B.Sc. Part-III BOTANY questions

B.Sc. (Part-III) EXAMINATION, 2012
BOTANY
Second Paper
(Plant Physiology and Biochemistry)
Time Allowed : Three hours                                                                     Maximum marks : 50
प्रश्न-पत्र 5 इकाइयों में विभक्त है । प्रत्येक इकाई में दो प्रश्न हैं । प्रत्येक इकाई से एक प्रशन का अनिवार्यतः चयन करते हुए, कुल पांच प्रश्नों के उत्तर दीजिए । सभी प्रश्नों के अंक समान है । प्रत्येक प्रश्न के भाग (a) तथा (b) एक-एक अंक के हैं तथा इन भागों के उत्तरों की सीमा 20 शब्द तक है ।भाग (c) व (d) दो-दो अंकों के हैं तथा उनका उत्तर अधिकतम 75 शब्दों में देने हैं । भाग (e)  चार अंको का है तथा इसका उत्तर 300 शब्दों में देना है। निर्धारित की सीमा से अधिक शब्दों में उत्तर लिखने पर परीक्षक 5% अंक काट सकेगा, नामांकित चित्रों के प्रश्नों हेतु शब्द सीमा लागू नहीं होगी ।

Unit-I
1.(a) जीवद्रव्य कुंचन को परिभाषित कीजिए।
(b) विसरण और परासरण में अंतर बताइए ।
(c) ससंजन और आसंजन बल पर टिप्पणी लिखिए ।
(d) बिंदु स्राव पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए ।
(e) पादप कोशिकाओं के जल एवं परासरण विभव पर विस्तार से लिखिए।

2.(a) कौन सा उपकरण वाष्पोत्सर्जन को नापने के उपयोग में आता है ?
(b) रसारोहण की परिभाषा लिखिए ।
(c) प्रति वाष्पोत्सर्जक क्या है ? किन्ही दो वाष्पोत्सर्जकों का नाम लिखिए।
(d) हाइड्रोपोनिक्स को परिभाषित कीजिए । यह खनिज पौष्टिकता के अध्ययन करने में कैसे सहायक होते हैं ?
(e) चित्र सहित सक्रिय लवण अवशोषण के आधुनिक सिद्धांतों का विस्तार से वर्णन कीजिए ।

Unit-II
3.(a) इमरसन प्रभाव क्या है ?
(b) प्रकाश संश्लेषण का अंतिम उत्पाद क्या है ?
(c) क्लोरोप्लास्ट की संरचना का संक्षिप्त विवरण लिखिए ।
(d) सीमित कारकों के सिद्धांत पर टिप्पणी लिखिए ।
(e) केल्विन चक्र के बारे में विस्तार से लिखिए ।

4. (a) हिल अभिक्रिया क्या है ?
(b) प्रकाश की तरंगदैर्ध्य प्रकाश संश्लेषण पर क्या प्रभाव डालती है ?
(c) चक्रीय और अचक्रीय प्रकाश फोस्फोरिलीकरण पर टिप्पणी लिखिए ।
(d)  चित्र सहित पत्ती की क्रान्ज़ संरचना विस्तार से लिखिए ।
(e) CAM मेटाबोलिज्म का विस्तार से वर्णन कीजिए ।

Unit-III
5. (a) एटीपी को विस्तारित कीजिए।
(b) कोशिका के उर्जा घर का नाम लिखिए ।
(c) ऑक्सी व अनॉक्सि श्वसन में अंतर बताइए ।
(d) ऑक्सीकरण फॉस्फोरिलीकरण पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए ।
(e) किण्वन क्या है ? इसका आर्थिक महत्व लिखिए।

6. (a) कार्बनिक अम्लों एवं वसा के लिए श्वसन गुणांक बताइए ।
(b) किसी एक संतृप्त और असंतृप्त वसीय अम्ल का नाम लिखिए ।
(c) गलाइऑक्सीसोम पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए ।
(d) वसा के अल्फा ऑक्सीकरण का संक्षिप्त विवरण दीजिए ।
(e) श्वसन को प्रभावित करने वाले विभिन्न कारकों का वर्णन कीजिए।

Unit-IV
7.(a) फाइटो हार्मोन एवं एंजाइम को विभेदित कीजिए।
(b) अधोक्रंचन को परिभाषित कीजिए।
(c) दीप्ति कालिता का संक्षिप्त विवरण दीजिए ।
(d) बसंतीकरण पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए ।
(e) ऑक्सिन की खोज, कार्यिकी प्रभाव एवं उपयोग पर एक लेख लिखिए।

8.(a) कोशिका विभाजन से संबंधित वृद्धि हार्मोन का नाम बताइए ।
(b) फल परिपक्वन से संबंधित हार्मोन का नाम बताइए ।
(c) इथाइलीन के कृषि में उपयोग का विवरण लिखिए।
(d) साइटोकाइनिन के कार्यिकी प्रभाव बताइए।
(e) जिबरेलिन के जैव आमाप, कार्यिकी प्रभाव एवं उपयोगिता पर निबंध लिखिए।

Unit-V
9.(a) को-एंजाइम क्या है ?
(b) किन्हीं दो एंजाइम संदमको का नाम बताइए ।
(c) एंजाइमों का वर्गीकरण संक्षिप्त में दीजिए ।
(d) एंजाइमों के सामान्य गुणों के बारे में लिखिए।
(e)एंजाइम क्रिया की क्रियाविधि का विस्तृत विवरण दीजिए।

10.(a) एंजाइम की परिभाषा लिखिए ।
(b) सेंट्रीफ्यूज किस सिद्धांत पर कार्य करता है ?
(c) pH मीटर की संरचना एवं कार्य विधि संक्षेप में लिखिए।
(d) एंजाइम क्रिया पर प्रभाव डालने वाले कारकों का संक्षिप्त विवरण दीजिए ।
(e) कलरी मीटर एवं इसकी कार्यविधि का विस्तृत विवरण दीजिए ।

1 comment:

Narration - Direct and Indirect

Direct को  Indirect (Reported speech) में बदलने के tenses से संबंधित नियम :-