Important questions
B.Sc. Part - III
BOTANY
Paper - III ( Molecular Biology and Biotechnology )
Unit - I
1.(a)अणुजीव विज्ञान की परिभाषा दीजिए । 1
(b)टेमिनिज्म क्या है ? 1
(c)प्रतिलोमी अनुलेखन का संक्षेप में वर्णन कीजिए । 2
(d) अजैविक नाइट्रोजन स्थिरीकरण की विधि का संक्षेप में वर्णन कीजिए । 2
(e) प्रोकैरियोटिक में अनुलेखन को विस्तार से समझाइए । 4
अथवा
2.(a) अणु जीव विज्ञान शब्द किसने प्रतिपादित किया ? 1
(b) कोडॉन क्या है ? 1
(c) जीन के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य लिखिए । 2
(d) द्विदिशीय डीएनए प्रतिकृति का वर्णन कीजिए । 2
(e) आनुवंशिक कोड पर विस्तृत विवरण लिखिए । 4
Unit - II
3.(a) अनुवांशिक अभियांत्रिकी को परिभाषित कीजिए । 1
(b) प्लाज्मिड क्या है ? 1
(c)जीनोमिक लाइब्रेरी को परिभाषित कीजिए। यह कैसे बनती है ? 2
(d) F-कारक तथा Hfr स्थानांतरण पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए । 2
(e) पुनर्योगज DNA तकनीक क्या है ? इस तकनीक में अपनाई जाने वाली प्रमुख विधियों को बताइए । 4
अथवा
4.(a) ट्रांस्पोजोन्स (transposons) या जंपिंग जींस क्या है ? 1
(b) किन्ही दो रेस्ट्रिक्शन एंजाइमों के नाम लिखिए । 1
(c) आप इच्छित जीन को वाहक में कैसे निवेशित कर सकते हैं ? 2
(d) अच्छे क्लोनिंग वाहक के लिए आवश्यक गुण बताइए। 2
(e) अनुवांशिक अभियांत्रिकी में प्लाज्मिड व उसके उपयोग का वर्णन कीजिए । 4
Unit - III
5.(a) BT-विष उत्पन्न करने वाले जीवाणु का नाम लिखिए । 1
(b)उस जीवाणु का नाम लिखिए जो पादपों में नर बंध्यता उत्पन्न करने के काम आता है । 1
(c) वेक्टर तथा जीन स्थानांतरण पर टिपणी लिखिए । 2
(d) मार्कर जीन क्या है ? समझाइए। 2
(e) Ti प्लाज्मिड की संरचना को चित्र की सहायता से समझाइए तथा इसके द्वारा जीन स्थानांतरण के बारे में लिखिए। 4
अथवा
6.(a) लाइपोसोम क्या है ? 1
(b) ट्रांसजेनिक जीव क्या है ? 1
(c) एक बीज पत्री तथा द्विबीज पत्री ट्रांसजेनिक पौधों के दो-दो सामान्य व वानस्पतिक नाम बताइए । 2
(d) कणिका बंदूक विधि द्वारा जीन स्थानांतरण को समझाइए । 2
(e) जीन स्थानांतरण में एग्रोबैक्टिरियम ट्यूमिफेसिअन्स की भूमिका का वर्णन कीजिए ।
Unit - IV
7.(a) प्रोटो प्लास्टर संवर्धन क्या है ? 1
(b) उत्तक संवर्धन के दौरान काम आने वाले किन्ही चार उपकरणों के नाम बताइए । 1
(c) क्रायोबॉयलोजी पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए । 2
(d) पेपर क्रोमैटोग्राफी पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए । 2
(e) कृषि में पादप ऊतक संवर्द्धन में भूमिका को विस्तार से समझाइए। 4
अथवा
8.(a) धान संवर्द्धन क्या है ? 1
(b) जीवद्रव्यक संलयन द्वारा विकसित कायिक संकर पादप के नाम बताइए ।
(c) आटोक्लेव की क्रियाविधि समझाइए । 2
(d) साइब्रिड के निर्माण एवं उपयोगिता को बताइए । 2
(e) जीवद्रव्यक पृथक्करण ,स्वच्छन (purification), संवर्धन तथा संलयन के विभिन्न पहलुओं को विस्तार से समझाइए । 4
Unit - V
9.(a) प्रतिजैविक को परिभाषित कीजिए । 1
(b) बायोरिएक्टर एवं फर्मेंटर में एक अंतर लिखिये । 1
(c) एल्केलॉइड्स के मुख्य गुणों का वर्णन कीजिए । 2
(d) जैव रसायन उत्पादन में एलिसिटरों का उपयोग लिखिए। 2
(e) पादप जड़ एवं तने से प्राप्त एल्केलाइड की एक सूची तैयार कीजिए तथा इस सूची में से किन्ही पांच एल्केलाइड का शरीर क्रिया विज्ञानी प्रभाव बताइए । 4
अथवा
10.(a) उस पादप का नाम बताइए जिसे पागल की दवा कहते हैं । 1
(b) सूक्ष्मजीवों से प्राप्त होने वाले किन्हीं दो स्टेरॉयड्स के नाम बताइए । 1
(c) किन्ही चार एल्केलाइड तथा उनके स्रोतों के नाम बताइए । 2
(d) एक विलोड़ी टैंक फरमेंटर का नामांकित चित्र बनाइए । 2
(e) किण्वक क्या है ? किण्वक के व्यवसायिक महत्व पर निबंध लिखिए । 4
-------★------★------★--------
No comments:
Post a Comment