B.Sc. (Part-III) EXAMINATION, 2010
Zoology
Third Paper
(Animal Ecology and Biostatistics)
Time Allowed : Three hours
Maximum marks : 50
प्रश्न-पत्र 5 इकाइयों में विभक्त है । प्रत्येक इकाई में दो प्रश्न हैं । प्रत्येक इकाई से एक प्रशन का अनिवार्यतः चयन करते हुए, कुल पांच प्रश्नों के उत्तर दीजिए । सभी प्रश्नों के अंक समान है । प्रत्येक प्रश्न के भाग (a) तथा (b) एक-एक अंक के हैं तथा इन भागों के उत्तरों की सीमा 20 शब्द तक है ।भाग (c) व (d) दो-दो अंकों के हैं तथा उनका उत्तर अधिकतम 75 शब्दों में देने हैं । भाग (e) चार अंको का है तथा इसका उत्तर 300 शब्दों में देना है । निर्धारित की सीमा से अधिक शब्दों में उत्तर लिखने पर परीक्षक 5% अंक काट सकेगा, नामांकित चित्रों के प्रश्नों हेतु शब्द सीमा लागू नहीं होगी ।
Unit-I
1.(a) संपारिस्थितिकी को परिभाषित कीजिए ।(b) कार्यिकी तनाव के क्षेत्र की व्याख्या कीजिए ।
(c) प्राणियों में समूहीकरण का वर्णन कीजिए ।
(d) स्टीनोहेलाइन एवं यूरीहेलाइन प्राणियों में क्या अंतर है ?
(e) सीमाकारी कारकों से आप क्या समझते हैं ? प्रकाश तथा तापमान का सीमाकारी कारकों के रूप में वर्णन कीजिए ।
2.(a) स्थिर दशा का सिद्धांत क्या है ?
(b) थर्मोक्लीन क्या है ?
(c) उन नियमों का उल्लेख कीजिए जो कि प्राणियों के आकार पर तापक्रम के प्रभाव के साथ जुड़े हुए हैं ?
(d) मृदीय वनस्पतियों एवं प्राणियों पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए ।
(e) विभिन्न प्रकार के अंतरजातीय संबंधों का वर्णन कीजिए ।
Unit-II
3.(a) जीव समष्टि की परिभाषा लिखिए ।(b) पारितंत्र समस्थिरता का क्या है ?
(c) तनाव क्षेत्र एवं कोर प्रभाव का उल्लेख कीजिए ।
(d) नाइट्रोजन चक्र का केवल चक्रीय प्रारूप में चित्रित कीजिए ।
(e) पारितंत्र की ऊर्जकता का उल्लेख कीजिए और एक प्रारूपिक पारितंत्र की ऊर्जा प्रवाह का वर्णन कीजिए ।
4. (a) जैविक क्षमता क्या है ?
(b) पारिस्थितिकीय निकेत को परिभाषित कीजिए ।
(c) बहि प्रवास एवं अंत:प्रवास में अंतर लिखिए ।
(d) समुद्रों में स्तरीकरण का वर्णन कीजिए ।
(e) जनसंख्या वृद्धि से आप क्या समझते है ? इससे जुड़े विभिन्न सिद्धांतों का वर्णन कीजिए ।
Unit-III
5. (a) सुपोषी झीलों से क्या तात्पर्य है ?(b) अंतरज्वारीय चट्टानी तट में पाए जाने वाले किन्ही दो जीवों का नाम लिखिए ।
(c) प्लेंकटोन पर टिप्पणी लिखिए ।
(d) जल परिसंचरण के आधार पर झीलों का वर्गीकरण कीजिए ।
(e) समुद्रीय क्षेत्रों पर एक निबंध लिखिए ।
6. (a) सरित जलीय आवासों की परिभाषा लिखिए ।
(b) अधिसार एवं अधःसर में क्या अंतर है ?
(c) उत्पादकता की आधार पर झीलों का वर्गीकरण कर उनका वर्णन कीजिए
(d) सरित जलीय आवास के प्रदेशों का वर्णन कीजिए ।
(e) बेलासंगम आवास, उसकी प्राणीजात एवं इनके अनुकूलनों का वर्णन कीजिए ।
Unit-IV
7.(a) अम्ल वर्षा क्या है ?(b) बायोम की परिभाषा दीजिए ।
(c) मृदा प्रदूषण के कारकों का वर्णन कीजिए ।
(d) 'प्रोजेक्ट टाइगर' का वर्णन कीजिए ।
(e) राजस्थान में वन्य जीव सरंक्षण पर एक निबंध लिखिए ।
8.(a) ओजोन क्षय का वर्णन कीजिए ।
(b) ध्वनि प्रदूषण को मापने की इकाई क्या है ?
(c) नाभिकीय अवपात का उल्लेख कीजिए ।
(d) संकटग्रस्त एवं चेताव प्रजाति में क्या अंतर है ?
(e) " वनीय बायोम" पर एक लेख लिखिए ।
Unit-V
9.(a) बारंबारता बंटन की परिभाषा लिखिए ।(b) माध्य क्या है ?
(c) हिस्टोग्राम का वर्णन कीजिए ।
(d) निम्नांकित आंकड़ों से मध्यका का मान ज्ञात कीजिए :-
4, 16, 11, 14, 12, 9, 13, 8, 17.
(e) निम्नलिखित आंकड़ों से सहसंबंध गुणांक ज्ञात कीजिए ।
10.(a) मानक विचलन से आप क्या समझते हैं ?
(b) बहुलक की परिभाषा लिखिए ।
(c) "सहसंबंध" पर एक टिप्पणी लिखिए ।
(d) निम्न आँकड़ों से माध्य ज्ञात कीजिए :-
(e) एक प्रतिदर्श में 10 व्यक्तियों की ऊंचाई (इंचों में) इस प्रकार है :-
62, 64, 65, 66, 68, 70, 73, 72, 72, 68.
इन संमकों के आधार पर क्या यह कहा जा सकता है कि समष्टि की माध्य ऊंचाई 64 इंच है।
स्वतंत्रता की कोटि 9 एवं 5% स्तर पर सारणी का मान है 2.262.
-------★-----★-----★-------
9343957404
ReplyDelete