B.Sc. (Part-II) EXAMINATION, 2013
ZOOLOGY
Third Paper
(Developmental Biology)
Time Allowed : Three hours
Maximum marks : 50
प्रश्न-पत्र 5 इकाइयों में विभक्त है । प्रत्येक इकाई में दो प्रश्न हैं । प्रत्येक इकाई से एक प्रशन का अनिवार्यतः चयन करते हुए, कुल पांच प्रश्नों के उत्तर दीजिए । सभी प्रश्नों के अंक समान है । प्रत्येक प्रश्न के भाग (a) तथा (b) एक-एक अंक के हैं तथा इन भागों के उत्तरों की सीमा 20 शब्द तक है ।भाग (c) व (d) दो-दो अंकों के हैं तथा उनका उत्तर अधिकतम 75 शब्दों में देने हैं । भाग (e) चार अंको का है तथा इसका उत्तर 300 शब्दों में देना है। निर्धारित की सीमा से अधिक शब्दों में उत्तर लिखने पर परीक्षक 5% अंक काट सकेगा, नामांकित चित्रों के प्रश्नों हेतु शब्द सीमा लागू नहीं होगी ।
Unit-I
1.(a) भ्रूणीय विज्ञान के पिता कौन है ?(b) व्यक्तिवृत्त परिवर्धन क्या है ?
(c) परिवर्धन जैविकी किस प्रकार से भ्रौणिकी से भिन्न है ?
(d) जनन द्रव्य सिद्धांत को समझाइये ।
(e) परिवर्धन विज्ञान के इतिहास का विस्तृत वर्णन कीजिए ।
2. .(a) कॉर्पस ल्यूटियम क्या है ?
(b) डिम्बोत्सर्ग को परिभाषित कीजिए ।
(c) नर जनन तंत्र का नामांकित चित्र बनाइये ।
(d) राज चक्र का वर्णन कीजिए ।
(e) प्रजनन तंत्र का तंत्रिका स्रावी नियंत्रण समझाइये ।
Unit-II
3. (a) बाल्बियानी के केंद्र को परिभाषित कीजिए ।(b) फ्यूजोम क्या है ?
(c) अण्डजनन को सिर्फ चित्र की सहायता से समझाइये ।
(d) शुक्राणुजनन एवं अण्डजनन में अंतर समझाइये ।
(e) अण्डाणुजनन की वृद्धि प्रावस्था को विस्तारपूर्वक समझाइये ।
4. (a) उभयमिश्रण को परिभाषित कीजिए ।
(b) फर्टिलाइज़िन का क्या कार्य है ?
(c) निषेचन के महत्त्व को समझाइये ।
(d) निषेचन में त्रुटियों को समझाइये ।
(e) अनिषेकजनन का विस्तारपूर्वक वर्णन कीजिए ।
Unit-III
5. (a) विदलन को परिभाषित कीजिए ।(b) अंतरारोहण क्या है ?
(c) फेटमैप क्या है तथा इन्हें प्रकार बनाया जाता है ?
(d) गैस्ट्रुलाभवन के समय भ्रूण की रासायनिक प्रकृति में क्या प[परिवर्तन आते है ?
(e) कोरकभवन की क्रिया का सविस्तार वर्णन कीजिए ।
6. (a) उस वैज्ञानिक का नाम बताइये जिसे भ्रूणीय प्रेरण के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार मिला ?
(b) प्राथमिक संगठक को परिभाषित कीजिए ।
(c) भ्रूणीय प्रेरण से आशय है ? उदाहरण सहित समझाओ ।
(d) कॉर्डिन को समझाओ ।
(e) सामर्थ्य पर निबन्ध लिखिए ।
Unit-IV
7. (a) मैटाप्लेशिया को परिभाषित कीजिए ।(b) पुनरुद्भवन प्रमुकुलन क्या है ?
(c) विभेदन, पुनर्विभेदन तथा निर्विभेदन में क्या अंतर है ?
(d) वॉल्फियन लेन्स पुनरुद्भवन से क्या आशय है ?
(e) जंतु जगत के विभिन्न वर्गकों में "पुनरुद्भवन क्षमता" विषय पर निबन्ध लिखिए ।
8. (a) विरूपजन को परिभाषित कीजिए ।
(b) विदेही पदार्थ क्या है ?
(c) मिजोडर्म से व्युतपन्न अंगों के नाम लिखिए ।
(d) स्तम्भ कोशिकाएँ क्या है ? स्तम्भ कोशिकाओं की क्या उपयोगिता है ?
(e) जन्तु उत्तक संवर्धन पर निबन्ध लिखिए ।
Unit-V
9. (a) अतिरिक्त भ्रूणीय झिल्लियाँ क्या है ?(b) कॉरियोन का प्रमुख कार्य क्या है ?
(c) चूजे के भ्रूण विकास के 48 घंटे की अवस्था का नामांकित चित्र बनाइये ।
(d) मुर्गी के भ्रूण में गैस्ट्रुलेशन की प्रक्रिया को समझाइये ।
(e) चूजे में बाह्य भ्रूणीय झिल्लियों के परिवर्धन तथा कार्यों का वर्णन कीजिए ।
10. (a) प्लेसेन्टा क्या है ?
(b) कायान्तरण क्या है ?
(c) उभयचरों में कायान्तरण के अंतःस्रावी नियंत्रण को समझाइये ।
(d) प्लेसेन्टा का महत्त्व लिखिए ।
(e) आकारिकी के आधार पर प्लेसेन्टा का उदहारण सहित वर्गीकरण स्पष्ट कीजिए ।
-------★-----★-----★-------
No comments:
Post a Comment