B.Sc. (Part-III) EXAMINATION, 2011
BOTANY
First Paper
(Ecology and Photogeography)
Time Allowed : Three hours Maximum marks : 50
प्रश्न-पत्र 5 इकाइयों में विभक्त है । प्रत्येक इकाई में दो प्रश्न हैं । प्रत्येक इकाई से एक प्रशन का अनिवार्यतः चयन करते हुए, कुल पांच प्रश्नों के उत्तर दीजिए । सभी प्रश्नों के अंक समान है । प्रत्येक प्रश्न के भाग (a) तथा (b) एक-एक अंक के हैं तथा इन भागों के उत्तरों की सीमा 20 शब्द तक है ।भाग (c) व (d) दो-दो अंकों के हैं तथा उनका उत्तर अधिकतम 75 शब्दों में देने हैं । भाग (e) चार अंको का है तथा इसका उत्तर 300 शब्दों में देना है। निर्धारित की सीमा से अधिक शब्दों में उत्तर लिखने पर परीक्षक 5% अंक काट सकेगा, नामांकित चित्रों के प्रश्नों हेतु शब्द सीमा लागू नहीं होगी ।Time Allowed : Three hours Maximum marks : 50
Unit-I
1.(a) पारिस्थितिकी को "वैज्ञानिक प्राकृतिक इतिहास" के रूप में किसने परिभाषित किया ?(b) स्थित शस्य क्या है ?
(c) पारिस्थितिकी के क्षेत्र पर टिप्पणी लिखो ।
(d) प्रकाश का पादपों पर प्रभाव पर टिप्पणी लिखो ।
(e) जीवीय कारकों के मध्य पाई जाने वाली ऋणात्मक अन्योन्यक्रियाओं का उचित उदाहरणों की सहायता से वर्णन करो ।
2.(a) ऊष्मा बजट क्या है ?
(b) जैव आवर्धन क्या है ?
(c) भारत में पारिस्थितिकी पर टिप्पणी लिखो ।
(d) स्थलाकृति के कारकों का वर्णन करो ।
(e) पारितंत्र में ऊर्जा प्रवाह का वर्णन करो ।
Unit-II
3.(a) ऋतुजैविकी क्या है ?(b) समुदाय को परिभाषित करो ।
(c) नेट उत्पादकता पर टिप्पणी लिखो ।
(d) अनुक्रम के कारणों का वर्णन करो ।
(e) अनुक्रम में परमता के सिद्धांत का विस्तार से वर्णन करो ।
4. (a) संपूर्ण स्वांगीकरण क्या है ?
(b) निष्ठा क्या है ?
(c) टिप्पणी लिखो:-
(i) क्रिप्टोफाइट्स। (ii) थीरोफाइट्स ।
(d) एक समुदाय में जातीय विभिन्नता पर टिप्पणी लिखो ।
(e) उचित चित्र की सहायता से जल क्रमक का वर्णन करो ।
Unit-III
5. (a) एसपीएम क्या है ?(b) जैव ऑक्सीजन मांग को परिभाषित करो ।
(c) संरक्षित क्षेत्रों से आप क्या समझते हैं ? राजस्थान की दो अभयारण्यों के नाम लिखो।
(d) टिप्पणी लिखो:-
(i) औद्योगिक बहि:स्राव । (ii) मरकरी प्रदूषण ।
(e) ग्लोबल वार्मिंग तथा जलवायु परिवर्तन पर निबंध लिखो ।
6. (a) PAN क्या है ?
(b) आईयूसीएन का पूरा नाम लिखो ।
(c) टिप्पणी लिखो :-
(i) वनोन्मूलन (ii) मरुस्थलीकरण ।
(d) वायु प्रदूषण का निवारण और नियंत्रण का संक्षेप में वर्णन करो ।
(e) भारत में पर्यावरणीय चुनौतियों पर अपने विचार लिखो ।
Unit-IV
7.(a) मांसलोद्भिदको परिभाषित करो ।(b) जरायुता क्या है ?
(c) मरूद्भिद पादपों में आंतरिक अनुकूलन दर्शाने वाला नामांकित चित्र बनाओ ।
(d) मैन्ग्रुव पर टिप्पणी लिखो ।
(e) राजस्थान की वनस्पति का वर्णन करो ।
8.(a) दो अल्पकालिक वार्षिक पादपों के वानस्पतिक नाम लिखो ।
(b) निर्गत मूलीय जलोद्भिद क्या है ?
(c) किसी भी लवणोद्भिद के तने की अनुप्रस्थ काट का नामांकित चित्र बनाओ ।
(d) राजस्थान मरुस्थल में तापमान विभिन्नता पर टिप्पणी लिखो ।
(e) जलोद्भिद पादपों में आकारिकी वआंतरिक अनुकूलनों का वर्णन करो ।
Unit-V
9.(a) जीवोम क्या है ?(b) प्रकीर्णन की परिभाषा लिखो ।
(c) घास स्थलों पर टिप्पणी लिखो ।
(d) असतत वितरण का वर्णन करो ।
(e) भारत की वनस्पति के क्षेत्रों का वर्णन करो ।
10.(a) तप्त स्थल क्या है ?
(b) टुंड्रा क्या है ?
(c) राजस्थान की वनों का संक्षेप में वर्णन करो ।
(d) भारत की शीतोषण तथा अल्पाइन वनस्पति पर टिप्पणी लिखो ।
(e) पादप सूचकों से आप क्या समझते हैं ? इनकी उपयोगिता का वर्णन करो ।
-------★-----★-----★-------
No comments:
Post a Comment