B.Sc. (Part-I) EXAMINATION, 2014
BOTANY
Second Paper
(Mycology, Microbiology and Plant Pathology)
Time Allowed : Three hours
Maximum marks : 50
प्रश्न-पत्र
5 इकाइयों में विभक्त है । प्रत्येक इकाई में दो प्रश्न हैं । प्रत्येक
इकाई से एक प्रशन का अनिवार्यतः चयन करते हुए, कुल पांच प्रश्नों के उत्तर
दीजिए । सभी प्रश्नों के अंक समान है । प्रत्येक प्रश्न के भाग (a) तथा (b)
एक-एक अंक के हैं तथा इन भागों के उत्तरों की सीमा 20 शब्द तक है ।भाग (c)
व (d) दो-दो अंकों के हैं तथा उनका उत्तर अधिकतम 75 शब्दों में देने हैं ।
भाग (e) चार अंको का है तथा इसका उत्तर 300 शब्दों में देना है।
निर्धारित की सीमा से अधिक शब्दों में उत्तर लिखने पर परीक्षक 5% अंक काट
सकेगा, नामांकित चित्रों केप्रश्नों हेतु शब्द सीमा लागू नहीं होगी ।
Unit-I
1.(a) अंशकायफलीक (Eucarpic) कवक को परिभाषित कीजिए ।(b) एस्कस की खोज किस वैज्ञानिक ने की थी ?
(c) पेनिसिलियम के कोनिडियोधानीधर एवं कोनिडिया का नामांकित चित्र बनाइए ।
(d) एल्बयूगो में कोनिडिया के परिवर्धन का सचित्र वर्णन कीजिए ।
(e) कवकों में विभिन्न पोषण विधियों का वर्णन कीजिए ।
2.(a) म्यूकर किस संवर्ग का सदस्य है ?
(b) कोेष कवकें क्या है ?
(c) मार्केला में काय युग्मन को समझाइए ।
(d) पेनिसिलियम का प्रतिजैविक महत्व बताइए ।
(e) एल्ब्यूगो में लैंगिक जनन का वर्णन कीजिए ।
Unit-II
3.(a) नीड़ कवक किसे कहते हैं ?(b) ढोल छिद्री पट को परिभाषित कीजिए ।
(c) अगेरिकस की रचना के प्रमुख गुण लिखिए ।
(d) आल्टरनेरिया की वर्गीकृत स्थिति बताइए ।
(e) बेसीडीयोमायसिटीज मे लैंगिक जनन का वर्णन कीजिए ।
4.(a) खाने योग्य दो कवकों के नाम लिखिए ।
(b) संवर्ग ड्यूटेरोमायसिटीज को फंजाई इम्परफेक्टाइ क्यों कहा जाता है ?
(c) एगेरीकस के फल पिंड का वर्णन कीजिए ।
(d) टीलीयोबीजाणु के परिवर्धन को समझाइए ।
(e) अस्टिलेगो के जीवन चक्र का विस्तृत वर्णन कीजिए ।
Unit-III
5.(a) जीवाणुओं की खोज किसने की ?(b) रोगों का रोगाणु सिद्धांत किसने दिया ?
(c) कॉक की अभिधारणाओं का वर्णन कीजिए ।
(d) जीवाणु के प्रकाश संश्लेषीय उपकरण का वर्णन कीजिए ।
(e) जीवाणु की ग्राम अभिरंजन तकनीक को समझाइए ।
6.(a) जीवाणुओं के पारक्रमण की खोज किसने की ?
(b) जीवाणुओं की कोशिका भित्ति किससे निर्मित होती है ?
(c) जीवाणु की कोशिका संरचना का वर्णन कीजिए ।
(d) प्रकाश संश्लेषी व रसायन संश्लेषी जीवाणुओं में क्या अंतर है ?
(e) जीवाणु में जनन विधियों पर लेख लिखिए ।
Unit-IV
7.(a) माइकोप्लाज्मा की खोज किसने की ?(b) ऐसे माइकोप्लाज्मा सदृश्य जीव का नाम बताइए जिसमें डी.एन.ए. के साथ हिस्टोन प्रोटीन होती है ।
(c) माइकोप्लाज्मा द्वारा होने वाले पादप रोगों की कुछ नाम लिखिए ।
(d) माइकोप्लाज्मा की संरचना का वर्णन कीजिए ।
(e) माइकोप्लाज्मा को जीवाणुओं व विषाणुओं से कैसे पहचाना जा सकता है ?
8.(a) वायरस की खोज किसने की ?
(b) रासायनिक रूप से वायरस क्या है ?
(c) वायरस की संरचना का वर्णन कीजिए ।
(d) वायरसों के सजीवों तथा निर्जीवों के लक्षण बताइए ।
(e) वायरसों के संचरण की क्रिया बताइए ।
Unit-V
9.(a) वे रोग जो पौधों के तने तथा पर्ण की बाह्य त्वचा पर छोटी पिटीकाओं के रूप में प्रकट होते हैं, क्या कहलाते हैं ?(b) सिट्रस कैंकर का रोग जनक कौन है?
(c) गेहूं के अनावृत कंड रोग के लक्षणों का वर्णन करिए ।
(d) पादप रोग विज्ञान के उद्देश्य बताइए ।
(e) गेहूं का काला किट्ट रोग के लक्षण, रोग चक्र एवं नियंत्रण का वर्णन कीजिए ।
10.(a) बैंगन के लघु पत्र रोग का रोग जनक कौन है ?
(b) भिंडी के पीले शिरा मोजेक का रोग जनक कौन है ?
(c) गेहूं के अनावृत कंड व जौ के आवृत्त कंड की तुलना कीजिए
(d) सिट्रस कैंकर के रोग के लक्षणों का वर्णन कीजिए ।
(e) बाजरे में हरित बाली रोग के लक्षण, रोग चक्र एवं नियंत्रण का वर्णन कीजिए ।
-------★-----★-----★-------
Answer kha h
ReplyDeleteNice post! If you're looking for trusted options for Delhi GNM Admission 2025, consider Akansha Nursing. We offer both GNM and ANM courses with expert faculty, hands-on clinical training, and 100% placement assistance. Our institute is known for affordable fees, modern facilities, and a student-friendly environment. Admissions for 2025 are now open. Visit our website Akansha Nursing for details and enrollment assistance.
ReplyDelete