B.Sc. (Part-II) EXAMINATION, 2015
ZOOLOGY
Second Paper
(Mammalian Physiology and Immunology)
Time Allowed : Three hours Maximum marks : 50
प्रश्न-पत्र 5 इकाइयों में विभक्त है । प्रत्येक इकाई में दो प्रश्न हैं । प्रत्येक इकाई से एक प्रशन का अनिवार्यतः चयन करते हुए, कुल पांच प्रश्नों के उत्तर दीजिए । सभी प्रश्नों के अंक समान है । प्रत्येक प्रश्न के भाग (a) तथा (b) एक-एक अंक के हैं तथा इन भागों के उत्तरों की सीमा 20 शब्द तक है ।भाग (c) व (d) दो-दो अंकों के हैं तथा उनका उत्तर अधिकतम 75 शब्दों में देने हैं । भाग (e) चार अंको का है तथा इसका उत्तर 300 शब्दों में देना है। निर्धारित की सीमा से अधिक शब्दों में उत्तर लिखने पर परीक्षक 5% अंक काट सकेगा, नामांकित चित्रों के प्रश्नों हेतु शब्द सीमा लागू नहीं होगी ।
Unit-I
1.(a) लार में मिलाने वाले प्रतिजीवणिक एंजाइम का नाम बताओ ।(b) प्रोटीन्स की जैविक महत्वता बताइये ।
(c) पित्त रास के स्रवण को नियंत्रित करने वाले हॉर्मोन का नाम लिखिए ।
(d) आंत्र में ग्लूकोज़ के अवशोषण प्रक्रिया को संक्षिप्त में समझाओ ।
(e) आमाशय में पाचन का वर्णन करो ।
2. .(a) उत्सर्जन को परिभाषित करे ।
(b) वृक्क के लम्बवत उदग्र काट का नामांकित चित्र बनाओ ।
(c) विटामिन्स की खोज सर्वप्रथम किसने की तथा विटामिन-D के स्रोत व महत्त्व बताओ ।
(d) पाचन के दौरान इंट्रिन्सिक कारक क्या महत्त्व है ?
(e) मूत्र निर्माण में दूरस्थ संवलित नलिका की भूमिका का वर्णन करो ।
Unit-II
3. (a) ह्रदयशूल क्या होता है ?(b) ब्रैडी कार्डिया क्या होता है ?
(c) हाल्डेन प्रभाव क्या होता है ?
(d) संकुचन तथा शिथिलन रक्त चाप क्या होता है ?
(e) रुधिर वर्गों के बारे में विस्तार से बताइये ।
4. (a) जैव क्षमता को परिभाषित करे ।
(b) श्वसन का नियमन कैसे होता है ?
(c) R.Q. से क्या समझते है ?
(d) उच्च रक्तचाप क्या होता है ?
(e) ऑक्सीजन-हीमोग्लोबिन वियोजन वक्र क्या है ? इसको प्रभावित करने वाले कारक कौनसे हैं ?
Unit-III
5. (a) पेशी श्रांति क्या है ?(b) सिनेप्स को परिभाषित कीजिए ।
(c) संकुचन के दौरान होने वाले रासायनिक परिवर्तनों का वर्णन कीजिए ।
(d) कॉर्टी के अंग का नामांकित चित्र बनाओ ।
(e) प्रतिवर्ती क्रिया को विस्तार पूर्वक लिखिए ।
6. (a) टिटेनस क्या है ?
(b) श्वान कोशिका ।
(c) स्पर्श के ग्राही क्या है ?
(d) सार्कोमियर तथा रीगरमोर्टिस को परिभाषित करे ।
(e) स्तनधारियों में देखने की कार्यिकी का वर्णन करें ।
Unit-IV
7. (a) टीका क्या है ?(b) भक्षकाणु की खोज किसने की ?
(c) T-लिम्फोसाइट क्या है ?
(d) कोशिका मध्यवर्ती प्रतिरक्षा क्या है ?
(e) इम्यूनोग्लोबिन्स का वर्गीकरण दीजिए ।
8. (a) संक्रमण को परिभाषित करें ।
(b) संक्रमण के कारण शरीर का तापमान क्यों बढ़ता हैं ?
(c) क्रिप्टएन्टीजन क्या है ?
(d) कृत्रिम अर्जित निष्क्रिय प्रतिरक्षा से आप क्या समझते है ?
(e) मोनोक्लोनल प्रतिरक्षियों के उत्पादन एवं उनकी उपयोगिता की व्याख्या सविस्तार करें ।
Unit-V
9. (a) समूहन क्या है ?(b) टी-सहायक कोशिका क्या है ?
(c) मेक्रोफेज क्या है ?
(d) ऑप्सोनीकरण क्या है ?
(e) एड्स पर निबन्ध लिखिए ।
10. (a) कॉम्प्लीमेंटरी प्रतिजन क्या है ?
(b) T-मारक कोशिका को परिभाषित करें ।
(c) T-लिम्फोसाइट के कार्य लिखिए ।
(d) उदासीनीकरण प्रक्रिया की व्याख्या कीजिए ।
(e) प्रतिरक्षियों के वर्गीकरण का वर्णन कीजिए ।
-------★-----★-----★-------
No comments:
Post a Comment