथा इन भागों के उत्तरों की सीमा 20 शब्द तक है ।भाग (c) व (d) दो-दो अंकों के हैं तथा उनका उत्तर अधिकतम 75 शब्दों में देने हैं । भाग (e)  चार अंको का है तथा इसका उत्तर 300 शब्दों में देना है। निर्धारित की सीमा से अधिक शब्दों में उत्तर लिखने पर परीक्षक 5% अंक काट सकेगा, नामांकित  चित्रों के प्रश्नों हेतु शब्द सीमा लागू नहीं होगी ।

  Unit - I
1.(a) विभज्योतक क्या है ? 1
   (b)ट्यूनिका कॉर्पस सिद्धांत के प्रतिपादक का नाम लिखिए । 1
   (c)स्थाई उत्तक का वर्गीकरण लिखिए। 2
   (d) मृदु ऊतक एवं स्थूलकोणोत्क में अंतर लिखिए । 2
   (e) विशिष्ट ऊतकों पर लेख लिखिए । 4

2.(a) शिरांतिका (epithels)किसे कहते हैं ? 1
   (b) जलरन्ध्र (hydathodes) क्या है ? 1
   (c)  वाहिनीका एवं वाहिका में अंतर लिखिए । 2
   (d) पर्ण अनुपथ एवं पर्ण अंतराल को सचित्र समझाइए । 2
   (e) संहवन उत्तक तंत्र पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए । 4

Unit - II
3.(a) फैलोजन क्या है ? 1
   (b) बुलीफॉर्म कोशिका की कोशिका भित्ति किसकी बनी होती है ? 1
   (c) त्वचा रोम (trichome) के कार्य लिखिए। 2
   (d) द्विबिजपत्री मूल में सहवनी सिलेंडर की स्थिति को सचित्र समझाइए। 2
   (e) एक बीज पत्री मूल की आंतरिक संरचना को सचित्र समझाइए । 4

4.(a) अपस्थानिक मूल की परिभाषा लिखिए। 1
   (b) रन्ध्र क्या है ? 1
   (c) द्विबिजपत्री एवं एक बीज पत्री पत्ती की आंतरिक संरचना में अंतर लिखिए । 2
   (d) मक्का के स्तंभ की आंतरिक संरचना को सचित्र समझाइए । 2
   (e) द्विबीजपत्री मूल की आंतरिक संरचना को सचित्र समझाइए । 4

Unit - III
5.(a) असामान्यता क्या है ? 1
   (b)असंगत द्वितीयक वृद्वि क्या है ? 1
   (c) रस काष्ठ एवं अंतः काष्ठ में अंतर लिखिए । 2
   (d) द्विबीजपत्री स्तम्भों में प्राथमिक असंगत आंतरिक सरचना लिखिए। 2
   (e) द्विबीजपत्री स्तंभ में द्वितीयक वृद्धि के प्रकार को सचित्र समझाइए। 4

6.(a)परित्वक क्या है ? 1
   (b) टाइलोसेस क्या है ? 1
   (c) रंभीय क्षेत्र में द्वितीयक वृद्धि को समझाइए । 2
   (d) संवहन एधा द्वारा मूल द्वितीयक वृद्धि को समझाइए । 2
   (e) उचित चित्रों की सहायता से बोहराविया डिफ्यूसा के तने में होनेवाली असंगत द्वितीयक वृद्धि को समझाइए । 4

Unit - IV
7.(a) केरिओप्सिस क्या है ? 1
   (b)चावल का वानस्पतिक नाम लिखिए । 1
   (c) मक्का के प्रकारों पर टिप्पणी लिखिए । 2
   (d)आलू के उपयोग लिखिए ।
   (e) कपास की कोशिका वर्गिकी, प्रकार एवं सू्त उत्पादन की प्रक्रिया लिखिए । 4

8.(a) सूर्यमुखी में कितने प्रकार के पुष्पक बनते हैं नाम लिखिए। 1
   (b)  गिरी या खोपरा(copra) क्या है ?1
   (c) सरंध्री काष्ट(porous wood) पर टिप्पणी लिखिए । 2
   (d) सागवान पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए । 2
   (e) सरसों का उद्भव, वानस्पतिक लक्षण एवं पैदावार को समझाइए। 4

Unit - V
9.(a) मलेरिया रोग के उपचार में प्रयुक्त पादप का वानस्पतिक नाम लिखिए । 1
   (b) नागौरी असगंध से प्राप्त होने वाले एल्केलाइड के नाम लिखिए ।  1
   (c) एलोविरा के उपयोग लिखिए । 2
   (d)  मसाले वाले किसी एक पादप पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए ।

10.(a)लौंग का वानस्पतिक नाम एवं उपयोगिता लिखिए । 1
     (b) अश्वगंधा का वानस्पतिक नाम एवं कुल लिखिए । 1
     (c) मानवजाति वनस्पति विज्ञान को समझाइए एवं इसके महत्व लिखिए । 2
     (d) रोवल्फिया के गुणों पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए। 2
     (e) व्यापारिक फसल के रूप में रबर पादप का विस्तार से वर्णन कीजिए । 4

 -------★------★------★--------

No comments:

Post a Comment

Narration - Direct and Indirect

Direct को  Indirect (Reported speech) में बदलने के tenses से संबंधित नियम :-