B.Sc. (PART-III) EXAMINATION,2014
BOTANY
Second Paper
Second Paper
(Plant Physiology and Biochemistry)
Time Allowed : Three Hours Maximum Marks : 50
प्रश्न-पत्र 5 इकाइयों में विभक्त है । प्रत्येक इकाई में दो प्रश्न हैं । प्रत्येक इकाई से एक प्रशन का अनिवार्यतः चयन करते हुए, कुल पांच प्रश्नों के उत्तर दीजिए । सभी प्रश्नों के अंक समान है । प्रत्येक प्रश्न के भाग (a) तथा (b) एक-एक अंक के हैं तथा इन भागों के उत्तरों की सीमा 20 शब्द तक है ।भाग (c) व (d) दो-दो अंकों के हैं तथा उनका उत्तर अधिकतम 75 शब्दों में देने हैं । भाग (e) चार अंको का है तथा इसका उत्तर 300 शब्दों में देना है। निर्धारित की सीमा से अधिक शब्दों में उत्तर लिखने पर परीक्षक 5% अंक काट सकेगा, नामांकित चित्रों के प्रश्नों हेतु शब्द सीमा लागू नहीं होगी ।
Unit-I
1.(a) क्या होगा अगर एक समुद्री पौधे को स्वच्छ जल में रखा जाता है ?(b) यदि कोशिका A (जिसका OP=5 व TP=4)है । कुछ समीपवर्ती कोशिकाओं (जिनका OP=3 व TP=1) से घिरी हुई है, तो जल गति की दिशा क्या होगी ?
(c) मृदा जल धारिता की परिभाषा लिखिए ।
(d) पत्तियों में बिंदु स्रवण से सम्बंधित अंग का नाम लिखिए ।
(e) पौधों के लिए आवश्यक गुरु एवं सूक्ष्म तत्वों का वर्णन कीजिए ।
2.(a) गेंहू के आटे को गूँथने पर ऊष्मा विमुक्त होती है । इसके लिये आवश्यक फिजियोलॉजी प्रोसेस का नाम लिखिए ।
(b) एक पूर्णतः स्फीत कोशिका में कौनसा दाब शून्य होगा ।
(c) प्रतिवाष्पोत्सर्जक क्या है ? एक उदहारण दीजिए ।
(d) जल संवर्धन से आप क्या समझते है ?
(e) संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए :-
(i) सक्रिय अपरासरणीय जल अवशोषण (ii) कोशिका एक परासरणी तंत्र ।
Unit-II
3.(a) प्रकाश संश्लेषण में विमुक्त ऑक्सीजन का स्रोत क्या होता है ?(b) रेड ड्रॉप को किसने खोजा ?
(c) उस वर्णक का नाम बताइए जो PS-I का अभिक्रिया केंद्र होता है ।
(d) फायटोक्रोम व साइटोक्रोम में दो अंतर लिखिए ।
(e) संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए :-
(i) प्रकाशीय श्वसन (ii) क्रांज़ संरचना
4. (a) ग्लूकोज़ संश्लेषण के लिए हाइड्रोजन परमाणुओं का स्रोत बताइए ।
(b) क्लोरोप्लास्ट में उपस्थित कॉपर युक्त वर्णक का नाम बताइए ।
(c) फोटोसिस्टम-I एवं फोटोसिस्टम-II में दो अंतर बताइए ।
(d) क्लोरोप्लास्ट में प्रोटॉन प्रवणता के लिए प्रोटॉन का स्रोत बताइए ।
(e) निम्न में अंतर बताइए :-
(i) C3 एवं C4 पौधे
(ii) प्रकाश फॉस्फेटिकरन एवं ऑक्सीकारी फॉस्फेटिकरण ।
Unit-III
5. (a) सेपोनीकरण क्या है ?
(b) EMP पथ के अंतिम उत्पाद का नाम बताइए ।
(c) अंकुरित वसीय बीजों व कार्बोहाईड्रेट में RQ का क्या मान होता है ?
(d) कोशिका में EMP (ग्लाइकोलाइसिस) व ETS (इलेक्ट्रान अभिगम पथ) कहाँ संपादित होता है ?
(e) संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए :-
(i) क्रेब्स पथ (ii) श्वसन क्रियाधार ।
6. (a) व्युत्पन्न लिपिड से क्या समझते हो ?
(b) श्वसन के प्रति हैक्सोज अणु शर्करा से कितने ATP अणु प्राप्त होते है ?
(c) दो श्वसनीय को-एंजाइमों के नाम बताइये ।
(d) हैक्सोज के एक अणु के ग्लाइकोलाइसिस से कितने NADH व ATP अणुओं का उत्पादन होता है ?
(e) निम्न में अंतर लिखिए :-
(i) वसा व तेल (ii) फॉस्फोलिपिड व ग्लाइकोलिपिड ।
Unit-IV
7. (a) फल परिपक्वन से सम्बंधित हॉर्मोन का नाम बताइए ।(b) गेंहू के खेत में चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार को हटाने के लिए किस पादप हॉर्मोन का प्रयोग किया जाता है ?
(c) परिभाषित कीजिए :-
(i) क्रांतिक प्रदीप्तकाल (ii) प्रदीप्तकाली प्रेरण
(d) पादप ऊतक संवर्धन माध्यमों में नारियल पानी को एक संपूरक के रूप में क्यों प्रयुक्त किया जाता है ?
(e) साइटोकाइनिन व जिबरेलिन्स की रासायनिक प्रकृति में अंतर लिखिए । जिबरेलिन्स का कृषि व उद्यान विज्ञान में क्या उपयोग है ?
8. (a) एक पादप वृद्धि संदमित हॉर्मोन का नाम बताइये ।
(b) पान में पाई जाने वाली उस बीमारी का नाम बताइए जिससे जिबरेलिन की खोज हुई ?
(c) परिभाषित कीजिए :-
(i) जीर्णता (ii) सुसुप्ता
(d) प्रकाशानुवर्ती व गुरुत्वानुवर्ती में दो अंतर बताइए ।
(e) ऑक्सिन की खोज व कार्यिकी प्रभावों पर एक टिप्पणी लिखिए ।
Unit-V
9. (a) उस एंजाइम का नाम लिखिए जिसकी प्रकृति प्रोटीनी नही होती है ।(b) किसने प्रेरित जोड़ परिकल्पना प्रस्तुत की ?
(c) अपकेंद्रिता से आप क्या समझते है ?
(d) अंतर बताइए:-
(i) लायजेज व लाइगेज़ेज (ii) सहकारक व को-एंजाइम
(e) एंजाइमों की विशिष्टता, नामकरण व वर्गीकरण पर एक टिप्पणी लिखिए ।
10. (a) किस प्रकार की अभिक्रियाएँ डीहाइड्रीजिनेज एंजाइम उत्प्रेरित करते है ?
(b) pH को परिभाषित कीजिए ।
(c) वर्णमिति का क्या अर्थ है ?
(d) उस एंजाइम का नाम बताइये जिसे सर्वप्रथम क्रिस्टेलाइन स्वरूप में विमुक्त किया गया ।
(e) वर्णलेखन पर टिप्पणी लिखिए ।
----*----*----*----
No comments:
Post a Comment