B.Sc. (Part-I) EXAMINATION, 2012
BOTANY
First Paper
(Algae, Lichens and Bryophytes)
Time Allowed : Three hours
Maximum marks : 50
प्रश्न-पत्र 5 इकाइयों में विभक्त है । प्रत्येक इकाई में दो प्रश्न हैं । प्रत्येक इकाई से एक प्रशन का अनिवार्यतः चयन करते हुए, कुल पांच प्रश्नों के उत्तर दीजिए । सभी प्रश्नों के अंक समान है । प्रत्येक प्रश्न के भाग (a) तथा (b) एक-एक अंक के हैं तथा इन भागों के उत्तरों की सीमा 20 शब्द तक है ।भाग (c) व (d) दो-दो अंकों के हैं तथा उनका उत्तर अधिकतम 75 शब्दों में देने हैं । भाग (e) चार अंको का है तथा इसका उत्तर 300 शब्दों में देना है। निर्धारित की सीमा से अधिक शब्दों में उत्तर लिखने पर परीक्षक 5% अंक काट सकेगा, नामांकित चित्रों के प्रश्नों हेतु शब्द सीमा लागू नहीं होगी ।
Unit-I
1.(a) शैवाल को परिभाषित कीजिए ।(b) गेड्डूकोव प्रभाव क्या है ?
(c) शैवाल के वर्गीकरण के आधार लिखिए ।
(d) नॉस्टॉक एवं ओसिलेटोरिया की कोशिका का नामांकित चित्र बनाइए ।
(e) शैवाल में विभिन्न प्रकार के लैंगिक जनन का वर्णन कीजिए ।
2.(a) हेटेरोसिस्ट को परिभाषित कीजिए ।
(b) अयुग्माणु को परिभाषित कीजिए ।
(c) साइनोफाइसी को सायनोबैक्टीरिया क्यों कहा गया है ?
(d) समयुग्मन, असमयुग्मन एवं अण्डयुग्मन में अंतर कीजिए।
(e) नॉस्टॉक की वर्गीकृत स्थिति कारण सहित बताइए ।
Unit-II
3.(a) सीनोसाइटिक थैलस को परिभाषित कीजिए ।(b) स्टोन वर्ट का वानस्पतिक नाम लिखिए ।
(c) उड़ोगोनियम की पुंवामनीय जाति को उसके जीवन चक्र का अकारिकीय चित्र बनाकर समझाइए ।
(d) क्लेमाइडोमोनास की पाल्मेला अवस्था का वर्णन कीजिए ।
(e) कॉलियोकीट में लैंगिक जनन का वर्णन कीजिए ।
4.(a) पेन्टोनिमैटिक कशाभ क्या है ?
(b) फाइलोपोर किसे कहते हैं ?
(c) कारा के जननांगों के नाम लिखिए ।
(d) वॉउचेरिया की वर्गीकृत स्थिति लिखिए ।
(e) वॉलवॉक्स में अलैंगिक जनन का वर्णन कीजिए ।
Unit-III
5.(a) विषमावयवी लाइकेन किसे कहते हैं ?(b) जल ब्लूम किसे कहते हैं ?
(c) शैवालों के आर्थिक महत्व का वर्णन करें ।
(d) एक्टोकार्पस के चलबीजाणु की संरचना समझाइए ।
(e) पॉलिसाइफोनिया में लैङ्गिक जनन का वर्णन कीजिए ।
6.(a) पर्पटीमय लाइकेन का उदाहरण दीजिए।
(b) रोडोफायसियन शैवालों का क्या रंग होता है और क्यों ?
(c) एक्टोकार्पस के बीजाणुद्भिद पर उपस्थित बीजाणुधानी के नाम लिखिए ।
(d) लाइकेन की दो भागों के नाम लिखिए ।
(e) लाइकेन पर सचित्र लेख लिखिए ।
Unit-IV
7.(a) भारत में ब्रायोलॉजी के जनक का नाम लिखिए ।(b) ब्रायोफाइटा में इलेटर्स का मुख्य कार्य क्या है ?
(c) पादप जगत के उभयचर ब्रायोफाइटा को कहा गया है क्यों ?
(d) एंथोसिरोस के थैलस से की संरचना का वर्णन करो ।
(e) ब्रायोफाइटा की बीजाणुद्भिद के विकास पर सचित्र वर्णन करें ।
8.(a) गेमा का क्या कार्य है ?
(b) हॉर्न वर्ट का नाम बताइए ।
(c) एंथोसिरोस की वर्गीकृत इस्थिति लिखिए ।
(d) ब्रायोफाइटा के तीन वर्गों के नाम बताइए ।
(e) मार्केन्शिया की विभिन्न प्रकार की प्रजनन विधियों का वर्णन करें ।
Unit-V
9.(a) स्फेग्नम का प्रचलित नाम क्या है ?(b) प्रोटोनिमा क्या है ?
(c) फ्यूनेरिया की पुंधानी परिवर्धन पर टिप्पणी लिखिए ।
(d) स्फेग्नम में कोमा का क्या अर्थ है
(e) फ्यूनेरिया एवं स्फेग्नम बीजाणुद्भिद की तुलना करो
10.(a) फ्यूनेरिया की संपुटिका का शीर्षस्थ भाग क्या है ?
(b) स्फेग्नम की पर्ण में पाये जाने वाली दो कोशिकाओं के नाम बताओ।
(c) फ्यूनेरिया के संपुटिका के स्फुटन पर लिखो।
(d) ब्रायोफाइटा के उपयोग लिखिए ।
(e) भारत में ब्रायोफाइटा के अध्ययन का विवरण लिखिए ।
-------★-----★-----★-------
सर इसमे से प्रश्न आते है क्या
ReplyDelete