B.Sc. (Part-I) EXAMINATION, 2014
BOTANY
First Paper
(Algae, Lichens and Bryophyta)
Time Allowed : Three hours
Maximum marks : 50
प्रश्न-पत्र
5 इकाइयों में विभक्त है । प्रत्येक इकाई में दो प्रश्न हैं । प्रत्येक
इकाई से एक प्रशन का अनिवार्यतः चयन करते हुए, कुल पांच प्रश्नों के उत्तर
दीजिए । सभी प्रश्नों के अंक समान है । प्रत्येक प्रश्न के भाग (a) तथा (b)
एक-एक अंक के हैं तथा इन भागों के उत्तरों की सीमा 20 शब्द तक है ।भाग (c)
व (d) दो-दो अंकों के हैं तथा उनका उत्तर अधिकतम 75 शब्दों में देने हैं ।
भाग (e) चार अंको का है तथा इसका उत्तर 300 शब्दों में देना है।
निर्धारित की सीमा से अधिक शब्दों में उत्तर लिखने पर परीक्षक 5% अंक काट
सकेगा, नामांकित चित्रों के प्रश्नों हेतु शब्द सीमा लागू नहीं होगी ।
Unit-I
1.(a) नील हरित से वालों के प्रमुख वर्णक का नाम लिखिए ।(b) ओसीलेटोरिया की अधिपादपीय प्रजाति का नाम लिखिए ।
(c) नील हरित शैवालों में कोशिका संरचना का वर्णन कीजिए ।
(d) शैवालों का वर्गीकरण किन आधारों पर किया गया है ?
(e) शैवालों में थैलस संगठनों का वर्णन कीजिए ।
2.(a) भूरे शैवालों में संचित खाद्य पदार्थ का नाम लिखिए ।
(b) पीढ़ी एकांतरण की परिभाषा लिखिए ।
(c) शैवालों में लवको के प्रकार का वर्णन कीजिए ।
(d) फ्रिश् द्वारा दिए गए शैवालों के वर्गों के नाम लिखिए ।
(e) नॉनस्टॉक में जनन का वर्णन कीजिए ।
Unit-II
3.(a) वॉलवॉक्स की वर्गीकृत स्थिति लिखिए ।(b) किस शैवाल में निषिक्ताण्ड फलिका का निर्माण होता है ?
(c) कोलियोकीट में थैलस संरचना का वर्णन कीजिए ।
(d) उड़ोगोनियम तंतु का नामांकित चित्र बनाइए ।
(e) वॉलवॉक्स में लैंगिक जनन का वर्णन कीजिए ।
4.(a) जैन्थोफायसी का एक विभेदात्मक लक्षण लिखिए ।
(b) वॉलवॉक्स का सामान्य नाम क्या है ?
(c) उड़ोगोनियम में कोशिका विभाजन प्रक्रिया का वर्णन कीजिए ।
(d) कारा के जननांगों का नामांकित चित्र बनाइए ।
(e) उड़ोगोनियम में लैंगिक जनन का वर्णन कीजिए ।
Unit-III
5.(a) एक्टोकार्पस का आवास लिखिए ।(b) पर्णिल लाइकेन के दो उदाहरण दीजिए ।
(c) लाइकेन के लाभदायक महत्व लिखिए ।
(d) पोलिसाइफोनिया के कार्पो- बीजाणुद्भिद का वर्णन कीजिए ।
(e) समाकृतिक पीढ़ी एकांतरण क्या है ? एक्टोकार्पस के जीवन चक्र के संदर्भ में इसे समझाइए ।
6.(a) एक्टोकार्पस की किस बीजाणुधानी में अर्धसूत्री कोशिका विभाजन होता है ?
(b) लाइकेन की परिभाषा दीजिए।
(c) शैवालों के उद्योगों में उपयोग लिखे ।
(d) पोलिसाइफोनिया में वृद्धि को समझाइए ।
(e) पोलीसाइफोनिया में पीढी एकांतरण का वर्णन कीजिए ।
Unit-IV
7.(a) गेमा कप पाए जाने वाले ब्रायोफाइटा का नाम लिखिए ।(b) ब्रायोफाइटा में मिलने वाले इलेटर्स का कार्य लिखिए ।
(c) मार्केसिया के थैलस की उदग्र काट का नामांकित चित्र बनाइए ।
(d) एंथोसिरोस को एक संश्लेषित वंश क्यों कहते हैं ?
(e) ब्रायोफाइटा के सामान्य लक्षणों को लिखिए ।
8.(a) हिपेटिकोप्सिडा वर्ग का एक उदाहरण दीजिए ।
(b) एंथोसिरोस की वर्गीकृत स्थिति लिखिए ।
(c) मार्केन्शिया की बीजाणुद्भिद पर एक टिप्पणी लिखिए ।
(d) एंथोसिरोस के बीजाणुद्भिद का नामांकित चित्र बनाइए ।
(e) ब्रायोफाइटा में बीजाणुद्भिद विकास के प्रगामी बंध्यकरण सिद्धांत को समझाइए ।
Unit-V
9.(a) स्फेग्नम की वर्गीकृत स्थिति लिखिए ।(b) फ्यूनेरिया की एक जाति का नाम लिखिए ।
(c) भारत में ब्रायोफाइटा के अध्ययन पर टिप्पणी लिखिए ।
(d) स्फेग्नम के परिपक्व बीजाणुद्भिद का नामांकित चित्र बनाइए ।
(e) ब्रायोफाइटा के आर्थिक महत्व पर एक लेख लिखिए ।
10.(a) स्फेग्नम बीजाणुद्भिद में आभासी पाद का क्या कार्य है ?
(b) भारतीय ब्रायोलॉजी का जनक किसे कहते हैं ?
(c) ब्रायोफाइटा के औषधीय महत्व लिखिए ।
(d) फ्यूनेरिया संपुटिका की अनुदैर्ध्य काट का नामांकित चित्र बनाइए ।
(e) स्फेग्नम में पुंधानी एवं स्त्रीधानी की संरचना व परिवर्धन का वर्णन कीजिए ।
------★-----★-----★------
No comments:
Post a Comment