B.Sc. (Part-II) EXAMINATION, 2016
ZOOLOGY
First Paper
(Chordata and Evolution)
Time Allowed : Three hours
Maximum marks : 50
प्रश्न-पत्र
 5 इकाइयों में विभक्त है । प्रत्येक इकाई में दो प्रश्न हैं । प्रत्येक 
इकाई से एक प्रशन का अनिवार्यतः चयन करते हुए, कुल पांच प्रश्नों के उत्तर 
दीजिए । सभी प्रश्नों के अंक समान है । प्रत्येक प्रश्न के भाग (a) तथा (b)
 एक-एक अंक के हैं तथा इन भागों के उत्तरों की सीमा 20 शब्द तक है ।भाग (c)
 व (d) दो-दो अंकों के हैं तथा उनका उत्तर अधिकतम 75 शब्दों में देने हैं ।
 भाग (e)  चार अंको का है तथा इसका उत्तर 300 शब्दों में देना है। 
निर्धारित की सीमा से अधिक शब्दों में उत्तर लिखने पर परीक्षक 5% अंक काट 
सकेगा, नामांकित  चित्रों के प्रश्नों हेतु शब्द सीमा लागू नहीं होगी ।
Unit-I
1.(a) स्त्रीपुर्वी जंतु क्या होते है ?
   (b) हर्डमानिया के दो कॉर्डेटा लक्षण लिखिए ।
   (c) अंडवृषण क्या है ?
   (d) प्रोटोकॉर्डेटा  क्या होते है ? इनका महत्तव  बताइये ।
   (e) हेमीकॉर्डेटा की बंधुताओं का वर्णन कीजिए ।
2.(a) एम्फियॉक्सस का वर्गीकरण कीजिए ।
   (b) उपसंघ हेमीकॉर्डेटा के दो वर्गों के नाम लिखिए । 
   (c) ब्रांकिओस्टोमा के चक्रांग के बारे में लिखिए ।
   (d) ऐसिडियन लार्वा के विकास के दौरान होने वाले प्रगतिशील परिवर्तनों के बारे में लिखिए ।
   (e) यूरोकॉर्डेटा व सेफेलोकॉर्डेटा की बंधुताओं पर एक लेख लिखिए ।
Unit-II
3.(a) किन्ही दो ऑस्टिक्थीज मछलियों के नाम लिखिए ।
   (b)भारत के दो विषहीन सर्पों के नाम लिखिए ।
   (c) कशेरुकियों के कपालस्तम्भी जबड़ा निलंबन का वर्णन कीजिए ।
   (d) वर्टिब्रेट्स में करोटि की मूलभूत संरचना के बारे में लिखिए ।
   (e) वर्ग मैमेलिया के सामान्य लक्षण लिखिए तथा इसे उपयुक्त उदहारण सहित गण स्तर तक वर्गीकृत कीजिए ।
4.(a) जबड़ा निलंबन क्या होता है ?
   (b) किसी जहरीले सर्प की पहचान के दो लक्षण लिखिए ।
   (c) स्थलीय कशेरुकियों के उपांगीय अंत:कंकाल के बारे में लिखिए ।
   (d) भारत के किन्ही दो जहरीले सर्पों के दंशन के प्रभावों (लक्षणों) का उल्लेख कीजिए ।
   (e) वर्टिब्रेट्स में पाए जाने वाले विभिन्न जबड़ों के निलंबन का वर्णन कीजिए ।
 
 
 
 
 
No comments:
Post a Comment