B.Sc. (Part-III) EXAMINATION, 2010
Zoology
Second Paper
(Genetics and Bio-technology)
Time Allowed : Three hours
Maximum marks : 50
प्रश्न-पत्र 5 इकाइयों में विभक्त है । प्रत्येक इकाई में दो प्रश्न हैं । प्रत्येक इकाई से एक प्रशन का अनिवार्यतः चयन करते हुए, कुल पांच प्रश्नों के उत्तर दीजिए । सभी प्रश्नों के अंक समान है । प्रत्येक प्रश्न के भाग (a) तथा (b) एक-एक अंक के हैं तथा इन भागों के उत्तरों की सीमा 20 शब्द तक है ।भाग (c) व (d) दो-दो अंकों के हैं तथा उनका उत्तर अधिकतम 75 शब्दों में देने हैं । भाग (e)  चार अंको का है तथा इसका उत्तर 300 शब्दों में देना है । निर्धारित की सीमा से अधिक शब्दों में उत्तर लिखने पर परीक्षक 5% अंक काट सकेगा, नामांकित चित्रों के प्रश्नों हेतु शब्द सीमा लागू नहीं होगी ।
Unit-I
1.(a) एक संकर वंशानुगति परिभाषित कीजिए ।(b) समयुग्मजी क्या है ?
(c) पूर्ण जीन प्रभाविता क्या है ?
(d) जीनोटाइप को परिभाषित कीजिए ।
(e) मेंडल के वंशागति के नियमों का वर्णन कीजिए ।
2.(a) द्विसंकर वंशानुगति क्या है ?
(b) असमयुग्मजी को परिभाषित कीजिए ।
(c) फीनोटाइप क्या है ?
(d) अपूर्ण प्रभाविता को परिभाषित कीजिए ।
(e) असुगुणिता एवं सुगुणिता का वर्णन कीजिए ।
Unit-II
3.(a) टर्नर सिंड्रोम क्या है ?(b) सहलग्नता का महत्व बताइए ।
(c) गुणसूत्र मानचित्र पर टिप्पणी लिखिए ।
(d) जीन विनिमय का महत्व लिखिए ।
(e) गुणसूत्रीय उत्परिवर्तन का वर्णन करें
4. (a) गुणसूत्रीय स्थानांतरण पर टिप्पणी लिखिए ।
(b) द्विगुणन पर टिप्पणी लिखिए ।
(c) जीन प्रबलता के बारे में लिखिए ।
(d) बहुगुणिता पर टिप्पणी लिखिए ।
(e) सहलग्नता की प्रक्रिया का वर्णन करें ।
Unit-III
5. (a) लिंग सहलग्न वंशागति पर लिखिए ।(b) लीथल जीन क्या है ?
(c) सार्वत्रिक के रक्तदाता पर टिप्पणी लिखिए ।
(d) संपूरक जीन क्या है ?
(e) शिशु के रक्ताणु दोषक रोग के बारे में लिखिए ।
6. (a) एल्बिनो ।
(b) पूरक जीन ।
(c) मानव रक्त समूहों के जीनोटाइप लिखिए ।
(d) आर एच फैक्टर क्या है ?
(e) मानव रक्त समूहों पर संक्षिप्त लेख लिखिए ।
Unit-IV
7.(a) राइबोसोम ।(b) DNA के प्रकार ।
(c) जेनेटिक कोड ।
(d) ट्रांसक्रिप्शन ।
(e) डीएनए एवं आर एन ए में विभेद कीजिए ।
8.(a) कोडोन ।
(b) प्रोकैरियोटिक कोशिका ।
(c) डीएनए रेप्लिकेशन के बारे में लिखिए ।
(d) राइबोसोमल आर एन ए के विषय में लिखिए ।
(e) प्रोटीन संश्लेषण पर टिप्पणी लिखिए ।
Unit-V
9.(a) जैव तकनीक का महत्व बताइए ।(b) जीवाणुओं द्वारा भोजन संदूषण के बारे में लिखिए ।
(c) जैव तकनीक एवं दवाओं के बारे में लिखिए ।
(d) डेयरी उत्पादों में सूक्ष्म जीवो का महत्व ।
(e) पेट्रोलियम प्राप्ति में जैव तकनीक के बारे में लिखिए ।
10.(a) भोजन परिरक्षण ।
(b) जैव तकनीक एवं धातु उद्योग ।
(c) जैव तकनीक द्वारा अपशिष्ट जल उपचार ।
(d) जैव तकनीक द्वारा नाशक जीव नियंत्रण ।
(e) जैव तकनीक द्वारा पोष जैविक यौगिकों का निम्नीकरण ।
-------★-----★-----★-------
 
 
 
 
 
No comments:
Post a Comment