B.Sc. Part-III ZOOLOGY QUESTIONS

B.Sc. (Part-III) EXAMINATION, 2014
ZOOLOGY
Second Paper
(Genetics and Bio-technology)
Time Allowed : Three hours                                                                           Maximum marks : 50
प्रश्न-पत्र 5 इकाइयों में विभक्त है । प्रत्येक इकाई में दो प्रश्न हैं । प्रत्येक इकाई से एक प्रशन का अनिवार्यतः चयन करते हुए, कुल पांच प्रश्नों के उत्तर दीजिए । सभी प्रश्नों के अंक समान है । प्रत्येक प्रश्न के भाग (a) तथा (b) एक-एक अंक के हैं तथा इन भागों के उत्तरों की सीमा 20 शब्द तक है ।भाग (c) व (d) दो-दो अंकों के हैं तथा उनका उत्तर अधिकतम 75 शब्दों में देने हैं । भाग (e)  चार अंको का है तथा इसका उत्तर 300 शब्दों में देना है । निर्धारित की सीमा से अधिक शब्दों में उत्तर लिखने पर परीक्षक 5% अंक काट सकेगा, नामांकित चित्रों के प्रश्नों हेतु शब्द सीमा लागू नहीं होगी ।

Unit-I
1.(a) प्रभाविता किसे कहते हैं ?
(b) युग्म विकल्पी क्या है ?
(c) अपूर्ण प्रभाविता से आप क्या समझते हैं ?
(d) सह प्रभाविता से आप क्या समझते हैं ?
(e) मेंडलवाद की वर्तमान स्थिति पर लेख लिखिए ।

2.(a) द्विन्यून सूत्री क्या है ?
(b) एक न्यूनसूत्रता क्या है ?
(c) संकर पूर्वज संकरण क्या है ?
(d) परीक्षार्थ संकरण क्या है ?
(e) बहुगुणिता पर लेख लिखिए ।

Unit-II
3.(a)  निवेशन क्या है ?
(b) प्रतिस्थापन क्या है ?
(c) क्लाइनफेल्टर लक्षण समष्टि क्या है ?
(d) उत्परिवर्तजन क्या है ?
(e) जीन विनिमय पर लेख लिखिए ।

4. (a) विलोपन क्या है ?
(b) द्विगुणन क्या है
(c) टर्नर संलक्षण से आप क्या समझते हैं ?
(d) बिंदु उत्परिवर्तन से आप क्या समझते हैं ?
(e) सहलग्नता पर लेख लिखिए ।

Unit-III
5. (a) लिंग गुणसूत्र क्या है ?
(b) हिमोफिलिया क्या है ?
(c)  पूरक जीन क्या है ?
(d) संपूरक जीन क्या है ?
(e) ABO रक्त समूह पर लेख लिखिए ।

6. (a)  अधिजाया क्या है ?
(b) ZW विधि क्या है ?
(c) प्रबल जीन क्या है ?
(d) संदमक जीन क्या है ?
(e) वर्णान्धता पर लेख लिखिए ।

Unit-IV
7.(a)  t-RNA क्या है ?
(b) r-RNA क्या है ?
(c) वर्तुल DNA क्या है ?
(d) RNA पॉलीमरेज से आप क्या समझते हैं ?
(e) पुनर्योजी DNA तकनीक पर लेख लिखिए ।
8.(a) रेकॉन कौन क्या है ?
(b) सिस्ट्रोन क्या है ?
(c) m RNA क्या है ?
(d) म्यूटॉन क्या है ?
(e) रूपांतरण पर लेख लिखिए ।

Unit-V
9.(a) प्रतिजन क्या है ?
(b) प्रतिरक्षी क्या है ?
(c) वैक्सीन क्या है ?
(d) प्रतिजैविक क्या है ?
(e) नाशक जीवन नियंत्रण में सूक्ष्म जीवों के उपयोग पर लेख लिखिए ।
10.(a) बायोरिएक्टर क्या है ?
(b) क्लोनिंग वाहक क्या है ?
(c) किण्वित भोजन क्या है ?
(d)  एल्कोहॉलिक पेय से आप क्या समझते हैं ?
(e) अपशिष्ट उपचार में सूक्ष्म जीवों के उपयोग पर लेख लिखिए ।
-------★-----★-----★-------

No comments:

Post a Comment

Narration - Direct and Indirect

Direct को  Indirect (Reported speech) में बदलने के tenses से संबंधित नियम :-