B.Sc. (Part-III) EXAMINATION, 2010
BOTANY
Second Paper
(Plant Physiology and Biochemistry)
Time Allowed : Three hours Maximum marks : 50
प्रश्न-पत्र 5 इकाइयों में विभक्त है । प्रत्येक इकाई में दो प्रश्न हैं । प्रत्येक इकाई से एक प्रशन का अनिवार्यतः चयन करते हुए, कुल पांच प्रश्नों के उत्तर दीजिए । सभी प्रश्नों के अंक समान है । प्रत्येक प्रश्न के भाग (a) तथा (b) एक-एक अंक के हैं तथा इन भागों के उत्तरों की सीमा 20 शब्द तक है ।भाग (c) व (d) दो-दो अंकों के हैं तथा उनका उत्तर अधिकतम 75 शब्दों में देने हैं । भाग (e) चार अंको का है तथा इसका उत्तर 300 शब्दों में देना है। निर्धारित की सीमा से अधिक शब्दों में उत्तर लिखने पर परीक्षक 5% अंक काट सकेगा, नामांकित चित्रों के प्रश्नों हेतु शब्द सीमा लागू नहीं होगी ।
Unit-I
1.(a) उस क्रिया का नाम लिखिए जिसमें पौधों से जल का ह्रास द्रव के रूप में होता है ।
(b) जल विभव को परिभाषित कीजिए ।
(c) जल अवशोषण को प्रभावित करने वाले कारकों के नाम लिखिए ।
(d) जीवद्रव्य कुंचन प्रदर्शित करते हुए एक सरल प्रयोग का वर्णन कीजिए ।
(e) रसारोहण से क्या तात्पर्य है ? डिक्सन एवं जॉली के रसारोहण सिद्धान्त की व्याख्या कीजिए ।
2. .(a) दुर्लभ तत्व क्या है ?
(b) आवश्यक तत्वों के नाम लिखिए ।
(c) पादपों में कैल्शियम की अपूर्णता के लक्षण लिखिए ।
(d) सक्रिय एवं निष्क्रिय जल अवशोषण में अंतर लिखिए ।
(e) रंध्र गति की क्रियाविधि को समझाने के के लिए पोटेशियम आयन अभिगमन सिद्धांत वर्णन कीजिए ।
Unit-II
3. (a) जल का प्रकाश अपघटन किसे कहते है ?
(b) प्रकाश संश्लेषण से निकलने वाली O2 का का स्रोत बताइए ।
(c) पर्णहरित a अणु की सरंचना लिखिए ।
(d) निम्नलिखित के पूर्ण नाम लिखिए ।
NADP, FAD, ATP, CAM.
(e) फोटोसिस्टम क्या है ? Z-स्कीम विस्तृत वर्णन कीजिए ।
4. (a)इमर्सन प्रभाव क्या है ?
(b) किन्ही दो CAM पादपों के नाम लिखिए ।
(c) पादपों में प्रकाश श्वसन के महत्व पर टिप्पणी लिखिए ।
(d) प्रकाश संश्लेषण में ब्लैकमैन के सीमाकारी कारकों के सिद्धान्तों को समझाइए ।
(e) C4 पादप क्या है ? C4 पादपों में कार्बन स्थिरीकरण की क्रियाविधि का वर्णन कीजिए ।
Unit-III
5. (a) पादपों में पाए जाने वाले कोई असंतृप्त वसीय अम्लों के नाम लिखिए ।
(b) ग्लूकोज़ के एक अणु के पूर्ण ऑक्सिकरण के बाद ATP के कितने अणु बनते है ?
(c) वायु तथा वायु श्वसन में अंतर लिखिए ।
(d) वसा सामान्य रासायनिक सूत्र लिखिए ।
(e) वसा के B-ऑक्सिकरण का वर्णन कीजिए ।
6. (a) श्वसनाधर से क्या तात्पर्य है ?
(b) ग्लूकोज़ के एक अणु से कितने NADH अणु प्राप्त होते है, जब यह पायरुवेट में बदलता है ?
(c) ग्लाइकोलाइसिस का वर्णन कीजिए ।
(d) सायनाइड कोशिकीय श्वसन को कैसे प्रभावित करता है ?
(e) ऑक्सिकारी फोस्फोरिलीकरण है ? इलेक्ट्रान अभिगमन तंत्र के विभिन्न घटकों का वर्णन कीजिए एवं ATP उत्पाद को समझाइये।
Unit-IV
7. (a) पादपों में पाई जाने वाली आम ओक्सिन कोनसी है ?
(b) इथाइलीन का संरचनात्मक सूत्र लिखिए ।
(c) बीज प्रसुप्त अवस्था के दो लाभ बताइये ।
(d) एब्सिसिक अम्ल के दो क्रियात्मक प्रभाव लिखिए ।
(e) ऑक्सिनों के प्रायोगिक अनुप्रयोगों का वर्णन कीजिए ।
8. (a) उस पादप हॉर्मोन का नाम बताइये जो कवक से प्राप्त किया गया है ।
(b) अनुवर्तनी गति और वातरन्ध्र संचालन में प्रयुक्त होने वाले पादप हॉर्मोन के नाम बताइये ।
(c) फायटोक्रोम्स का पुष्पन में क्या महत्त्व है ?
(d) साइटोकाइनिन्स पर एक संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए ।
(e) वसंतीकरण क्या है ? इसकी क्रियाविधि एवं कृषि के महत्त्व को बताइये ।
Unit-V
9. (a) पादपों में पाए जाने वाले कोई दो आइसोएंजाइम्स के नाम लिखिए ।
(b) सक्रियण ऊर्जा क्या होती है ?
(c) एंजाइमों की संरचना पर टिप्पणी लिखिए ।
(d) P.C. एवं T.L.C. में दो अंतर लिखिए ।
(e) एंजाइम क्रिया विधि के 'प्रेरित आसंजन सिद्धान्' वर्णन कीजिए ।
10. (a) pH क्या होता है ?
(b) Rf मान क्या है ?
(c) कलरीमीटर की उपयोगिता लिखिए ।
(d) कैलोमेल रेफ़्रेन्स इलेक्ट्रॉड का नामांकित चित्र बनाइये ।
(e) तनुपरत वर्ण लेखन विस्तृत वर्णन कीजिए ।
-------★-----★-----★-------
No comments:
Post a Comment