Important questions
B.Sc. Part - I
BOTANY
First Paper
(Algae,Lichens and Bryophytes)
प्रश्न-पत्र 5 इकाइयों में विभक्त है । प्रत्येक इकाई में दो प्रश्न हैं । प्रत्येक इकाई से एक प्रशन का अनिवार्यतः चयन करते हुए, कुल पांच प्रश्नों के उत्तर दीजिए । सभी प्रश्नों के अंक समान है । प्रत्येक प्रश्न के भाग (a) तथा (b) एक-एक अंक के हैं तथा इन भागों के उत्तरों की सीमा 20 शब्द तक है ।भाग (c) व (d) दो-दो अंकों के हैं तथा उनका उत्तर अधिकतम 75 शब्दों में देने हैं । भाग (e) चार अंको का है तथा इसका उत्तर 300 शब्दों में देना है। निर्धारित की सीमा से अधिक शब्दों में उत्तर लिखने पर परीक्षक 5% अंक काट सकेगा, नामांकित चित्रों के प्रश्नों हेतु शब्द सीमा लागू नहीं होगी ।
Unit-I
1.(a) जल प्रस्फुटन क्या होता है ?
(b) गेडूकोव फिनोमेनोन क्या है ?
(c)ओसीलिटोरिया की गति का वर्णन कीजिए ।
(d)नॉस्टॉक में कोशिका संरचना का सचित्र वर्णन कीजिए ।
(e)शैवाल के सामान्य लक्षणो पर लेख लिखिए ।
अथवा
2.(a) भूरे शैवालों में संचित खाद्य पदार्थ का नाम लिखिए।
(b) दो भारतीय शैवालविज्ञों के नाम लिखिए ।
(c)चल बीजाणु एवं अचल बीजाणु में अंतर लिखिए ।
(d) शैवाल की अगुणितक एवं द्विगुणितक जीवन चक्र में अंतर लिखिए ।
(e) शैवालों में अलैंगिक एवम् लैंगिक जनन की विधियों का विस्तार से वर्णन कीजिए ।
Unit - II
3.(a) कारा का सामान्य नाम लिखिए ।
(b) कारा के जनन अंगो के नाम लिखिए ।
(c) प्लेकिया अवस्था पर टिप्पणी लिखिए।
(d) संचल बीजाणु क्या है ? चलबीजाणु से तुलना कीजिए ।
(e) वॉल्वोक्स में अलैंगिक जनन का वर्णन कीजिये।
4.(a) गोंग्रोसिरा प्रावस्था क्या है ?
(b) वंडेरप्लाज्म क्या है ?
(c) उड़ोगोनियम में अलैंगिक जनन पर टिप्पणी लिखिए ।
(d) वॉलवॉक्स में सिनोबियम पर टिप्पणी लिखिए ।
(e) वॉकेरिया में लैंगिक जनन का सचित्र वर्णन कीजिए।
Unit - III
5.(a)भूरेे शैवालों में पाए जाने वाले वर्णकों के नाम लिखिए ।
(b) पर्पटीय (crustose) शैक क्या होते हैं ?
(b)पोलिसाइफोनिया में नर युग्मकोद्भिद पादप पर टिप्पणी लिखिए ।
(c) एक्टोकार्पस में पीढ़ी एकांतरण बताइए ।
(d) एक्टोकार्पस में अलैंगिक जनन का सचित्र वर्णन कीजिए ।
अथवा
6.(a) लाइकेन की परिभाषा लिखिए।
(b) लाल शैवाल का रंग लाल क्यों होता है ।
(c) पोलीसाइफोनिया में पीढ़ी एकांतरण पर टिप्पणी लिखिए।
(d) लाइकेन के थैलस पर टिप्पणी लिखिए ।
(e) लाइकेन में अलैंगिक जनन को समझाइए।
Unit - IV
7.(a) परिस्त्रीधानी क्या है ?
(b) परिलिंगधानी क्या है ?
(c) मार्केंशिया के गेमा पर टिप्पणी लिखिए ।
(d) ब्रायोफाइटा के महत्वपूर्ण लक्षण लिखिए ।
(e)मार्केंशिया की स्त्रीधानी की संरचना एवं परिवर्धनका सचित्र वर्णन कीजिए ।
अथवा
8.(a)पुमाणुओंं का बादल किसे कहते हैं ?
(b)रिक्सिया के बीजाणु में गुणसूत्रों की संख्या n=? होती है ।
(c) ब्रायोफाइटा को पादप जगत का उभयचर कहते हैं ।क्यों ?
(d) मार्केंशिया के थैलस की संरचना का वर्णन कीजिए ।
(e) रिक्सिया की स्त्रीधानी की संरचना एवं परिवर्धन का वर्णन कीजिए । सचित्र ।
Unit - V
9.(a) एंथोसिरोस का प्रचलित नाम लिखिए ।
(b) रोमगुच्छ या जटा (coma) क्या है ?
(c) वायु अग्न्यस्त्र विधि क्या है ? समझाइए ।
(d) स्फेगन्म के आर्थिक एवं पारिस्थितिकीय महत्व पर टिप्पणी लिखिए ।
(e)स्फेगन्म के परिपक्व बिजानुद्भिद की संरचना का सचित्र वर्णन कीजिए।
अथवा
10.(a)स्फेगन्म का प्रचलित नाम क्या है ?
(b) भारतीय ब्रायोलोजी का जनक किसे कहते हैं ?
(c) एंथोसिरोस के विशेष लक्षण लिखिए ।
(d) एंथोसिरोस में कायिक जनन की विधियों को लिखिए।
(e) एंथोसिरोस में पुंधानी परिवर्धन को सचित्र समझाइए।
-------★------★-------★-------
No comments:
Post a Comment