B.Sc. (Part-III) EXAMINATION, 2012
BOTANY
First Paper
(Ecology and Photogeography)
Time Allowed : Three hours Maximum marks : 50
प्रश्न-पत्र 5 इकाइयों में विभक्त है । प्रत्येक इकाई में दो प्रश्न हैं । प्रत्येक इकाई से एक प्रशन का अनिवार्यतः चयन करते हुए, कुल पांच प्रश्नों के उत्तर दीजिए । सभी प्रश्नों के अंक समान है । प्रत्येक प्रश्न के भाग (a) तथा (b) एक-एक अंक के हैं तथा इन भागों के उत्तरों की सीमा 20 शब्द तक है ।भाग (c) व (d) दो-दो अंकों के हैं तथा उनका उत्तर अधिकतम 75 शब्दों में देने हैं । भाग (e) चार अंको का है तथा इसका उत्तर 300 शब्दों में देना है। निर्धारित की सीमा से अधिक शब्दों में उत्तर लिखने पर परीक्षक 5% अंक काट सकेगा, नामांकित चित्रों के प्रश्नों हेतु शब्द सीमा लागू नहीं होगी ।
Unit-I
1.(a) पारिस्थितिकी को परिभाषित कीजिए।(b) स्वपारिस्थितिकी क्या है ?
(c) होलार्ड, क्रिसार्ड एवं इकार्ड में विभेद कीजिए।
(d) ऊर्जा के पारिस्थितिकीय पिरामिड का संक्षेप में वर्णन कीजिए।
(e) जैव भू रासायनिक चक्र क्या है ? आपके द्वारा अध्ययन किए गए किसी गैसीय चक्रण का चित्र बनाइए ।
2.(a) खाद्य श्रृंखला को परिभाषित कीजिए ।
(b) वृक्ष पारिस्थितिकी तंत्र में संख्या के पिरामिड का चित्र बनाइए ।
(c) मरुस्थलीय पारिस्थितिकी तंत्र के अजैविक घटक का संक्षेप में वर्णन कीजिए ।
(d) सूर्य तापी एवं छाया तापी में विभेद कीजिए ।
(e) जीवों की धनात्मक अन्योन्य क्रियाओं का वर्णन कीजिए ।
Unit-II
3.(a) प्राथमिक उत्पादकता को परिभाषित कीजिए ।(b) पादप अनुक्रमण क्या है ?
(c) शैल क्रमक के विभिन्न चरणों को लिखिए ।
(d) प्राथमिक उत्पादकता के मापन की बॉम्ब कैलोरीमीटर विधि लिखिए ।
(e) पादप समुदाय की संरचना एवं विकास को संक्षेप में लिखिए ।
4. (a) आस्थापन क्या है ?
(b) समुदाय को परिभाषित कीजिए ।
(c) प्राथमिक एवं द्वितीयक उत्पादकता में अंतर कीजिए ।
(d) राउनकियर द्वारा किए गए पादप जीवन रूपों का वर्णन कीजिए ।
(e) पारिस्थितिकीय अनुक्रमण की प्रक्रिया की विवेचना कीजिए ।
Unit-III
5. (a) प्रदूषण से क्या अभिप्राय है ?(b) द्वितीयक वायु प्रदूषण क्या है ?
(c) ओजोन परत के क्षरण के क्या कारण है ?
(d) राष्ट्रीय उद्यान एवं अभ्यारण्य में विभेद कीजिए ।
(e) नवीकरणीय संसाधनों पर लेख लिखिए ।
6. (a) मरुस्थलीकरण क्या है ?
(b) स्वस्थाने संरक्षण क्या है ?
(c) अम्ल वर्षा का वर्णन कीजिए ।
(d) संकटग्रस्त पाडपों की विभिन्न श्रेणियों को संक्षेप में लिखिए ।
(e) वायु प्रदूषण के कारणों एवं प्रभावों का वर्णन कीजिए ।
Unit-IV
7.(a) जलोद्भिद क्या है ?(b) अल्पकालिक पादप क्या है ?
(c) पर्णाभ स्तंभ एवं पर्णाभ वृन्त का वर्णन कीजिए ।
(d) आपके क्षेत्र के चार मरुद्भिद पौधों के वानस्पतिक नाम दीजिए ।
(e) मरुस्थल की जलवायु का संक्षेप में वर्णन कीजिए ।
8.(a) कार्यकीय शुष्कता क्या है ?
(b) अमांसल मरूद्भिद के उदाहरण दीजिए ।
(c) जलोद्भिदों की शारीरिकीय अनुकुलताएँ में लिखिए ।
(d) जरायुजता एवं श्वसन मूल का वर्णन कीजिए ।
(e) मरूद्भिद क्या है ? उचित उदाहरण देते हुए इनकी शुष्कता प्रतिरोधी क्षमता के आधार पर इन्हें वर्गीकृत कीजिए ।
Unit-V
9.(a) जैव विविधता को परिभाषित कीजिए ।(b) विशेष क्षेत्री पादप क्या है ?
(c) पादप सूचकों की उपयोगिता का वर्णन कीजिए ।
(d) विशेष क्षेत्रिता के सिद्धांतों को संक्षेप में लिखिए ।
(e)पादप वितरण पर एक लेख लिखिए ।
10.(a) पादप वितरण क्या है ?
(b) जैव विविधता के तप्त स्थल को परिभाषित कीजिए ।
(c) आयु व क्षेत्रफल परिकल्पना को संक्षेप में लिखिए ।
(d) भारत के उष्ण कंटीले वनों पर टिप्पणी लिखिए ।
(e) विभिन्न उस पादप सूचकों का वर्णन कीजिए ।
No comments:
Post a Comment