B.Sc. (Part-II) EXAMINATION, 2015
ZOOLOGY
First Paper
(Chordata and Evolution)
Time Allowed : Three hours Maximum marks : 50
प्रश्न-पत्र 5 इकाइयों में विभक्त है । प्रत्येक इकाई में दो प्रश्न हैं । प्रत्येक इकाई से एक प्रशन का अनिवार्यतः चयन करते हुए, कुल पांच प्रश्नों के उत्तर दीजिए । सभी प्रश्नों के अंक समान है । प्रत्येक प्रश्न के भाग (a) तथा (b) एक-एक अंक के हैं तथा इन भागों के उत्तरों की सीमा 20 शब्द तक है ।भाग (c) व (d) दो-दो अंकों के हैं तथा उनका उत्तर अधिकतम 75 शब्दों में देने हैं । भाग (e) चार अंको का है तथा इसका उत्तर 300 शब्दों में देना है। निर्धारित की सीमा से अधिक शब्दों में उत्तर लिखने पर परीक्षक 5% अंक काट सकेगा, नामांकित चित्रों के प्रश्नों हेतु शब्द सीमा लागू नहीं होगी ।
Unit-I
1.(a) पेट्रोमाइज़ोन को सी लैम्प्रे क्यों कहा जाता है ?(b) हर्डमानिया का वर्गीकरण लिखिए ।
(c) एम्फीऑक्सस के हैश्चेक नेफ्रिडियम का वर्णन कीजिए ।
(d) एम्मॉसीट लार्वा का नमांकित चित्र बनाइये ।
(e) एम्फीऑक्सस के परिसंचरण तंत्र का विस्तृत वर्णन कीजिए ।
2. (a) ट्यूनिकेट्स से आप क्या समझते है ?
(b) मिक्सिन की वर्गीकृत स्थिति लिखिए ।
(c) यूरोकॉर्डेटा की बन्धुताओं के बारे में लिखिए ।
(d) हर्डमानिया के पाचन तंत्र का नामांकित चित्र बनाइये ।
(e) प्रतिगामी कायान्तरण से आप क्या समझते है ? इस प्रक्रिया को एक उपयुक्त उदहारण के द्वारा समझाइये ।
Unit-II
3. (a) प्रोटोकॉर्डेट्स से आप समझते है ?(b) प्रथम जबड़े रहित वर्टिब्रेट्स के वर्ग का नाम लिखिए ।
(c) सर्प दंश की क्रिया विधि को समझाइये ।
(d) कॉर्डेटा के रूप रेखीय वर्गीकरण को बताइये ।
(e) वर्ग रेप्टिलिया के सामान्य लक्षणों का वर्णन कीजिए एवं इसका गण स्तर तक उदाहरण सहित वर्गीकरण कीजिए ।
4. (a) दो फुफ्फसमीन के नाम लिखिए ।
(b) दो तंत्रिकीय विष सर्पों के नाम लिखिए ।
(c) विषैले एवं विषहीन सर्पों में अंतर बताइये ।
(d) वेरेनस के कपाल का नामांकित चित्र बनाइये ।
(e) वर्ग मैमेलिया के सामान्य लक्षणों का वर्णन कीजिए एवं इसका उपवर्गों तक उदहारण सहित वर्गीकरण कीजिए।
Unit-III
5. (a) वेनस ह्रदय क्या है ?(b) रुमिनेन्ट्स आमाशय विभिन्न भागों के नाम लिखिए ।
(c) पक्षी की त्वचा की उदग्र काट का नामांकित चित्र बनाइये ।
(d) स्तनधारियों के फेफड़े का संक्षिप्त वर्णन कीजिए ।
(e) महाधमनी चापों के उद्विकास को समझाइये ।
6. (a अवस्कर से आप क्या समझते है ?
(b) मेटाक्रोसिस को परिभाषित कीजिए ।
(c) वेरेनेस के नर मूत्र जनन तंत्र का नामांकित चित्र बनाइये ।
(d) अधिचर्मीय ग्रंथियों पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए ।
(e) वर्टीब्रेट्स में पाए जाने वाले विभिन्न आमशयों का तुलनात्मक विवरण दीजिए ।
Unit-IV
7. (a) उपार्जित लक्षणों की वंशागति का सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया ?(b) जीन उत्परिवर्तन से आप समझते है ?
(c) जैव उद्विकास के आनुवंशिक आधार पर एक संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए ।
(d) सिंपेट्रिक जाति उद्भवन को समझाइये ।
(e) डार्विनवाद पर एक निबंध लिखिए ।
8. (a) जननिक विभिन्नताओं से आप क्या समझते है ?
(b) जाति की परिभाषा लिखिए ।
(c) जननद्रव्य सिद्धान्त को समझाइये ।
(d) प्राकृतिक वरण को समझाइये ।
(e) पृथक्करण क्रियाविधियों के प्रकार पर एक निबन्ध लिखिए ।
Unit-V
9. (a) "सरीसर्पों का स्वर्णिम काल" किस महाकाल को कहा गया है ?(b) "स्तनियों का युग" किस महाकल्प को कहा गया है ?
(c) भू-वैज्ञानिकों की अपूर्णता पर एक लेख लिखिए ।
(d) इथियोपियन क्षेत्र की भौगोलिक सीमायें एवं स्तनधारी जंतु समूह का वर्णन कीजिए ।
(e) हक्सले के कथन की विवेचना कीजिए कि "पक्षी एक उत्कृष्ट सरीसृप है ।"
10. (a) आर्कियोप्टेरिक्स में उदरीय पसलियों की संख्या थी ?
(b) सबसे बड़ा डायनासोर कौन-सा था ?
(c) किन्हीं दो डायनासोर के नामांकित चित्र बनाइये ।
(d) भू-वैज्ञानिक समय सारणी पर एक संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए ।
(e) ओरिएन्टल क्षेत्र पर एक निबन्ध लिखिए ।
-------★-----★-----★-------
Hardmaniya in details
ReplyDelete