B.Sc. (Part-II) EXAMINATION, 2011
ZOOLOGY
First Paper
(Chordata and Evolution)
Time Allowed : Three hours
Maximum marks : 50
प्रश्न-पत्र 5 इकाइयों में विभक्त है । प्रत्येक इकाई में दो प्रश्न हैं । प्रत्येक इकाई से एक प्रशन का अनिवार्यतः चयन करते हुए, कुल पांच प्रश्नों के उत्तर दीजिए । सभी प्रश्नों के अंक समान है । प्रत्येक प्रश्न के भाग (a) तथा (b) एक-एक अंक के हैं तथा इन भागों के उत्तरों की सीमा 20 शब्द तक है ।भाग (c) व (d) दो-दो अंकों के हैं तथा उनका उत्तर अधिकतम 75 शब्दों में देने हैं । भाग (e) चार अंको का है तथा इसका उत्तर 300 शब्दों में देना है। निर्धारित की सीमा से अधिक शब्दों में उत्तर लिखने पर परीक्षक 5% अंक काट सकेगा, नामांकित चित्रों के प्रश्नों हेतु शब्द सीमा लागू नहीं होगी ।
Unit-I
1.(a) कॉर्डेट्स क्या होते है ?(b) प्रोटोस्टोम्स क्या होते है ? उदहारण दीजिए ।
(c) साइक्लोस्टोमेटा के प्रमुख लक्षण लिखिए ।
(d) एसिडिएसिया के प्रमुख लक्षण लिखिए ।
(e) स्तनी क्या होते है ? वर्ग मैमेलिया का वर्गीकरण उपवर्ग स्तर तक कीजिए एवं प्रत्येक उपवर्ग के विशिष्ट लक्षण तथा उदहारण दीजिए ।
2. .(a) कॉर्डा डॉर्सेलिस क्या होता है ?
(b) मेटामेरिक (विखण्डीकरण) क्या होता है ?
(c) क्रॉकोडेलिया प्रमुख लक्षण लिखिए ।
(d) एन्यूरा के प्रमुख लक्षण लिखिए ।
(e) कॉन्ड्रिक्थिज के लक्षणों एवं गणों तक के वर्गीकरण का उचित उदाहरणों सहित वर्णन कीजिए ।
Unit-II
3. (a) पृष्ठ गुलिका के प्रमुख कार्य लिखिए ।(b) उभयलिंगी कॉर्डेटा जंतु का नाम लिखिए ।
(c) मिक्सिन के प्रमुख लक्षणों का वर्णन कीजिए ।
(d) एमोसीट लार्वा पर टिप्पणी लिखिए ।
(e) हर्डमानिया के पाचन तंत्र का वर्णन कीजिए ।
4. (a) निस्पंदक अशन क्या होता है ? उचित उदहारण दीजिए ।
(b) सोलेनोसाइट्स के कार्य लिखिए ।
(c) ब्रैंकियोस्टोमा के मुखछद पर टिप्पणी लिखिए ।
(d) ब्रैंकियोस्टोमा के आदि वृक्कक की संरचना एवं कार्य लिखिए ।
(e) यूरोकॉर्डेटा एवं सेफेलोकॉर्डेटा की सजातीयता का वर्णन कीजिए ।
Unit-III
5. (a) श्रृंगी भवन क्या होता है ?(b) बालों के प्रमुख कार्य लिखिए ।
(c) स्तनी के बाल की सरंचना का वर्णन कीजिए ।
(d) स्कोलियोडोन मछली के ह्रदय की संरचना का वर्णन कीजिए ।
(e) सरीसृपों, पक्षियों एवं स्तनियों के अध्यावरण का तुलनात्मक विवरण दीजिए ।
6. (a) अवस्कर थाइमस किसे कहते है ?
(b) कपोत दुग्ध का प्रमुख कार्य क्या है ?
(c) पेषणी पर टिप्पणी लिखिए ।
(d) अग्नाशय पर टिप्पणी लिखिए ।
(e) स्तनियों के दांतों का एक सामान्य विवरण दीजिए ।
Unit-IV
7. (a) स्यूडोब्रैंक क्या होता है ?(b) दोहरा श्वसन को परिभाषित कीजिए ।
(c) सिरिंक्स पर टिप्पणी लिखिए ।
(d) शशक के स्वर पेटी की संरचना का वर्णन कीजिए ।
(e) कबूतर के श्वसन तंत्र का वर्णन कीजिए ।
8. (a) आदिवृक्क क्या होता है ?
(b) उचित उदहारण सहित प्रवासन की परिभाषा दीजिए ।
(c) सर्पदंश क्रिया पर टिप्पणी लिखिए ।
(d) विषधर तथा विषहीन सर्पों में अंतर बताइये ।
(e) मेंढ़क के नर जनन तंत्र की तुलना शशक के नर जनन तंत्र से कीजिए ।
Unit-V
9. (a) आनुवंशिक विचलन क्या होता है ?(b) अनुहरण क्या है ? उदहारण दीजिए ।
(c) परजीवी अनुकूलन पर टिप्पणी लिखिए ।
(d) प्राकृतिक वरण पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए ।
(e) हार्डी विन बर्ग के नियम की व्याख्या कीजिए और इसकी उपयोगिता पर प्रकाश डालिये ।
10. (a) सहजीवन किसे कहते है ?
(b) जाति की परिभाषा दीजिए ।
(c) जाति उद्भवन पर टिप्पणी लिखिए ।
(d) पृथ्वी प्राणी-भौगोलिक प्रदेश पर टिप्पणी लिखिए ।
(e) उद्विकास किसे कहते है ? कार्बनिक उद्विकास के पक्ष में कोई चार प्रमाणों का वर्णन कीजिए ।
-------★-----★-----★-------
No comments:
Post a Comment