B.Sc. (Part-III) EXAMINATION, 2013
BOTANY
Second Paper
(Plant Physiology and Biochemistry)
Time Allowed : Three hours Maximum marks : 50
प्रश्न-पत्र 5 इकाइयों में विभक्त है । प्रत्येक इकाई में दो प्रश्न हैं । प्रत्येक इकाई से एक प्रशन का अनिवार्यतः चयन करते हुए, कुल पांच प्रश्नों के उत्तर दीजिए । सभी प्रश्नों के अंक समान है । प्रत्येक प्रश्न के भाग (a) तथा (b) एक-एक अंक के हैं तथा इन भागों के उत्तरों की सीमा 20 शब्द तक है ।भाग (c) व (d) दो-दो अंकों के हैं तथा उनका उत्तर अधिकतम 75 शब्दों में देने हैं । भाग (e) चार अंको का है तथा इसका उत्तर 300 शब्दों में देना है। निर्धारित की सीमा से अधिक शब्दों में उत्तर लिखने पर परीक्षक 5% अंक काट सकेगा, नामांकित चित्रों के प्रश्नों हेतु शब्द सीमा लागू नहीं होगी ।
Unit-I
1.(a) परासरण दाब, स्फीत दाब एवं विसरण दाब न्यूनता में संबंध लिखिए ।(b) मुक्त ऊर्जा को परिभाषित कीजिए ।
(c) पौधों में सक्रिय जल अवशोषण को समझाइए ।
(d) पौधों में रंध्रीय गति के लिए पोटेशियम आयन (K+ आयन)विनिमय सिद्धांत का वर्णन कीजिए ।
(e) पौधों में रसारोहण की क्रियाविधि का वर्णन कीजिए ।
2.(a) अतिपरासरी विलयन क्या है ?
(b) मूल दाब को परिभाषित कीजिए ।
(c) वाष्पोत्सर्जन एवं बिन्दु स्राव में अंतर लिखिए ।
(d) पौधों में नाइट्रोजन की उपादेयता को लिखिए ।
(e) लवणों के अवशोषण के लिए वैद्युत रासायनिक प्रवणता परिकल्पना को समझाइए ।
Unit-II
3.(a) प्रकाश संश्लेषी वर्णकों के नाम लिखिए ।(b) C4 पादप क्या है ?
(c) chl. a व chl. b के अवशोषण स्पेक्ट्रम का चित्र बनाइए ।
(d) क्वांटम प्राप्ति एवं रेड ड्रॉप प्रभाव को समझाइए ।
(e) फॉस्फोरिलीकरण क्या है ?अचक्रिक प्रकाशिक फॉस्फोरिलीकरण का विस्तार से वर्णन कीजिए ।
4. (a) क्लोरोफिल a व b का मूलानुपाती सूत्र लिखिए ।
(b) केल्विन चक्र में कौन सा यौगिक सबसे पहले कार्बन डाइऑक्साइड ग्रहण करता है ?
(c) हरितलवक का नामांकित चित्र बनाइए ।
(d) C4 पादपों में प्रकाशिक श्व्सन अनुपस्थिति क्यों होता है ?
(e) CAM पादप क्या है ? CAM पादपों में कार्बन डाइऑक्साइड स्थिरिकरण की क्रिया विधि को समझाइए ।
Unit-III
5. (a) श्व्सनीय आधार क्या है ?(b) कोशिका में ग्लाइकोलाइसिस कहाँ होता है ?
(c) श्वसन गुणांक पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए ।
(d) इलेक्ट्रॉन संहवन तंत्र के संकूलो का संक्षिप्त विवरण दीजिए ।
(e) B ऑक्सिकरण पथ का चित्र बनाइए । पॉलमिटिक अम्ल (C16H32O2) के एक अणु के पूर्ण ऑक्सिकरण होने पर कितने अणु ATP के प्राप्त होंगे ? गणना कीजिए ।
6. (a) माइटोकॉन्ड्रिया में F1 कहां पाए जाते हैं ?
(b) इलेक्ट्रॉन अभिगमन तंत्र (ETS) में अंतिम इलेक्ट्रॉन ग्राही कौन है ?
(c) फॉस्फोलिपिड पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए ।
(d) वसा केे जैविक महत्व का संक्षिप्त विवरण दीजिए ।
(e) वायुवीय एवं अवायुवीय श्वसन में सामान्य श्वसन पथ अभिक्रिया का वर्णन कीजिए ।
Unit-IV
7.(a) कौन सा पादप हार्मोन शीर्षस्थ कलिका प्रभाविता से संबंधित है ?(b) पौधे का कौन सा भाग या अंग प्रदीप्तकाली उद्दीपन का अवगमन करता है ?
(c) ऑक्सिन के संश्लेषण का संक्षिप्त विवरण दीजिए ।
(d) बसंतीकरण का महत्व लिखिए ।
(e) जैव आमापन जांच से आप क्या समझते है ? ऑक्सिन एवं साइटोकाइनिन के जैव आमापन जांच का वर्णन करते हुए अपने उत्तर को समझाइए ।
8.(a) कौन सा पादप हार्मोन आनुवंशिक वामनता को दूर करने में उपयोगी है ?
(b) लघु प्रदीप्तकाली पादप का एक उदाहरण दीजिए ।
(c) जिबरेलिन की खोज का वर्णन कीजिए ।
(d) फाइटोक्रोम पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए ।
(e) बीजों की प्रसुप्त अवस्था पर एक लेख लिखिए ।
Unit-V
9.(a) आइसोएंजाइम का एक उदाहरण दीजिए ।(b) वर्णमापी का क्या उपयोग है ?
(c) एंजाइम के मुख्य वर्गों का संक्षिप्त विवरण दीजिए ।
(d) pH मापी के कांच व संदर्भ इलेक्ट्रोड के नामांकित चित्र बनाइए।
(e) एंजाइमों के सामान्य लक्षणों का विस्तृत वर्णन दीजिए ।
10.(a) ताला कुंजी परिकल्पना किसने दी थी ?
(b) PC एवं TLC को विस्तारित कीजिए ।
(c) वर्णमापी में प्रकाश के पथ का नामांकित चित्र बनाइए ।
(d) एंजाइम नामकरण की अंकीय प्रणाली को समझाइए ।
(e) सेंट्रीफ्यूज का विस्तृत वर्णन कीजिए ।
-------★-----★-----★-------
No comments:
Post a Comment