B.Sc. (Part-I) EXAMINATION, 2015
BOTANY
Second Paper
(Mycology, Microbiology and Plant Pathology)
Time Allowed : Three hours
Maximum marks : 50
प्रश्न-पत्र
 5 इकाइयों में विभक्त है । प्रत्येक इकाई में दो प्रश्न हैं । प्रत्येक 
इकाई से एक प्रशन का अनिवार्यतः चयन करते हुए, कुल पांच प्रश्नों के उत्तर 
दीजिए । सभी प्रश्नों के अंक समान है । प्रत्येक प्रश्न के भाग (a) तथा (b)
 एक-एक अंक के हैं तथा इन भागों के उत्तरों की सीमा 20 शब्द तक है ।भाग (c)
 व (d) दो-दो अंकों के हैं तथा उनका उत्तर अधिकतम 75 शब्दों में देने हैं ।
 भाग (e)  चार अंको का है तथा इसका उत्तर 300 शब्दों में देना है। 
निर्धारित की सीमा से अधिक शब्दों में उत्तर लिखने पर परीक्षक 5% अंक काट 
सकेगा, नामांकित  चित्रों के प्रश्नों हेतु शब्द सीमा लागू नहीं होगी ।
Unit-I
1.(a) स्केलेरोसीयम क्या है ?(b) कवक विज्ञान का जनक किसे कहा जाता है ?
(c) समजालिक एवं विषमजालिक कवक में अंतर बताइए ।
(d) युग्मकधानी मैथुन पर टिप्पणी लिखिए ।
(e) एलेक्ससोपोलस एवं मिक्स (1979) द्वारा प्रस्तावित कवक का वर्गीकरण की रूपरेखा वर्ग स्तर तक दीजिए ।
2.(a) होलोकार्पिक कवक को परिभाषित कीजिए ।
(b) म्यूकर की टोरुला अवस्था क्या है ?
(c) कॉनिडियम तथा स्पोरेंजियम में अंतर बताइए ।
(d) पेनिसिलियम की वर्गीकृत स्थिति बताइए ।
(e) एल्ब्यूगो के लैंगिक जनन का विस्तारपूर्वक सचित्र वर्णन कीजिए ।
Unit-II
3.(a) बसिडियम की खोज किसने की थी ?(b) यूरीडोस्पोर तथा टेल्यूटोस्पोर में अंतर बताइए ।
(c) एगैरिकस बेसिडियोकार्प की लंबवत काट का नामांकित चित्र बनाइए ।
(d) अस्टिलेगो में बेसीडियो बीजाणु निर्माण का वर्णन कीजिए ।
(e) भिन्नाश्रयी कवक किसे कहते हैं ? पक्सिनिया ग्रेमिनिस के जीवन चक्र की विस्तृत रूपरेखा तैयार कीजिए।
4.(a) म्यूरीफॉर्म (इष्टिकापुंजाभ्) अथवा डिक्टियो बीजाणु किसे कहते हैं ?
(b) अर्गट क्या है ?
(c) वर्ग ड्यूटेरोमायकोटीना के लक्षण लिखिए ।
(d) जैविक नियंत्रण में कवक का महत्व बताइए ।
(e) अगैरिकस की संरचना तथा जनन का संक्षिप्त विवरण दीजिए ।
Unit-III
5.(a) जीवाणु विज्ञान का जनक किसे कहा जाता है ?(b) एंटीबायोटिक को परिभाषित कीजिए ?
(c) ग्राम नेगेटिव व ग्राम पॉजिटिव जीवाणु में अंतर बताइए ।
(d) जीवाणुओं में पाई जाने वाली विभिन्न पिलाई के बारे में लिखिए ।
(e) जीवाणुओं में लैंगिक जनन की विधियों का वर्णन कीजिए ।
6.(a) रोग के रोगाणु सिद्धांत का प्रतिपादन किसके द्वारा किया गया ?
(b) एपीसोम किसे कहते हैं ?
(c) कोच की अभिधारणा क्या है ? इसकी उपयोगिता लिखिए ।
(d) ग्राम अभिरंजन तकनीक की व्याख्या कीजिए ।
(e) "जीवाणु हमारे सबसे बड़े मित्र एवं शत्रु है" इस कथन की व्याख्या कीजिए ।
Unit-IV
7.(a) माइकोप्लाज्मा के बाह्य आवरण का मुख्य घटक क्या है?(b) माइकोप्लाज्मा का शुद्ध संवर्धन सर्वप्रथम किसने प्राप्त किया
(c) माइकोप्लाज्मा पौधों में रोग कैसे उत्पन्न करता है ?
(d) पौधों में माइकोप्लाज्मा जनित रोगों के सामान्य लक्षण लिखिए ।
(e) माइकोप्लाज्मा क्या है ? इसकी संरचना का वर्णन कीजिए ।
8.(a) वायरॉइड्स की खोज किसके द्वारा की गई ?
(b) एड्स वायरस में उपस्थित एंजाइम का नाम बताइए ।
(c) पौधों में पादप वायरस का संचरण किस प्रकार होता है ?
(d) प्रियोन्स (prions) पर लघु टिप्पणी लिखिए ।
(e) जीवाणुभोजी की सरचना व गुणन का वर्णन कीजिए ।
Unit-V
9.(a) रोगजनक क्या है ?(b) कंड रोगजनक की वर्गीकृत स्थिति बताइए ।
(c) विशेष क्षेत्री तथा कदाचनिक पादप रोग में अंतर बताइए ।
(d) किट्ट रोग के मुख्य लक्षण लिखिए ।
(e) निम्न पर लघु टिप्पणी लिखिए :-
(i) बैंगन का लघुपर्णी रोग । (ii) भिंडी का पीत शिरा मोजेक ।
10.(a) संगरोध किसे कहते हैं ?
(b) सिट्रस कैंकर रोग का रोगजनक क्या है ?
(c) बाजरे के हरित बाली रोग के मुख्य लक्षण लिखिये ।
(d) पर-परजीविता क्या है ? पादप रोग नियंत्रण में इसकी भूमिका बताइए ।
(e) गेहूं के काला किट्ट रोग के रोग चक्र का वर्णन कीजिए ।
------★-----★-----★-------
 
 
 
 
 
No comments:
Post a Comment