B.Sc. (Part-I) EXAMINATION, 2012
ZOOLOGY
Third Paper
(Cell Biology, Bio-Chemistry and Microbiology)
Time Allowed : Three hours Maximum marks : 50
प्रश्न-पत्र 5 इकाइयों में विभक्त है । प्रत्येक इकाई में दो प्रश्न हैं । प्रत्येक इकाई से एक प्रशन का अनिवार्यतः चयन करते हुए, कुल पांच प्रश्नों के उत्तर दीजिए । सभी प्रश्नों के अंक समान है । प्रत्येक प्रश्न के भाग (a) तथा (b) एक-एक अंक के हैं तथा इन भागों के उत्तरों की सीमा 20 शब्द तक है ।भाग (c) व (d) दो-दो अंकों के हैं तथा उनका उत्तर अधिकतम 75 शब्दों में देने हैं । भाग (e) चार अंको का है तथा इसका उत्तर 300 शब्दों में देना है। निर्धारित की सीमा से अधिक शब्दों में उत्तर लिखने पर परीक्षक 5% अंक काट सकेगा, नामांकित चित्रों के प्रश्नों हेतु शब्द सीमा लागू नहीं होगी ।
Unit-I
1.(a) उदाहरण दीजिए जो "कोशिका सिद्धांत" का अपवाद है ।
(b) कोशिका की खोज किसने की ?
(c) जीवाणु का नामांकित चित्र बनाइए ।
(d) जंतु कोशिका का नामांकित चित्र बनाइए ।
(e) विस्तार से प्रोकेरियोटिक व यूकैरियोटिक कोशिकाओं में अंतर स्पष्ट कीजिए ।
2. .(a) माइटोकॉन्ड्रिया की खोज किसने की ?
(b) अंत:प्रद्रव्यी जालिका की खोज किसने की ?
(c) सेंट्रोसोम पर टिप्पणी लिखिए ।
(d) केंद्रिका के मुख्य कार्यों पर प्रकाश डालिए ।
(e) विषाणु की अल्ट्रासंरचना पर विस्तृत लेख लिखें ।
Unit-II
3. (a) "जैक ऑफ ऑल ट्रेड्स बट मास्टर ऑफ नन" किस अंगक को कहा जाता है ?
(b) "आत्मघाती थैली" किस अंगक को कहा जाता है ?
(c) सीलिया पर टिप्पणी लिखिए ।
(d) माइटोकॉन्ड्रिया के मुख्य कार्य लिखिए ।
(e) प्लाज्मा झिल्ली की संरचना एवं कार्यों का वर्णन कीजिए ।
4. (a) लाइसोसोम की खोज किसने की ?
(b) गोल्जिकॉय की खोज किसने की ?
(c) अंत:द्रव्यी जालिका के प्रमुख के कार्य लिखिए ।
(d) केंद्रक पर टिप्पणी लिखें ।
(e) गॉल्जीकॉय की संरचना एवं कार्यों का वर्णन कीजिए ।
Unit-III
5. (a) "जीवद्रव्य जीवन का आधारभूत पदार्थ है" इस कथन की पुष्टि करें ।
(b) जीवद्रव्य तथा कोशिकाद्रव्य में अंतर लिखिए ।
(c) "जीवद्रव्य एक कॉलाइडल घोल है" सिद्ध कीजिए ।
(d) जल की जैविक की महत्वता पर प्रकाश डालिए ।
(e) कार्बोहाइड्रेट्स क्या होते हैं ? इनके वर्गीकरण तथा कार्यों का वर्णन कीजिए ।
6. (a) होलो-एंजाइम क्या होता है ?
(b) प्रोस्थेटिक समूह किसे कहते हैं ?
(c) विटामिन-ए पर टिप्पणी लिखिए ।
(d) हॉर्मोन्स व एंजाइम में अंतर लिखिए ।
(e) लिपिड क्या होते है ? इनके प्रकार एवं जैविक महत्त्व का वर्णन कीजिए ।
Unit-IV
7. (a) ग्लाइकोजिनोलाइसिस को परिभाषित कीजिए ।
(b) ऑक्सीडेटिव फॉस्फोराइलेशन किसे कहते हैं ?
(c) बीटा ऑक्सीकरण पर टिप्पणी लिखें ।
(d) ट्रांस एमिनेशन पर टिपणी लिखिए ।
(e) जेनेटिक कोड पर विस्तृत लेख लिखिए ।
8. (a) उपापचय क्रियाएँ क्या होती है ?
(b) ट्रांसक्रिप्शन किसे कहते हैं ?
(c) ग्लाइकोलाइसिस पर टिप्पणी लिखिए ।
(d) एसीटाइल को-एंजाइम पर टिप्पणी लिखिए ।
(e) लिपिड संश्लेषण पर लेख लिखिए ।
Unit-V
9. (a) बैक्टीरियोफेज क्या होता है ?
(b) HIV का पूरा नाम लिखिए ।
(c) ट्यूबरकुलोसिस (टीबी) पर टिप्पणी लिखिए ।
(d) डिप्थीरिया पर टिप्पणी लिखिए ।
(e) एड्स पर निबंध लिखिए ।
10. (a) ग्राम-अग्राही जीवणुओं से आपका क्या तात्पर्य है ?
(b) मेनिन्जाइटिस के उत्तरदायी एजेंट का नाम लिखिए ।
(c) एक्टिनोमाइसिटीज पर एक टिप्पणी लिखिए ।
(d) टिटनेस पर टिप्पणी लिखिए ।
(e) लेप्रोसी क्या होती है ? इस रोग के कारण, लक्षण, उपचार एवं बचाव के बारे में प्रकाश डालिए ।
-------★-----★-----★-------
No comments:
Post a Comment