B.Sc. (Part-III) EXAMINATION, 2013
BOTANY
First Paper
(Ecology and Photogeography)
Time Allowed : Three hours Maximum marks : 50
प्रश्न-पत्र 5 इकाइयों में विभक्त है । प्रत्येक इकाई में दो प्रश्न हैं । प्रत्येक इकाई से एक प्रशन का अनिवार्यतः चयन करते हुए, कुल पांच प्रश्नों के उत्तर दीजिए । सभी प्रश्नों के अंक समान है । प्रत्येक प्रश्न के भाग (a) तथा (b) एक-एक अंक के हैं तथा इन भागों के उत्तरों की सीमा 20 शब्द तक है ।भाग (c) व (d) दो-दो अंकों के हैं तथा उनका उत्तर अधिकतम 75 शब्दों में देने हैं । भाग (e) चार अंको का है तथा इसका उत्तर 300 शब्दों में देना है। निर्धारित की सीमा से अधिक शब्दों में उत्तर लिखने पर परीक्षक 5% अंक काट सकेगा, नामांकित
चित्रों के प्रश्नों हेतु शब्द सीमा लागू नहीं होगी ।
Unit-I
1.(a) समष्टि क्या है ?
(b) जलवायु की परिभाषा लिखो ।
(c) वनस्पति को तापमान की स्थितियों के आधार पर वर्गीकृत पर करो ।
(d) मृदा के निर्माण में अपक्षयण प्रक्रम का वर्णन करो ।
(e) पारिस्थितिकी की मूल संकल्पनाओं का वर्णन करो ।
2.(a) स्वपारिस्थितिकी क्या है ?
(b) सहोपकारिता की परिभाषा लिखो ।
(c) ढलान की अति प्रवणता वनस्पति को कैसे प्रभावित करती है ?
(d) जैव आवर्धन पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखो ।
(e) पारितंत्र में ऊर्जा प्रवाह के Y-आकार मॉडल का वर्णन करो ।
Unit-II
3.(a) नेट उत्पादकता क्या है ?
(b) प्रमुख मूल्य सूची क्या है ?
(c) समुदाय के अभिलक्षण लिखो ।
(d) द्वितीयक उत्पादकता पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखो ।
(e) जल क्रमक का चित्र बनाकर वर्णन करो ।
4. (a) अन्यत्र जनिक अनुक्रमण क्या है ?
(b) संपूर्ण स्वांगीकरण से आप क्या समझते हैं ?
(c) राउनकियर द्वारा दिए गए जीवन रूपों में वर्गीकरण को लिखिए ।
(d) अनुक्रमण के कारण लिखो ।
(e) पारिस्थितिकी में परम सिद्धांत का वर्णन करो।
Unit-III
5. (a) PAN का पूरा नाम लिखो ।
(b) सामाजिक वानिकी क्या है ?
(c) लाल आंकड़ों की किताब पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखो ।
(d) 3 Rs. से आप क्या समझते हैं ?
(e) जल प्रदूषण के निरोध व नियंत्रण का वर्णन करो ।
6. (a) निलंबित विविक्त पदार्थ क्या है ?
(b) विदेशज जाति क्या है ?
(c) सुपोषण का वर्णन करो ।
(d) जैव मंडल आरक्षित पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखो ।
(e) संक्षिप्त टिप्पणी लिखो:-
(i) हरित गृह प्रभाव (ii) चिपको आंदोलन ।
Unit-IV
7.(a) दो मूलीय निमग्न जलोद्भिद का नाम लिखो ।
(b) मैग्रूव क्या है ?
(c) हाइड्रिला स्तंभ की अनुप्रस्थ काट का नामांकित चित्र बनाओ ।
(d) लवणोद्भिद के प्रकारों का वर्णन करो ।
(e) राजस्थान की वनस्पति का वर्णन करो ।
8.(a) मांसलोद्भिद क्या है ?
(b) दो लवणोद्भिद पादपों के नाम लिखो ।
(c) मरूद्भिदीय पर्ण की अनुप्रस्थ काट का नामांकित चित्र बनाओ ।
(d) मरुस्थलीय जलवायु में रहने के लिए आवश्यक प्रमुख अनुकूलन लिखो ।
(e) उपयुक्त उदाहरणों द्वारा जलोद्भिद पादपों के आकारिकी अनुकूलनों का वर्णन करो ।
Unit-V
9.(a) जैव विविधता क्या है ?
(b) टुंड्रा क्या है ?
(c) पादपों के वितरण में अवरोधों पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखो ।
(d) क्षेत्र विरोधी वितरण का वर्णन करो ।
(e) भारत की वन वनस्पति का वर्णन करो ।
10.(a) पादप भूगोल की परिभाषा लिखो ।
(b) राजस्थान के राज्य पुष्प का नाम लिखो ।
(c) पादपों की परिध्रुवीय तथा मध्य अक्षांशीय वितरण प्रकारों का वर्णन करो ।
(d) राजस्थान की जैव विविधता के संकट क्या है ?
(e) घास स्थल क्या है ? भारत के घास स्थल प्रकारों का वर्णन करो ।
-------★-----★-----★-------
No comments:
Post a Comment