B.Sc. (PART-III) EXAMINATION,2016
BOTANY
Second Paper
(Plant Physiology and Biochemistry)
प्रश्न-पत्र
5 इकाइयों में विभक्त है । प्रत्येक इकाई में दो प्रश्न हैं । प्रत्येक
इकाई से एक प्रशन का अनिवार्यतः चयन करते हुए, कुल पांच प्रश्नों के उत्तर
दीजिए । सभी प्रश्नों के अंक समान है । प्रत्येक प्रश्न के भाग (a) तथा (b)
एक-एक अंक के हैं तथा इन भागों के उत्तरों की सीमा 20 शब्द तक है ।भाग (c)
व (d) दो-दो अंकों के हैं तथा उनका उत्तर अधिकतम 75 शब्दों में देने हैं ।
भाग (e) चार अंको का है तथा इसका उत्तर 300 शब्दों में देना है।
निर्धारित की सीमा से अधिक शब्दों में उत्तर लिखने पर परीक्षक 5% अंक काट
सकेगा, नामांकित चित्रों के प्रश्नों हेतु शब्द सीमा लागू नहीं होगी ।
Unit-I
1.(a) D.P.D. शब्द किसने प्रस्तुत किया है ?(b) शुद्ध जल का परासरण विभव व जल विभव का मान लिखो ।
(c) सिम्प्लास्ट (symplast) एवं एपॉप्लास्ट (apoplast) में अंतर लिखो ।
(d) विसरण का महत्व बताइए ।
(e) वाष्पोत्सर्जन क्या है ? पोटेशियम पंप सिद्धांत की व्याख्या कीजिए ।
2.(a) रसारोहण का अंतः चूषण सिद्धांत किसने प्रस्तुत किया ?
(b) पोरो मिटर उपकरण किस काम आता है ?
(c) ओस्मो मीटर का सचित्र वर्णन करो।
(d) होलार्ड (hollard), कैसार्ड (chesard) एवं इकार्ड (echard) में अंतर स्पष्ट कीजिए ।
(e) निम्न पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखो :-
(i) दीर्घ मात्रिक तत्व (ii) साइटोक्रोम पंप सिद्धांत
Unit-II
3.(a) प्रकाश संश्लेषण गुणांक किसे कहते हैं ?(b) वार बर्ग प्रभाव क्या है ?
(c) रसायन परासरण सिद्धांत पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए ।
(d) अचक्रीय फॉस्फोरिलिकरण पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए ।
(e) H. S. K. पथ का वर्णन करते हुए इसके महत्व को समझाइए ।
4.(a) क्लोरोफिल की खोज किसने की ?
(b) C3, C4 चक्र के प्रथम स्थाई उत्पादों के नाम बताइए ।
(c) एक्शन स्पेक्ट्रम एवं अवशोषण स्पेक्ट्रम पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए ।
(d) सीमाकारी कारकों के सिद्धांत की व्याख्या कीजिए ।
(e) P. C. R. चक्र को विस्तार से समझाइए ।
Unit-III
5.(a) श्वसनी आधार क्या है ?(b) E.M.P. पथ के अंतिम उत्पाद का नाम बताइए ।
(c) प्राथमिक व द्वितीयक उपापचय का वर्णन कीजिए ।
(d) साइनाइड कोशिकीय श्वसन को कैसे प्रभावित करता है ?
(e) वसा के बीटा ऑक्सीकरण का वर्णन कीजिए ।
6.(a) पादपों में पाए जाने वाले कोई असंतृप्त वसीय अम्लों के नाम बताइए ।
(b) बीटा ऑक्सीकरण में प्रयुक्त एंजाइम किन कोशिकाओं में संचित रहते हैं ?
(c) अनॉक्सिश्वसन एवं किण्वन में अंतर स्पष्ट कीजिए ।
(d) गलाइऑक्सिलेट चक्र की अभिक्रिया का वर्णन कीजिए ।
(e) मिशेल परिकल्पना का सचित्र विवरण दीजिए ।
Unit-IV
7.(a) किस हार्मोन को बोल्टिंग हार्मोन कहते हैं ?(b) वसंतीकरन के लिए उत्तरदायी हार्मोन के नाम लिखो ।
(c) प्रसुप्ति क्या होती है ? यह जीवन क्षमता से कैसे भिन्न होती है ?
(d) जीर्णता के महत्व के बारे में लिखो ।
(e) जिबरेलिन के विभिन्न कार्यिकी प्रभावो का वर्णन कीजिए ।
8.(a) क्रांतिक प्रदीप्त काल क्या है ?
(b) रिचमंड लैंग प्रभाव क्या होता है ?
(c) हारमोंस एवं एंजाइम में अंतर लिखिए ।
(d) साइटोकाइनिन के कार्यिकी प्रभाव का वर्णन कीजिए ।
(e) ऑक्सीन की खोज व कार्यिकी प्रभाव पर एक टिप्पणी लिखिए ।
Unit-V
9.(a) आइसो एंजाइम क्या है ?(b) सेंट्रीफ्यूज किस सिद्धांत पर कार्य करता है ?
(c) केलोमेल रेफ्रेंस इलेक्ट्रोड का नामांकित चित्र बनाइए ।
(d) एन्जाइमों की सरचना पर टिप्पणी लिखिए ।
(e) वर्णभिति पर एक लेख लिखिए ।
10.(a) P.C. एवं T.L.C. में अंतर बताइए ।
(b) जाइमोजन से आप क्या समझते हैं ?
(c) एंजाइम नामकरण की अंकीय प्रणाली को समझाइए।
(d) pH मीटर की संरचना एवं कार्य विधि संक्षेप में लिखिए।
(e) एंजाइम क्रिया की क्रियाविधि पर लेख लिखिए ।
------*-----*-----*-------
No comments:
Post a Comment