B.Sc. (PART-III) EXAMINATION,2014
BOTANY
Third Paper
Third Paper
(Molecular Biology and Bio-technology)
Time Allowed : Three Hours Maximum Marks : 50
प्रश्न-पत्र 5 इकाइयों में विभक्त है । प्रत्येक इकाई में दो प्रश्न हैं । प्रत्येक इकाई से एक प्रशन का अनिवार्यतः चयन करते हुए, कुल पांच प्रश्नों के उत्तर दीजिए । सभी प्रश्नों के अंक समान है । प्रत्येक प्रश्न के भाग (a) तथा (b) एक-एक अंक के हैं तथा इन भागों के उत्तरों की सीमा 20 शब्द तक है ।भाग (c) व (d) दो-दो अंकों के हैं तथा उनका उत्तर अधिकतम 75 शब्दों में देने हैं । भाग (e) चार अंको का है तथा इसका उत्तर 300 शब्दों में देना है। निर्धारित की सीमा से अधिक शब्दों में उत्तर लिखने पर परीक्षक 5% अंक काट सकेगा, नामांकित चित्रों के प्रश्नों हेतु शब्द सीमा लागू नहीं होगी ।
Unit-I
1. (a) केंद्रीय सिद्धांत क्या है ?(b) गुणसूत्र सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया है ?
(c) प्रोकेरियोट जीन संगठन पर टिप्पणी लिखिए ।
(d) जेनेटिक कोड की विशेषताए लिखिए और उनमे से किन्ही दो का वर्णन कीजिए ।
(e) m- RNA संश्लेषण एवं इसके संसाधन (प्रक्रमण) की प्रक्रिया को समझाइए ।
2. (a) न्यूक्लिओटाइड क्या है ?
(b) पॉलीपेप्टाइड श्रृंखला के समारम्भ एवम समापन के लिए त्रिक कूटो का उल्लेख कीजिये ।
(c) लेगहीमोग्लोबिन सरंचना एवं प्रकार्य पर एक संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए ।
(d) DNA पुनरावर्ती के लिए आवश्यक एंजाइम्स तथा प्रोटीन्स सूची उनके प्रकार्य सहित निर्मित कीजिए ।
(e)सहजीवी नाइट्रोजन स्थिरीकरण के लिए नोड्यूल (गुटिका) निर्माण प्रक्रिया की व्याख्या कीजिए ।
Unit-II
3. (a) HGP क्या है ?
(b) जीनोम को परिभाषित कीजिए ।
(c) रेस्ट्रिक्शन एन्डोन्यूक्लिएज पर एक टिप्पणी लिखिए ।
(d) PCR तकनीक के अनुप्रयोग बताइए ।
(e) जीनोमिक लाइब्रेरी निर्माण का विस्तृत विवरण प्रस्तुत कीजिए ।
4. (a) पुनर्योगज DNA को परिभाषित कीजिए ।
(b) अधिकाय (एपिसोम) क्या है ?
(c) अच्छे क्लोनिंग वाहक के लिए आवश्यक गुण बताइए ।
(d) जीन अनुक्रमण पर संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत कीजिए ।
(e) इच्छित जीनों के पात्रे प्रवर्धन पर एक विस्तृत विवरण प्रस्तुत कीजिए ।
Unit-III
5. (a) जीन रूपान्तरण क्या है ?(b) उस एंजाइम का नाम बताइये जो पराजीनी नर बंध्य पादपों में जननक्षमता पुनर्स्थापना स्रोत है ।
(c) चिन्हक जीन और सूचक जीन में अंतर कीजिए ।
(d) बैक्टिरियोफाज वाहक प्लाज्मिड वाहक से अच्छे वाहक है । समझाइए ।
(e) कॉस्मिड क्या है ? इसके निर्माण व जीन वाहक के रूप में महत्ता पर विस्तृत विवरण दीजिए ।
6. (a) किलर कॉटन क्या है ?
(b) उन विषाणुओं (वाइरस) का नाम बताइये जो वाहक के रूप में उपयोगी है ।
(c) ट्रांसजीनी पादप उत्पन्न करने की प्रक्रिया के चरण लिखिए ।
(d) प्रतिबल प्रतिरोधी ट्रांसजैनिक (पराजीनी) पादप पर एक लघु टिप्पणी लिखिए ।
(e) एकबीजपत्री पादपों में जीन स्थानान्तरण की विधियों पर संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत कीजिए ।
Unit-IV
7. (a) कायक्लोनी विभिन्नता को परिभाषित कीजिए ।(b) पूर्णशक्तता को परिभाषित कीजिए । इस पद का गठन किसने किया ?
(c) निम्न पर टिप्पणी लिखिए:-
(i) ऊतक संवर्धन द्वारा रोगमुक्त पादप उत्पादन
(d) अंगजनन में हॉर्मोन की भूमिका ।
(e) कोशिका निलंबन संवर्धन से आप क्या समझते है ? कोशिका निलंबन संवर्धन तकनीक के सिद्धांत तथा विधि पर संक्षेप में लिखिए ।
8.(a) धान संवर्धन क्या है ?
(b) जीवद्रव्यक संलयन द्वारा विकसित दो कायिक संकर पादप के नाम लिखिए ।
(c) कायिक भ्रूणोद्भिद पर लघु टिप्पणी लिखिए ।
(d) अविकल (अक्षत) पादप ऊतक तथा संवर्धित पादप ऊतक से एकल कोशिका का पृथक्करण किस प्रकार से किया जाता है ?
(e) ऊतक संवर्धन तकनीक के एक सामान्य मॉडल को विस्तार से बताइये ।
Unit-V
9. (a) क्षाराभ क्या है ?(b) पादप कोशिका निलंबन संवर्धन को स्पष्ट कीजिए ।
(c) निश्चलित कोशिका संवर्धन तकनीक में कोशिका निश्चलिभवन के लिए अपनाई जाने वाली विधियों के बारे में लिखिए ।
(d) ऊतक संवर्धन तकनीक द्वारा जैव रसायन उत्पादन के लाभ एवं सीमाओं पर प्रकाश डालिये ।
(e) बायोरिएक्टर किसे कहते है ? किण्वन के व्यावसायिक महत्तव तथा एक अच्छे किण्वक की विशेषताएँ बताइए ।
10. (a)
(b)
(c)
(d)
(e)
No comments:
Post a Comment