B.Sc. (Part-I) EXAMINATION, 2015
ZOOLOGY
First Paper
(Taxonomy, Diversity and Functional Anatomy of Lower Non-Chordata (from Protozoa to Nematoda)
Time Allowed : Three hours Maximum marks : 50प्रश्न-पत्र 5 इकाइयों में विभक्त है । प्रत्येक इकाई में दो प्रश्न हैं । प्रत्येक इकाई से एक प्रशन का अनिवार्यतः चयन करते हुए, कुल पांच प्रश्नों के उत्तर दीजिए । सभी प्रश्नों के अंक समान है । प्रत्येक प्रश्न के भाग (a) तथा (b) एक-एक अंक के हैं तथा इन भागों के उत्तरों की सीमा 20 शब्द तक है ।भाग (c) व (d) दो-दो अंकों के हैं तथा उनका उत्तर अधिकतम 75 शब्दों में देने हैं । भाग (e) चार अंको का है तथा इसका उत्तर 300 शब्दों में देना है। निर्धारित की सीमा से अधिक शब्दों में उत्तर लिखने पर परीक्षक 5% अंक काट सकेगा, नामांकित चित्रों के प्रश्नों हेतु शब्द सीमा लागू नहीं होगी ।
Unit-I
1.(a) देहगुहा को परिभाषित कीजिए ।(b) सममिति को परिभाषित कीजिए ।
(c) प्रोटोस्टोमिया एवं ड्यूटेरोस्टोमिया में अंतर लिखिए ।
(d) विभिन्न संरचनात्मक संगठन के स्तरों को बताइये ।
(e) उदहारण सहित संघ प्रोटोज़ोआ का वर्गों तक वर्गीकरण कीजिए ।
2. .(a) एक जंतु जाति को परिभाषित कीजिए ।
(b) संघ सीलेन्ट्रेटा में विभिन्न वर्गों के नाम लिखिए ।
(c) संघ निमेटोडा के प्रमुख लक्षण लिखिए ।
(d) प्लेनेरिया को वर्गीकृत कीजिए ।
(e) लक्षणों एवं उदाहरणों सहित संघ पोरीफेरा का वर्गीकरण कीजिए ।
Unit-II
3. (a) युग्लीना का वर्गीकरण दीजिए ।(b) जिआर्डिया का सामान्य नाम लिखिए ।
(c) पैरामिसियम का नामांकित चित्र बनाइये ।
(d) पैरामिसियम में संयुग्मन का महत्व बताइये ।
(e) युग्लीना की संरचना का सविस्तार वर्णन कीजिए ।
4. (a) ट्राइकोमोनास का वर्गीकरण कीजिए ।
(b) एंटअमीबा का आवास एवं स्वभाव लिखिए ।
(c) ट्रिपेनोसोमा के मध्यस्थ पोषक की भूमिका को वर्णित कीजिए ।
(d) ट्रिपेनोसोमा की रोगजनकता पर टिप्पणी लिखिए ।
(e) लैशमानिया के जीवन चक्र का वर्णन कीजिए ।
Unit-III
5. (a) साइकॉन में पाए जाने वाले विभिन्न प्रकार की कोशिकाओं के नाम लिखिए ।(b) ह्यूकोसोलेनिया को वर्गीकृत कीजिए ।
(c) एस्कॉन नाल तंत्र ने जल धारा प्रवाह को चित्र द्वारा व्यक्त कीजिए ।
(d) स्पंज में कंटिकाओं का निर्माण बताइये ।
(e) साइकॉन के जीवन चक्र का वर्णन कीजिए ।
6. (a) एटोल से आप क्या समझते है ?
(b) बहुरूपता किसे कहते है ?
(c) स्काइफ़िस्टोमा में प्रशृंखलन को समझाइये।
(d) ऑरेलिया में जल परिसंचरण पर टिप्पणी लिखिए ।
(e) प्रवाल भित्ति पर टिप्पणी लिखिए ।
Unit-IV
7. (a) किन्ही दो प्रति-हैल्मिन्थीक औषधियों के नाम लिखिए ।(b) द्विपरपोषित परजीवी को परिभाषित कीजिए ।
(c) फेसियोला का एक नामांकित चित्र बनाइये ।
(d) फेसियोला के मीरासीडियम लार्वा का वर्णन कीजिए ।
(e) फेसियोला के परजीवी अनुकूलन सविस्तार वर्णन कीजिए ।
8. (a) प्रमोचन क्या है ?
(b) अंडपूर्ण देहखंड से क्या अभिप्राय है ?
(c) टीनिया के परिपक़्व देहखंड का नामांकित चित्र बनाइये।
(d) सिस्टीसर्कस या ब्लेडर वर्म के बनने की प्रक्रिया को वर्णित कीजिए ।
(e) टीनिया में जनन तंत्र की व्याख्या कीजिए ।
Unit-V
9. (a) ड्रेकनकुलस के मध्यस्थ परपोषी का नाम लिखिए ।(b) एन्सायक्लोस्टोमेटा को वर्गीकृत कीजिए ।
(c) एन्टेरोबियस की रोगजनकता का वर्णन कीजिए ।
(d) ड्रेकनकुलस के बचाव पर टिप्पणी लिखिए ।
(e) ड्रेकनकुलस की संरचना व जीवन चक्र का वर्णन कीजिए ।
10. (a) कौनसा कृमि फ़ीलपाँव के लिए ज़िम्मेदार होता है ?
(b) हिटेरोडोरा की भारत में पाई जाने वाली दो जातियों के नाम लिखिए ।
(c) हिटेरोडोरा के नियंत्रण के उपाय लिखिए ।
(d) वुचेरेरिया ब्रेंकोंफ्टाइ की रोगजनकता के बारे में लिखिए ।
(e) एन्सायक्लोस्टोमेटा के जीवन चक्र का वर्णन किजिए ।
-------★-----★-----★-------
Nice post
ReplyDeleteसंघ पोरीफेरा के प्रमुख लक्षण और वर्गीकरण
संघ प्रोटोजोआ के लक्षण और वर्गीकरण