B.Sc. (Part-II) EXAMINATION, 2012
BOTANY
Third Paper
(Cytogenetics, Plant Breeding, Evolution and Biostatistics)
Time Allowed : Three hours
Maximum marks : 50
प्रश्न-पत्र 5 इकाइयों में विभक्त है । प्रत्येक इकाई में दो प्रश्न हैं । प्रत्येक इकाई से एक प्रशन का अनिवार्यतः चयन करते हुए, कुल पांच प्रश्नों के उत्तर दीजिए । सभी प्रश्नों के अंक समान है । प्रत्येक प्रश्न के भाग (a) तथा (b) एक-एक अंक के हैं तथा इन भागों के उत्तरों की सीमा 20 शब्द तक है ।भाग (c) व (d) दो-दो अंकों के हैं तथा उनका उत्तर अधिकतम 75 शब्दों में देने हैं । भाग (e) चार अंको का है तथा इसका उत्तर 300 शब्दों में देना है । निर्धारित की सीमा से अधिक शब्दों में उत्तर लिखने पर परीक्षक 5% अंक काट सकेगा, नामांकित चित्रों के प्रश्नों हेतु शब्द सीमा लागू नहीं होगी ।
Unit-I
1.(a) कोशिका सिद्धांत के दो अपवाद लिखिए ।(b) लाइसोसोम को "आत्मघाती थैली" क्यों कहते हैं ?
(c) कोशिका पाचन एवं भक्षकानुक्रिया में अंतर लिखिए
(d) हरित लवकों एवं माइटोकॉन्ड्रिया को कोशिका द्रव्य के वर्णन में सम्मिलित नहीं किया जाता, क्यों ?
(e) उचित चित्रों की सहायता से हरित लवक की संरचना व कार्यों का वर्णन कीजिए ।
2.(a) साइटोपंजर क्या है ?
(b) L-प्रारूपी जीवाणुओं से क्या तात्पर्य है ?
(c) अंतर लिखिए :-
(i) 70s राइबोसोम्स व 80s राइबोसोम्स
(ii) लाइसोसोम्स व ग्लाइऑक्सीसोम्स
(d) हाइलोप्लाज्म क्या है ? कोशिकाप्लाज्म से इसकी तुलना कीजिए ।
(e) अन्तःद्रव्यी जालिका की संरचना और कार्यों का वर्णन कीजिए ।
Unit-II
3.(a) टेस्ट क्रॉस को परिभाषित कीजिए ।(b) अपूर्ण प्रभाविता को परिभाषित कीजिए।
(c) समयुग्मजी एवं विषमयुग्मजी शब्दों में विभेद कीजिए ।
(d) गुणसूत्र प्रारूप क्या है ?
(e) लैम्पब्रुश गुणसूत्र की संरचना का वर्णन कीजिए ।
4. (a) पौधों में गुणसूत्र की अधिकतम संख्या कितनी होती है ?
(b) हिस्टोन्स क्या है ?
(c) टीलोमियर एवं क्रोड कण को परिभाषित कीजिए ।
(d) प्रबलता की उचित उदाहरण सहित व्याख्या कीजिए ।
(e) गुणसूत्री उत्परिवर्तन पर एक लेख लिखिए ।
Unit-III
5. (a) बायें हाथ का डीएनए अथवा Z-DNA क्या है ?(b) टोपोआइसोमेरेज क्या है ?
(c) रेप्लिसोम क्या है ?
(d) निम्नांकित के उदाहरण लिखिए :-
(i) एकसूत्री DNA (ii) द्विसूत्री RNA
(e) DNA की अर्द्ध संरक्षी पुनरावृति का वर्णन कीजिए, यह पुनरावर्ती एक दिशीय अथवा द्विदिशीय हो सकती है विवेचना कीजिए ।
6. (a) पॉलीन्यूक्लियोटाइड्स क्या है ?
(b) अनुवांशिक RNA क्या है ?
(c) किएज्मा व उपांतीभवन को परिभाषित कीजिए ।
(d) सिनेप्टोनिमल सम्मिश्र का वर्णन कीजिए । किस प्रकार के कोशिका विभाजन में पाया जाता है एवं किस अवस्था में निर्मित होता है, के नाम लिखिए ।
(e) जीन के मानचित्र से क्या तात्पर्य है ? इसका महत्व लिखिए ।
Unit-IV
7.(a) आईएआरआई को विस्तारित कीजिए ।(b) हेटेरोसिस शब्द का प्रतिपादन किसने किया ?
(c) विपुंसन क्या है ?
(d) रेफेनोब्रेसिका पर टिप्पणी लिखिए ।
(e) प्रजनन की वंशावली का विस्तृत वर्णन कीजिए ।
8.(a) I.B.P.G.R. को विस्तारित कीजिए ।
(b) दशानुकूलन को परिभाषित कीजिए ।
(c) ट्रिटिकेल क्या है ?
(d) गामा उद्यान पर टिप्पणी कीजिए ।
(e) आधुनिक गेहूँ का विकास कैसे हुआ ? व्याख्या कीजिए ।
Unit-V
9.(a) "ऑरिजिन ऑफ स्पीशीज" पुस्तक किसने लिखी ?(b) लैमार्कवाद को परिभाषित कीजिए ।
(c) उपार्जित लक्षणों की वंशागति पर टिप्पणी कीजिए ।
(d) योजक कड़ियाँ क्या है ? वर्णन कीजिए ।
(e) काई वर्ग परीक्षण से आप क्या समझते हैं ? विभिन्न उदाहरण से इसकी व्याख्या कीजिए ।
10.(a) मानक त्रुटि को परिभाषित कीजिए ।
(b) पेन्जीन क्या है ?
(c) बहुलक से क्या तात्पर्य है ? इसके गुण व दोष लिखिए ।
(d) ह्यूगो डी व्रीज के उत्परिवर्तन सिद्धांत की विवेचना कीजिए ।
(e) निम्न आंकड़ों से माध्य ज्ञात कीजिए :-
प्राप्तांक (50 में से)
विद्यार्थियों की संख्या
-------★-----★-----★-------
No comments:
Post a Comment