B.Sc. (Part-II) EXAMINATION, 2014
BOTANY
Third Paper
(Cytogenetics, Plant Breeding, Evolution and Biostatistics)
Time Allowed : Three hours
Maximum marks : 50
प्रश्न-पत्र 5 इकाइयों में विभक्त है । प्रत्येक इकाई में दो प्रश्न हैं । प्रत्येक इकाई से एक प्रशन का अनिवार्यतः चयन करते हुए, कुल पांच प्रश्नों के उत्तर दीजिए । सभी प्रश्नों के अंक समान है । प्रत्येक प्रश्न के भाग (a) तथा (b) एक-एक अंक के हैं तथा इन भागों के उत्तरों की सीमा 20 शब्द तक है ।भाग (c) व (d) दो-दो अंकों के हैं तथा उनका उत्तर अधिकतम 75 शब्दों में देने हैं । भाग (e) चार अंको का है तथा इसका उत्तर 300 शब्दों में देना है । निर्धारित की सीमा से अधिक शब्दों में उत्तर लिखने पर परीक्षक 5% अंक काट सकेगा, नामांकित चित्रों के प्रश्नों हेतु शब्द सीमा लागू नहीं होगी ।
Unit-I
1.(a) इकाई कला से आप क्या समझते हैं ?(b) GERL तंत्र क्या है ?
(c) पक्ष्माभिका व कशाभिका में अंतर बताइए ।
(d) सक्रिय परिवहन से आप क्या समझते हैं ? कोशिका कलाओं द्वारा होने वाले सक्रिय परिवहन की क्रियाविधि समझाइए ।
(e) पौधों में कोशिका भित्ति की संरचना, उत्पत्ति व कार्यों का वर्णन कीजिए ।
2.(a) कोशिका सिद्धांत का अपवाद लिखिए ।
(b) जीव द्रव्य तंतु की परिभाषा दीजिए ।
(c) साइटोपंजर पर लेख लिखिए ।
(d) प्रोकेरियोटिक व यूकैरियोटिक कोशिका में अंतर बताइए ।
(e) केंद्रक की संरचना व कार्यों का वर्णन कीजिए ।
Unit-II
3.(a) उन तीन वैज्ञानिकों के नाम लिखिए जिन्होंने मेंडल के कार्यों की पुनः खोज की ।(b) टीलोमीयर क्या है
(c) अपूर्ण प्रभाविता क्या है ? उचित उदाहरण द्वारा समझाइए ।
(d) गुणसूत्र बिंदु की स्थिति के आधार पर गुणसूत्र की विभिन्न आकृतियों का वर्णन कीजिए ।
(e) मेंडल के आनुवंशिकता के नियमों का सविस्तार वर्णन कीजिए ।
4. (a) आनुवांशिकी के पिता कौन है ?
(b) प्रतीप संकरण से आप क्या समझते हैं ?
(c) लक्षण प्रारूप व जीन प्रारुप में अंतर बताइए ।
(d) यूक्रोमेटिन व हेटेरोक्रोमेटिन क्या है ? यूकैरियोट्स में हिस्टोन प्रोटीन की भूमिका का वर्णन कीजिए ।
(e) गुणसूत्र उत्परिवर्तन की व्याख्या कीजिए व इसके महत्व को समझाइए ।
Unit-III
5. (a) सहलग्नता को परिभाषित कीजिए ।(b) DNA की अर्द्ध संरक्षी प्रतिकृति से आप क्या समझते हैं ?
(c) B-DNA ने एवं Z-DNA में अंतर बताइए ।
(d) t-RNA की संरचना का वर्णन कीजिए ।
(e) DNA की संरचना व कार्यों का वर्णन कीजिए ।
6. (a) सेंट्रल डॉग्मा को परिभाषित कीजिए ।
(b) ओकाजाकी खंड की परिभाषा दीजिए ।
(c) न्यूक्लियोसाइड व न्यूक्लियोटाइड के मध्य अंतर बताइए ।
(d) जीन मानचित्रण का वर्णन कीजिए ।
(e) कोशिका विभाजन से आप क्या समझते हैं ? यह कितने प्रकार का होता है ? अर्द्धसूत्री विभाजन का महत्व बताइए ।
Unit-IV
7.(a) स्वबहुगुणिता क्या है ?(b) आभासी संकर ओज को परिभाषित कीजिए ।
(c) एम.एस.स्वामीनाथन से पादप प्रजनन में महत्वपूर्ण योगदान का वर्णन कीजिए ।
(d) संकर ओज के आनुवंशिक कारणों की विवेचना कीजिए ।
(e) उत्परिवर्तन प्रजनन का वर्णन करते हुए फसल सुधार में इसकी उपयोगिता स्पष्ट कीजिए ।
8.(a) हरित क्रांति से आप क्या समझते हैं ?
(b) भारत में स्थित किन्ही दो अनुसंधान केंद्रों के नाम बताइए जो फसल सुधार के लिए महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हो ।
(c) संहति चयन विधि व शुद्ध वंशाक्रम चयन विधि का तुलनात्मक वर्णन कीजिए ।
(d) संकरण क्या है ? संकरण के विभिन्न प्रकारों का उल्लेख कीजिए ।
(e) पादप प्रजनन के उद्देश्य, विधि व अनुप्रयोग पर लेख लिखिए ।
Unit-V
9.(a) जीवन संघर्ष क्या है ?(b) हार्डी-विन-बर्ग सिद्धांत का वर्णन कीजिए ।
(c) पृथक्करण पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए ।
(d) जैव उद्विकास के प्रमाण दीजिए।
(e) निम्नलिखित आंकड़ों से मध्यका ज्ञात कीजिए:-
प्राप्तांक
|
0-10
|
10-20
|
20-30
|
30-40
|
40-50
|
विद्यार्थियों की संख्या
|
08
|
30
|
40
|
12
|
10
|
10.(a) महाद्वीपीय विस्थापन की परिभाषा दीजिए ।
(b) काई वर्ग परीक्षण की परिभाषा दीजिए।
(c) मानक त्रुटि पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए ।
(d) केंद्रीय प्रवृत्ति के माप पर लघु टिप्पणी लिखिए ।
(e) लैमार्कवाद की विभिन्न अवधारणाओं को स्पष्ट कीजिए । इस सिद्धांत के गुण व दोषों का विवेचन कीजिए ।
-------★-----★-----★-------
No comments:
Post a Comment