B.Sc. (Part-II) EXAMINATION, 2011
BOTANY
Third Paper
(Cytogenetics, Plant Breeding, Evolution and Bio-statistics)
Time Allowed : Three hours
Maximum marks : 50
प्रश्न-पत्र 5 इकाइयों में विभक्त है । प्रत्येक इकाई में दो प्रश्न हैं । प्रत्येक इकाई से एक प्रशन का अनिवार्यतः चयन करते हुए, कुल पांच प्रश्नों के उत्तर दीजिए । सभी प्रश्नों के अंक समान है । प्रत्येक प्रश्न के भाग (a) तथा (b) एक-एक अंक के हैं तथा इन भागों के उत्तरों की सीमा 20 शब्द तक है ।भाग (c) व (d) दो-दो अंकों के हैं तथा उनका उत्तर अधिकतम 75 शब्दों में देने हैं । भाग (e) चार अंको का है तथा इसका उत्तर 300 शब्दों में देना है। निर्धारित की सीमा से अधिक शब्दों में उत्तर लिखने पर परीक्षक 5% अंक काट सकेगा, नामांकित चित्रों के प्रश्नों हेतु शब्द सीमा लागू नहीं होगी ।Maximum marks : 50
Unit-I
1.(a) ऑक्सिसोम को परिभाषित कीजिए ।(b) किन्ही चार एकल कलाबद्ध कोशिकांगों के नाम लिखिए ।
(c) प्रोकैरियोटिक एवं यूकैरियोटिक कोशिकाओं में अंतर लिखिए ।
(d) सूक्ष्म नलिकाओं पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए ।
(e) आधुनिक मॉडल की सहायता से प्लाज्मा झिल्ली की संरचना एवं कार्यों का वर्णन कीजिए ।
2. .(a) प्लाज्मोडेस्मेटा (जीवद्रव्य तन्तु ) को परिभाषित कीजिए ।
(b) अन्तःप्रद्रव्यी जालिका की खोज किसने की ? इसका चित्र बनाइये ।
(c) परॉक्सिसोम व ग्लाइऑक्सिसोम में अंतर बताइये ।
(d) तारककाय पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए ।
(e) उचित चित्रों की सहायता से माइटोकॉन्ड्रिया की संरचना व कार्यों का वर्णन कीजिए ।
Unit-II
3. (a) संकरण को परिभाषित कीजिए ।(b) प्रबलता किसे कहते है ?
(c) घातक जीन पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए ।
(d) यूक्रोमेटिन व हेटेरोक्रोमेटिन में अंतर लिखिए ।
(e) गुणसूत्रों की भौतिक एवं रासायनिक संरचना का वर्णन कीजिए ।
4. (a) मेंडलवाद की पुनर्खोज किसने की ?
(b) अपूर्ण प्रभाविता किसे कहते है ?
(c) मेण्डल की सफलता के कारण दीजिए ।
(d) बहुसूत्रीय गुणसूत्र पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए ।
(e) उचित उदाहरणों की सहायता से मेण्डल की आनुवंशिकता के नियमों का वर्णन कीजिए ।
Unit-III
5. (a) ओकाज़ाकी खण्ड को परिभाषित कीजिए ।(b) जीन के मानचित्रण को परिभाषित कीजिए ।
(c) अन्तर्ग्रन्थसूत्री जटिल पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए ।
(d) t-RNA की संरचना का वर्णन कीजिए ।
(e) DNA की पुनरावर्ती के विभिन्न चरणों का वर्णन कीजिए ।
6. (a) केन्द्रीय सिद्धांत की परिभाषा दीजिए ।
(b) आनुवंशिकता का गुणसूत्रीय सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया ?
(c) सहलग्न समूह पर टिप्पणी लिखिए ।
(d) न्यूक्लिओसाइड व न्यूक्लिओटाइड में अंतर बताइये ।
(e) दो ऐसे प्रयोगों का वर्णन कीजिए जिसमें प्रदर्शित होता है कि DNA एक आनुवंशिक पदार्थ है ।
Unit-IV
7. (a) पादप पुनःस्थापन को परिभाषित कीजिए ।(b) संकरण को परिभाषित कीजिए ।
(c) संहति चयन एवं क्लोनीय चयन में अंतर बताइये ।
(d) उत्परिवर्तन प्रजनन पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए ।
(e) संकर ओज को परिभाषित कीजिए । संकर ओज के कारणों एवं उपयोगों का वर्णन कीजिए ।
8. (a) दशानुकूलन को परिभाषित कीजिए ।
(b) संगरोध या क्वारेंटाइन किसे कहते है ?
(c) अंतरावंशीय एवं अंतराजातीय संकरण में अंतर बताइये ।
(d) प्रजनन की वंशावली विधि पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए ।
(e) शुद्ध वंशक्रम विधि का वर्णन कीजिए एवं उसके गुण एवं दोषों की विवेचना कीजिए ।
Unit-V
9. (a) जाति की परिभाषा दीजिए ।(b) काई वर्ग परीक्षण की परिभाषा दीजिए ।
(c) प्राकृतिक वरण सिद्धान्त का संक्षिप्त वर्णन कीजिए ।
(d) बहुलक एवं माध्यिका पर टिप्पणी लिखिए ।
(e) निम्न आँकड़ों से माध्य ज्ञात कीजिए :-
प्राप्तांक
विद्यार्थियों की संख्या
10. (a) नवलैमार्कवाद की परिभाषा दीजिए ।
(b) मानक त्रुटि को परिभाषित कीजिए ।
(c) ह्यूगो डी व्रीज के उत्परिवर्तन सिद्धांत का वर्णन कीजिए ।
(d) 'पेंजिनवाद' सिद्धांत पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए ।
(e) जैव विकास के सन्दर्भ में लैमार्कवाद का वर्णन कीजिए ।
-------★-----★-----★-------
No comments:
Post a Comment