B.Sc. (Part-II) EXAMINATION, 2013
Botany
First Paper
Botany
First Paper
(Taxonomy and Embryology of Angiosperms)
Time Allowed : Three hours Maximum marks : 50
प्रश्न-पत्र 5 इकाइयों में विभक्त है । प्रत्येक इकाई में दो प्रश्न हैं । प्रत्येक इकाई से एक प्रशन का अनिवार्यतः चयन करते हुए, कुल पांच प्रश्नों के उत्तर दीजिए । सभी प्रश्नों के अंक समान है । प्रत्येक प्रश्न के भाग (a) तथा (b) एक-एक अंक के हैं तथा इन भागों के उत्तरों की सीमा 20 शब्द तक है ।भाग (c) व (d) दो-दो अंकों के हैं तथा उनका उत्तर अधिकतम 75 शब्दों में देने हैं । भाग (e) चार अंको का है तथा इसका उत्तर 300 शब्दों में देना है । निर्धारित की सीमा से अधिक शब्दों में उत्तर लिखने पर परीक्षक 5% अंक काट सकेगा, नामांकित चित्रों के प्रश्नों हेतु शब्द सीमा लागू नहीं होगी ।
Unit-I
1.(a) पादप वर्गिकी की परिभाषा लिखिए ।(b) पादप प्रेस का मान माप क्या है ?
(c) वनस्पति नामकरण के नियम लिखिए ।
(d) नाम प्ररूप एवं चयन प्ररूप को स्पष्ट कीजिए ।
(e) पुष्पी पादपों में विकासीय प्रवत्तियों को संक्षेप में समझाइये ।
2.(a) मूर्तिय ग्रंथों को परिभाषित कीजिए ।
(b) मूलस्थान प्ररूप क्या है ?
(c) जाति वृत्तीय वर्गीकरण के मुख्य आधार बिंदु क्या है ?
(d) पादपालय एवं वानस्पतिक उद्यान में अंतर बताइये ।
(e) बेंथम एवं हुकर द्वारा प्रतिपादित पादप वर्गीकरण के मुख्य लक्षणों का वर्गीकरण कीजिए । इसके गुण व दोषों की विवेचना कीजिए ।
Unit-II
3.(a) वर्तिकापाद क्या है ?(b) निचक्र एवं सहपत्रिका चक्र में विभेदन कीजिए ।
(c) एपीएसी कुल का आर्थिक महत्व लिखिए।
(d) लेग्यूमिनोसी कुल के तीन उपकुलों में जायांग की तुलना कीजिए।
(e) कुकुरबिटेसी कुल के मुख्य लक्षणों को बतलाते हुए इसके पुष्पीय सूत्र एवं चित्र बनाइये ।
4. (a) मातृ अक्ष क्या है ?
(b) संपुमंगी को उदाहरण सहित परिभाषित कीजिए ।
(c) सीजेलपिनोइडी एवं माइमोसोइडी कुलों में अंतर बताइये ।
(d) मुंडक पुष्पक्रम का सचित्र वर्णन कीजिए ।
(e) निम्न वंशों के पुष्पीय चित्र एवं पुष्पीय सूत्र बताइये:-
(i) कोरिएंड्रम (ii) सिट्रस
(iii) कुकुमिस (iv) केसिया
Unit-III
5. (a) जायांग नाभिक वर्तिका को परिभाषित कीजिए ।(b) शतावरी का वानस्पतिक नाम व कुल लिखिए ।
(c) कूट चक्रक पर एक टिप्पणी लिखिए ।
(d) लोडिक्यूल्स की आकारिकीय प्रकृति का वर्णन कीजिए ।
(e) उचित चित्रों की सहायता से यूफोरबीऐसी कुल की पुष्पीय विभिन्नताओं का वर्णन कीजिए ।
6. (a) पुंवर्तिकाग्रछत्र क्या है ?
(b) सहपत्र एवं सहपत्रिका में विभेदन कीजिए ।
(c) उपर्युक्त चित्रों की सहायता से पोएसी कुल के पुष्पक्रम का वर्णन कीजिए ।
(d) लेमियसी कुल का संक्षेप में आर्थिक महत्त्व लिखिए ।
(e) एस्कलेपीडिएसी एवं एपोसाइनेसी कुलों में अंतर बताइये ।
Unit-IV
7.(a) गुरुबीजणु जनन की परिभाषा लिखिए ।
(b) त्रिक संलयन क्या है ?
(c) सेतुक पर टिप्पणी लिखिए ।
(d) प्रप्रसूतक कोशिका का संक्षिप्त वर्णन कीजिए ।
(e) आवृतबीजीयों में द्विनिषेचन प्रक्रिया का वर्णन कीजिए ।
8.(a) पोषूतक क्या है ?
(b) वक्र बीजाण्ड का वर्णन कीजिए ।
(c) बीजांडकाय का संक्षिप्त वर्णन कीजिए ।
(d) परिपक्व परागकोष सफुटन के विभिन्न प्रकार लिखिए ।
(e) आवृतबीजीयों में मादा युग्मकोद्भिद के विकास की विभिन्न अवस्थाओं का वर्णन कीजिए ।
Unit-V
(b) असंगजनन को परिभाषित कीजिए ।
(c) परागकोष संवर्धन का संक्षिप्त वर्णन कीजिए ।
(d) बीज संरचना एवं इसके प्रकार लिखिए ।
(e) आवृतबीजीयों में मिलने वाले विभिन्न प्रकार के भ्रूणपोषों का करते हुए इनके महत्व पर प्रकाश डालिए ।
10.(a) अनिषेकजनन को परिभाषित कीजिए ।
(b) अपस्थानिक भ्रूणता का वर्णन कीजिए
(c) चर्बीताभ भ्रूणपोष से आप क्या समझते हैं ?
(d) भ्रूणपोष चूषकांग के मुख्य कार्य क्या है ?
(e) बहुभ्रूणता एवं इसके महत्व पर एक विवरण दीजिए ।
-------★-----★-----★-------
No comments:
Post a Comment