B.Sc. Part-II Zoology Questions

B.Sc. (Part-II) EXAMINATION, 2014
ZOOLOGY
First Paper
(Chordata and Evolution)
Time Allowed : Three hours                                                                           Maximum marks : 50
प्रश्न-पत्र 5 इकाइयों में विभक्त है । प्रत्येक इकाई में दो प्रश्न हैं । प्रत्येक इकाई से एक प्रशन का अनिवार्यतः चयन करते हुए, कुल पांच प्रश्नों के उत्तर दीजिए । सभी प्रश्नों के अंक समान है । प्रत्येक प्रश्न के भाग (a) तथा (b) एक-एक अंक के हैं तथा इन भागों के उत्तरों की सीमा 20 शब्द तक है ।भाग (c) व (d) दो-दो अंकों के हैं तथा उनका उत्तर अधिकतम 75 शब्दों में देने हैं । भाग (e)  चार अंको का है तथा इसका उत्तर 300 शब्दों में देना है। निर्धारित की सीमा से अधिक शब्दों में उत्तर लिखने पर परीक्षक 5% अंक काट सकेगा, नामांकित चित्रों के प्रश्नों हेतु शब्द सीमा लागू नहीं होगी ।

Unit-I
1.(a) प्रोटोकॉर्डेटा के मुख्य लक्षण लिखिए ।
(b) पिसीज एवं टेट्रापोडा में मुख्य अंतर लिखिए ।
(c) स्फिनोडोन को जीवित जीवाश्म क्यों कहा जाता है ?
(d) उपसंघ ट्यूनिकेटा का वर्गों तक वर्गीकरण कीजिए एवं उदहारण दीजिए ।
(e) वर्ग एम्फीबिया के सामान्य लक्षणों का वर्णन कीजिए एवं इसके गणों तक उदाहरणों सहित वर्गीकरण कीजिए ।

2. .(a) चिरभ्रूणता क्या है ?
(b) दो उपास्थिल मछलियों के नाम लिखिए ।
(c) डक बिल्लड प्लेटिपस  मुख्य लक्षण क्या है ?
(d) प्रोटोथीरिया, मेटाथीरिया एवं यूथीरिया  विभेद कीजिए ।
(e) वर्ग एवीज के सामान्य लक्षणों का वर्णन कीजिए तथा इसका उपवर्गों तक उदहारण सहित वर्गीकरण कीजिए ।

Unit-II
3. (a) हर्डमानिया के स्वभाव एवं आवास के बारे में लिखिए ।
(b) एम्फीओक्सस का वर्गीकरण लिखिए ।
(c) एम्फीओक्सस के चक्रांग का वर्णन कीजिए ।
(d) हर्डमानिया में रक्त परिसंचरण पथ को चित्र द्वारा प्रदर्शित कीजिए ।
(e)  एम्फीओक्सस में भोजन के अन्तर्ग्रहण और पाचन समझाइये ।

4. (a) पेट्रोमाइज़ोन की वर्गीकृत स्थिति लिखिए ।
(b) चूषणीय मुख से आप क्या समझते है ?
(c) एमोसीट लार्वा का जैविक महत्त्व क्या है ?
(d) लैम्प्रे एवं हेगफिश के आवास के बारे में लिखिए ।
(e) पेट्रोमाइज़ोन के आदिम, उन्नत एवं ह्रासित लक्षणों का वर्णन कीजिए ।

Unit-III
5. (a) ओरिक्टोलेगस की अधिचर्म के विभिन्न स्तरों के नाम लिखिए ।
(b) अन्नपुट का क्या कार्य है ?
(c) क्लोमीय ह्रदय से आप क्या समझते है ?
(d) कोलम्बा के श्वसन तंत्र का स्वच्छ एवं नामांकित चित्र बनाइये ।
(e) ओरिक्टोलेगस के मादा मूत्र जनन तंत्र का तुलनात्मक विवरण दीजिए ।

6. (a) सर्टोली कोशिकाओं के कार्य लिखिए ।
(b) स्तनधारियों में कितने प्रकार के दन्त पाए जाते है ? उनके कार्य लिखिए ।
(c) कशेरुकियों के मध्यवृक्क एवं पश्चवृक्क को विभेदित कीजिए ।
(d) पट्टाभ शल्क के परिवर्धन का वर्णन कीजिए ।
(e) कशेरुकियों में ह्रदय के उद्विकास को समझाइये ।

Unit-IV
7. (a) पिच्छों के दो कार्य बताइये ।
(b) सर्प दंश के क्या लक्षण है ?
(c) प्रवासन के क्या कारण है ?
(d) विषालु और अविषालु के दो विभेदित लक्षण लिखिए ।
(e) उड्डयन अनुकूलनों पर एक निबन्ध लिखिए ।

8. (a) मार्ग पक्षी क्या है ?
(b) दो रात्रि प्रवासी पक्षियों के नाम बताइये ।
(c) सर्पदंश के उपचार पर एक टिप्पणी लिखिए ।
(d) कशेरुकियों में रंग परिवर्तन से लाभ है ?
(e) स्तनधारियों में जलीय अनुकूलनों का वर्णन कीजिए ।

Unit-V
9. (a) जीन कोश को परिभाषित कीजिए ।
(b) आनुवंशिक विचलन क्या है ?
(c) हार्डी विन बर्ग के नियम का क्या महत्त्व है ?
(d) जीवाश्म क्या है ?
(e) पृथ्वी के भू-वैज्ञानिक विभाजन पर एक निवन्ध लिखिए ।

10. (a) "सरीसर्प युग" किस महाकल्प को कहते है ?
(b) ऋतुनिष्ठ  वियोजन क्या है ?
(c)निआर्कटिक क्षेत्र के प्राणी समूह के बारे में लिखिए ।
(d) समस्थानिक जाति को परिभाषित कीजिए ।
(e) विभिन्नता से क्या आशय है ? विभिन्नताओं के प्रकारों का वर्णन कीजिए ।

-------★-----★-----★-------

1 comment:

Narration - Direct and Indirect

Direct को  Indirect (Reported speech) में बदलने के tenses से संबंधित नियम :-