B.Sc. (Part-II) EXAMINATION, 2011
ZOOLOGY
Third Paper
(Developmental Biology)
Time Allowed : Three hours
Maximum marks : 50
प्रश्न-पत्र 5 इकाइयों में विभक्त है । प्रत्येक इकाई में दो प्रश्न हैं । प्रत्येक इकाई से एक प्रशन का अनिवार्यतः चयन करते हुए, कुल पांच प्रश्नों के उत्तर दीजिए । सभी प्रश्नों के अंक समान है । प्रत्येक प्रश्न के भाग (a) तथा (b) एक-एक अंक के हैं तथा इन भागों के उत्तरों की सीमा 20 शब्द तक है ।भाग (c) व (d) दो-दो अंकों के हैं तथा उनका उत्तर अधिकतम 75 शब्दों में देने हैं । भाग (e) चार अंको का है तथा इसका उत्तर 300 शब्दों में देना है। निर्धारित की सीमा से अधिक शब्दों में उत्तर लिखने पर परीक्षक 5% अंक काट सकेगा, नामांकित चित्रों के प्रश्नों हेतु शब्द सीमा लागू नहीं होगी ।
Unit-I
1.(a) व्यक्तिवृत्त को परिभाषित कीजिए ।(b) परिवर्धन जैविकी क्या है ?
(c) कोरकभवन पर टिप्पणी लिखिए ।
(d) भ्रौणिकी का मोजैक सिद्धान्त बताइये ।
(e) भ्रौणिकी की मुख्य शाखाओं पर एक टिप्पणी लिखिए ।
2. (a) युग्मकजनन क्या है ?
(b) सर्टोली कोशिकाएँ कहाँ पायी जाती है ?
(c) शुक्राणुजनन या अण्डजनन की तीन मुख्य अवस्थाओं के नाम लिखिए ।
(d) शुक्राणु के प्रकारों पर एक टिप्पणी लिखिए ।
(e) पीतक एवं इसके विभिन्न प्रकारों का वर्णन कीजिए ।
Unit-II
3. (a) आंतरिक निषेचन क्या है ?(b) निषेचन की प्रक्रिया को लिखिए ।
(c) मोनोस्पर्मिक एवं पॉलीस्पर्मिक निषेचन को समझाइये ।
(d) अण्डाणु सक्रियण क्या है ?
(e) निषेचन के महत्त्व पर टिप्पणी लिखिए ।
4.(a) अनिषेकजनन को परिभाषित कीजिए ।
(b) स्वनिषेचन क्या है ?
(c) दो प्रकार के प्राकृतिक अनिषेकजनन के नाम लिखिए ।
(d) अनिषेकजनन के प्रेरक कारकों पर लिखिए ।
(e) अनिषेकजनन के महत्त्व को समझाइये ।
Unit-III
5. (a) विदलन क्या है ?(b) सतही अंशभंजी विदलन को परिभाषित कीजिए ।
(c) विदलन के पैटर्न पर टिप्पणी लिखिए ।
(d) विदलन के प्रकारों को समझाइये ।
(e) कोरकभवन की प्रक्रिया एवं इसके प्रकारों पर लिखिए ।
6. (a) तूतकभवन क्या है ?
(b) गैस्ट्रुलेशन को परिभाषित कीजिए ।
(c) उभयचर भ्रूण के संभावित आरेख पर लिखिए ।
(d) गैस्ट्रुलेशन के गुणों पर लिखिए ।
(e) गैस्ट्रुलेशन के महत्त्व को समझाइये ।
Unit-IV
7. (a) मस्तिष्क का आकारजनन कैसे होता है ?(b) डाइनसिफेलस के तीन मुख्य भागों के नाम लिखिए ।
(c) आँख के परिवर्धन पर एक टिप्पणी लिखिए ।
(d) आहार नाल का परिवर्धन कैसे होता है ?
(e) वृक्क के परिवर्धन को विस्तार से समझाइये ।
8. (a) पुनरुदभवन क्या है ?
(b) स्तम्भ कोशिकाओं को परिभाषित कीजिए ।
(c) मनुष्य में पायी जाने वाली परिवर्धनीय विरूपताओं पर लिखिए ।
(d) स्तम्भ कोशिकाओं के प्रकार पर लिखिए ।
(e) स्तम्भ कोशिकाओं के उपयोगों एवं इन पर शोध संबंधी समस्याओं को समझाइये ।
Unit-V
9. (a) बाह्य भ्रूण कला से आप क्या समझते है ?(b) अण्डोत्सर्ग को परिभाषित कीजिए ।
(c) मुर्गी के अण्डे की संरचना को वर्णित कीजिए ।
(d) आदि रेखा के निर्माण पर एक टिप्पणी लिखिए ।
(e) 72 घंटे के मुर्गी के भ्रूण (35 कायखण्ड चरण) का वर्णन कीजिए ।
10. (a) आंवल क्या है ?
(b) कोरिओ-अलेन्टोइक आँवल को परिभाषित कीजिए ।
(c) भ्रूण व मातृक उत्तकों के मध्य घनिष्टता के आधार पर आँवल का वर्गीकरण कीजिए ।
(d) पीतक कोष व इसके कार्यों पर एक टिप्पणी लिखिए ।
(e) आँवल के कार्यों पर विस्तृत विवरण लिखिए ।
-------★-----★-----★-------
No comments:
Post a Comment