B.Sc. (Part-I) EXAMINATION, 2013
ZOOLOGY
Second Paper
(Taxonomy, Diversity and Functional Anatomy of Higher Non-Chordata (From Annelida to Echinodermata)
Time Allowed : Three hours Maximum marks : 50
प्रश्न-पत्र 5 इकाइयों में विभक्त है । प्रत्येक इकाई में दो प्रश्न हैं । प्रत्येक इकाई से एक प्रशन का अनिवार्यतः चयन करते हुए, कुल पांच प्रश्नों के उत्तर दीजिए । सभी प्रश्नों के अंक समान है । प्रत्येक प्रश्न के भाग (a) तथा (b) एक-एक अंक के हैं तथा इन भागों के उत्तरों की सीमा 20 शब्द तक है ।भाग (c) व (d) दो-दो अंकों के हैं तथा उनका उत्तर अधिकतम 75 शब्दों में देने हैं । भाग (e) चार अंको का है तथा इसका उत्तर 300 शब्दों में देना है। निर्धारित की सीमा से अधिक शब्दों में उत्तर लिखने पर परीक्षक 5% अंक काट सकेगा, नामांकित चित्रों के प्रश्नों हेतु शब्द सीमा लागू नहीं होगी ।
Unit-I
1.(a) पर्याणिका क्या होती है ?
(b) भारत में मिलने वाली जोंक की प्रजातियों के नाम बताइए ।
(c) ऑलिगोकीटा एवं पॉलिकीटा में अंतर बताइए ।
(d) हिरुडिनेरिया की देह भित्ति की संरचना का वर्णन करो ।
(e) लीच के रुधिर परिवहन तंत्र का विस्तृत वर्णन करो ।
2. .(a) लीच का उत्सर्जी पदार्थ क्या होता है ?
(b) पूर्ण खंड से आप क्या समझते हैं ?
(c) लीच में अन्नपुट का वर्णन करो ।
(d) जोंक में गमन प्रक्रिया कैसे होती है ?
(e) लीच के पाचन तंत्र का वर्णन करो ।
Unit-II
3. (a) प्रॉन में यकृतानाशय का क्या कार्य है ?
(b) प्रॉन के शीर्षस्थ उपांगों के नाम लिखो ।
(c) नर एवं मादा एवं मादा ड्रोसोफिला में संरचनात्मक अंतर बताओ ।
(d) प्रॉन के तंत्रिका तंत्र का नामांकित चित्र बनाओ ।
(e) प्रॉन के परिसंचरण तंत्र का वर्णन करो ।
4. (a) प्रॉन में कीलाभ टांगो की क्या उपयोगिता है ?
(b) मेगालोपा लार्वा एवं जोइया लार्वा की संरचना का वर्णन करो ।
(c) प्रॉन की श्रृंगीय ग्रंथि (ग्रीन ग्रंथि) की संरचना का वर्णन करो ।
(d) प्रॉन के गील सूत्र का वर्णन करो ।
(e) प्रॉन के पाचन तंत्र का वर्णन करो ।
Unit-III
5. (a) उपवर्ग प्रोसोब्रेंकीया के लक्षण लिखो ।
(b) कोटर (साइनस) से क्या आशय है ?
(c) यूनियो के कवक की सूक्ष्मदर्शीय संरचना का चित्र बनाओ ।
(d) होमोरेब्डिक दशा क्या होती है ?
(e) यूनियो के परिसंचरण तंत्र का वर्णन करो ।
6. (a) केबर अंग क्या होता है ?
(b) यूनियो में स्टेटोसिस्ट (संतुलन पुटिका) का क्या अर्थ है ?
(c) हिंज का लिगामेंट क्या है ?
(d) यूनियो में निषेचन कैसे होता है ?
(e) यूनियो में शवसन तंत्र समझाइए ।
Unit-IV
7. (a) एपीटीनिया क्या है ?
(b) पाइला में मिलने वाली स्पर्मों का वर्णन करो ।
(c) प्रावार संगठक का चित्रण करता हुआ चित्र बनाओ ।
(d) पाइला की उन संरचनाओं का वर्णन करो जो एकदंती एवं द्विदंती विन्यासयुक्त होती है ।
(e) पाइला के पाचन तंत्र का वर्णन करो ।
8. (a) पाइला को वर्गीकृत करो ।
(b) हाइपोब्रेंकीयल ग्रंथि का कार्य ।
(c) पाइला में निषेचन क्रिया बताओ ।
(d) पाइला के तंत्रिका तंत्र का नामांकित चित्र बनाओ ।
(e) पाइला के परिसंचरण तंत्र का वर्णन करो ।
Unit-V
9. (a) पेस्ट को परिभाषित करें ।
(b) मूलबेरी रेशम क्या है ?
(c) गंधकारी क्या है ?
(d) सिस्टोफिलस पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखो ।
(e) दीमक के सामाजिक संगठन का वर्णन करो ।
10. (a) एपीकल्चर क्या होता है ?
(b) सफेद सुंडी द्वारा पहुंचाए जाने वाले नुकसान का वर्णन करो ।
(c) मधुमक्खी के नृत्य का विस्तार से वर्णन करें ।
(d) लीच में कोकून निर्माण का वर्णन करो ।
(e) टीड्डी के जीवन चक्र का वर्णन करो ।
-------★-----★-----★-------
स्वाभाविक रूप से आपके पाचन में सुधार करने के तरीके
ReplyDelete