B.Sc. (Part-III) EXAMINATION, 2012
Zoology
THIRD Paper
(Animal Ecology and Biostatistics)
Time Allowed : Three hours
Maximum marks : 50
प्रश्न-पत्र 5 इकाइयों में विभक्त है । प्रत्येक इकाई में दो प्रश्न हैं । प्रत्येक इकाई से एक प्रशन का अनिवार्यतः चयन करते हुए, कुल पांच प्रश्नों के उत्तर दीजिए । सभी प्रश्नों के अंक समान है । प्रत्येक प्रश्न के भाग (a) तथा (b) एक-एक अंक के हैं तथा इन भागों के उत्तरों की सीमा 20 शब्द तक है ।भाग (c) व (d) दो-दो अंकों के हैं तथा उनका उत्तर अधिकतम 75 शब्दों में देने हैं । भाग (e) चार अंको का है तथा इसका उत्तर 300 शब्दों में देना है । निर्धारित की सीमा से अधिक शब्दों में उत्तर लिखने पर परीक्षक 5% अंक काट सकेगा, नामांकित चित्रों के प्रश्नों हेतु शब्द सीमा लागू नहीं होगी ।
Unit-I
1.(a) पारिस्थितिकी विज्ञान को परिभाषित कीजिए ।(b) सूक्ष्म उपभोक्ता क्या है ?
(c) अंतराजातीय एवं अंतर्जातीय संबंधों को समझाइए ।
(d) सीमाकारक के सिद्धांत के बारे में लिखिए ।
(e) शैल्फोर्ड के सहिष्णुता के नियम को समझाइए ।
2.(a) पारिस्थितिकी तंत्र के भौतिक करकों को परिभाषित कीजिए ।
(b) सहजीविता को परिभाषित कीजिए ।
(c) जैविक कारक को समझाइए ।
(d) पारिस्थितिकी विज्ञान के उप- विभाजन पर टिप्पणी लिखिए ।
(e) एंटीबायोसिसको समझाइए ।
Unit-II
3.(a) निकेत को परिभाषित कीजिए ।(b) समुदायिक पारिस्थितिकी को परिभाषित कीजिए ।
(c) जनसंख्या घनत्व के मापन को समझाइए ।
(d) पारिस्थितिकी तंत्र में ऊर्जा व्यय को समझाइए ।
(e) पारिस्थितिकी स्तूप पर टिप्पणी लिखिए ।
4. (a) अपघटक को परिभाषित कीजिए ।
(b) खाद्य जाल को परिभाषित कीजिए ।
(c) कार्बन डाइऑक्साइड चक्र को समझाइए ।
(d) समुदाय के लक्षणों को समझाइए ।
(e) नाइट्रोजन चक्र पर एक टिप्पणी लिखिए ।
Unit-III
5. (a) स्थिर जलीय आवास से आपका क्या तात्पर्य है ?(b) प्राथमिक उत्पादन को परिभाषित कीजिए ।
(c) स्वच्छ जल प्राणी जगत के अनुकूलन पर लिखिए ।
(d) स्वच्छ जलीय आवास के लक्षण लिखिए ।
(e) बेला संगम आवास एवं अनुकूलन पर एक टिप्पणी लिखिए ।
6. (a) एक्वेरियम पारिस्थितिक तंत्र को परिभाषित कीजिए ।
(b) समुद्री पारिस्थितिकी तंत्र के लक्षण लिखिए ।
(c) गहरे समुद्री अनुकुलन पर एक टिप्पणी लिखिए ।
(d) मैंग्रोव सहचर्य को परिभाषित कीजिए ।
(e) समुद्री पर्यावरण के क्षेत्रीकरण का वर्णन कीजिए ।
Unit-IV
7.(a) पारिस्थितिक तंत्र को परिभाषित कीजिए ।(b) जीवाश्म ईंधन को परिभाषित कीजिए ।
(c) वन्य पारिस्थितिकी तंत्र को परिभाषित कीजिए ।
(d) पर्यावरणीय प्रदूषण को समझाइए ।
(e) स्थलीय आवास के लक्षणों का वर्णन कीजिए ।
8.(a) नाभिकीय ईंधन क्या है ?
(b) ग्रीन हाउस प्रभाव को परिभाषित कीजिए ।
(c) तापीय प्रदूषण क्या है ?
(d) वन्यजीव संरक्षण को समझाइए ।
(e) उर्जा के अप्राकृतिक स्रोत का वर्णन कीजिए ।
Unit-V
9.(a) अनुमानसिक सांख्यिकी क्या है ?(b) बारंबारता बंटन को परिभाषित कीजिए ।
(c) प्रतीपगमन क्या है ?
(d) सार्थकता परीक्षणों को समझाइए ।
(e) मानक विचलन को समझाइए ।
10.(a) संभाव्यता क्या है ?
(b) जीन वितरण को परिभाषित कीजिए ।
(c) ग्राफिकल प्रस्तुतीकरण पर एक टिपणी लिखिए ।
(d) काई वर्ग एवं टी-परीक्षण को समझाइए ।
(e) जैव सांख्यिकी परीक्षण को समझाइए ।
-------★-----★-----★-------
No comments:
Post a Comment