B.Sc. Part-III Zoology Questions

B.Sc. (Part-III) EXAMINATION, 2013
Zoology
Second Paper
(Genetics and Bio-technology)
Time Allowed : Three hours                                                                          Maximum marks : 50
प्रश्न-पत्र 5 इकाइयों में विभक्त है । प्रत्येक इकाई में दो प्रश्न हैं । प्रत्येक इकाई से एक प्रशन का अनिवार्यतः चयन करते हुए, कुल पांच प्रश्नों के उत्तर दीजिए । सभी प्रश्नों के अंक समान है । प्रत्येक प्रश्न के भाग (a) तथा (b) एक-एक अंक के हैं तथा इन भागों के उत्तरों की सीमा 20 शब्द तक है ।भाग (c) व (d) दो-दो अंकों के हैं तथा उनका उत्तर अधिकतम 75 शब्दों में देने हैं । भाग (e)  चार अंको का है तथा इसका उत्तर 300 शब्दों में देना है । निर्धारित की सीमा से अधिक शब्दों में उत्तर लिखने पर परीक्षक 5% अंक काट सकेगा, नामांकित चित्रों के प्रश्नों हेतु शब्द सीमा लागू नहीं होगी ।

Unit-I
1.(a) वंशागति से आप क्या समझते हैं ?
(b) एपिस्टेसिस क्या है ? यह प्रभाविता से किस प्रकार भिन्न है ?
(c) संकर पूर्वज संकरण एवं परीक्षण संकरण में अंतर बताइए ।
(d) बहुजीनी विशेषक का क्या अर्थ है ? उचित उदाहरण देकर समझाइए ।
(e) मेंडल के वंशागति के नियमों का वर्णन करो । आप किस नियम को अधिक महत्वपूर्ण समझते हैं,क्यों ?

2.(a) सुगुणिता को परिभाषित कीजिए ।
(b) एक मानव में कितने जीनोम को उपस्थित होते हैं ?
(c) बहुगुणिता के महत्व पर लघु टिपणी लिखिए ।
(d) किन लक्षणों के कारण मटर का पौधा मेंडल के प्रयोगों के हेतु अच्छा स्रोत था ?
(e) गुणसूत्रों में संख्यात्मक परिवर्तन पर एक निबंध लिखिए ।

Unit-II
3.(a)  एम्नियोसेंटेसिस क्या है ?
(b) प्रतिलोमन से आप क्या समझते हैं ?
(c) रॉबर्टसन स्थानांतरण क्या है ? यह डाउन सिंड्रोम से किस प्रकार संबंधित है ?
(d) जीन उत्परिवर्तन क्या है ? इसका आण्विक आधार क्या है ?
(e) उत्परिवर्तजन क्या है ? विभिन्न प्रकार के उत्परिवर्तजनों का वर्णन करो ।

4. (a) पूर्ण सहलग्नता से आप क्या समझते हैं ?
(b) सूत्रयुग्मन को परिभाषित करें ।
(c) जीन विनिमय एवं किएज्मेटा में संबंध का वर्णन कीजिए ।
(d) सहलग्नता एवं जीन विनिमय में अंतर बताइए ।
(e)  सहलग्नता पर एक निबंध लिखिए ।

Unit-III
5. (a) स्त्री पुरुष को परिभाषित कीजिए ।
(b) ऑटोसोम तथा एलोसोम में अंतर बताइए ।
(c) स्कीप पीढ़ी वंशागति क्या है ? हीमोफिलिक जीन के संदर्भ में इसकी व्याख्या कीजिए ।
(d) एपिस्टेसिस एवं हायपोस्टेसिस में अंतर बताइए ।
(e) बहु युग्मविकल्पी क्या है ? मनुष्य के रक्त समूह के संदर्भ में इसकी व्याख्या कीजिए ।

6. (a) XY विधि क्या है ?
(b) बार बॉडी से आप क्या समझते हैं ?
(c) कीट, पक्षियों एवं स्तनधारियों में लिंग निर्धारण कैसे होता है ? उचित उदाहरण द्वारा समझाइए ।
(d) होलेड्रिंक जींस क्या है ? इस जींस की वंशागति का वर्णन कीजिए तथा इसकी X-सहलग्नता वंशागति के साथ तुलना कीजिए ।
(e) लिंग निर्धारण के गुणसूत्रीय सिद्धांत पर एक निबंध लिखिए ।

Unit-IV
7.(a) इंफॉर्मोसोम्स क्या है ?
(b) वोब्बले परिकल्पना की व्याख्या कीजिए ।
(c) एक्सोन एवं इंट्रॉन में अंतर बताइए ।
(d) पारक्रमण से आप क्या समझते हैं ?
(e) आनुवंशिक कूट पर एक निबंध लिखिए ।

8.(a) सूजननिकी को परिभाषित कीजिए ।
(b) संयुग्मन से आप क्या समझते हैं ?
(c) यूकेरियोट में जीन का नियमन किस प्रकार होता है ?
(d) जीन से आप क्या समझते हैं ? जीन की विभिन्न इकाइयों का विस्तार से वर्णन कीजिए ।
(e) प्रोटीन संश्लेषण की विधि का वर्णन कीजिए ।

Unit-V
9.(a) निफ जीन से आप क्या समझते हैं ?
(b) क्लोनिंग वाहक क्या है ?
(c) रेस्ट्रिक्शन एंजाइम क्या है ?
(d) मोनोक्लोनल प्रतिरक्षीयाँ क्या है ? इनके निर्माण की विधि का वर्णन कीजिए ।
(e) प्रतिरक्षी से आप क्या समझते हैं ? इसके विभिन्न प्रकारों का वर्णन करो ।

10.(a) कॉस्मिड से आप क्या समझते हैं ?
(b) एबजाइम क्या है ?
(c) एंटीजन के लक्षण बताइए ।
(d) अपशिष्ट जल क्या है ? इसके उपचार की विधि का वर्णन कीजिए ।
(e) खाद्य परिरक्षण से आप क्या समझते हैं ? खाद्य परिरक्षण की विभिन्न क्रियाओं का उल्लेख कीजिए ।

-------★-----★-----★-------

1 comment:

Narration - Direct and Indirect

Direct को  Indirect (Reported speech) में बदलने के tenses से संबंधित नियम :-