B.Sc. (Part-III) Examination, 2018
BOTANY
Second Paper
(Plant Physiology and Biochemistry)
Time allowed : Three hours
Maximum marks : 50
Attempt five questions in all, selecting at least one questions from each Unit. Parts (a) and (b) of every question carry 1 mark each and answer should be given in a maximum of 20 words.Parts (c) and (d) of each question carry 2 marks each and answer should be given in a maximum of 75 words each. Part (e) of each question carries 4 marks and answer should be given in a maximum of 300 words. Examiner may deduct 5% marks if answer exceeds the given limit of the words. Word limit will not be applicable for questions asked on labelled diagrams.
(प्रत्येक इकाई में से कम से कम एक प्रश्न का चयन करते हुए, कुल पांच प्रश्नों के उत्तर दीजिए । प्रत्येक प्रश्न के भाग (a) तथा (b) एक - एक अंक के हैं तथा इन भागों के प्रश्नों के उत्तरों की सीमा 20 शब्द तक है । भाग (c) तथा (d) दो - दो अंक के हैं तथा इनके उत्तर अधिकतम 75 शब्दों में देने हैं । भाग (e) चार अंको का है तथा इसका उत्तर 300 शब्दों से अधिक नहीं होना चाहिए । निर्धारित सीमा से अधिक शब्दों में उत्तर लिखने पर परीक्षा 5% अंक काट सकेगा, नामांकित चित्रों के प्रश्नों हेतु शब्द सीमा लागू नहीं होगी ।)
Unit-I
इकाई- I
1. (a) एपिथेम को परिभाषित करें । 1
(b) पादप कार्यिकी के पितामह का नाम लिखिए । 1
(c) होलार्ड, कैसार्ड व इकार्ड को परिभाषित कीजिए । 2
(d) सक्रिय एवम् निष्क्रिय जल अवशोषण में अंतर लिखिए । 2
(e) वाष्पोत्सर्जन क्या है? पोटेशियम पंप सिद्धांत की व्याख्या कीजिए । 4
OR
अथवा
2. (a) DPD शब्द किसने प्रस्तुत किया ? 1
(b) जल विभव से आप क्या समझते हैं ? 1
(c) मूल दाब सिद्धांत की व्याख्या कीजिए । 2
(d) पौधों में कैल्शियम हीनता के लक्षण लिखिए। 2
(e) पौधों में जल अवशोषण की क्रियाविधि को समझाइए । 4
Unit-II
इकाई- II
3. (a) हिल अभिक्रिया क्या है ? 1
(b) वारबर्ग प्रभाव क्या है ? 1
(c) चक्रीय फॉस्फोरिलीकरण पर टिप्पणी लिखिए । 2
(d) इमरसन प्रभाव पर लघु टिप्पणी लिखिए । 2
(e) CAM चक्र की विस्तृत व्याख्या कीजिए ।5
OR
अथवा
4. (a) प्रकाश संश्लेषण में निकलने वाली O2 का स्रोत क्या है ? 1
(b) जल का प्रकाश अपघटन किसे कहते हैं ? 1
(c) पत्ती की क्रेंज़ संरचना का सचित्र वर्णन करें । 2
(d) ब्लैकमैन के सीमाकारी कारकों के नियम की व्याख्या कीजिए । 2
(e) हैच व स्लैक चक्र की विस्तृत व्याख्या कीजिए । 5
Unit-III
इकाई- III
5. (a) श्वासनाधार से क्या तात्पर्य है ? 1
(b) EMP पथ के अंतिम उत्पाद का नाम बताइए । 1
(c) लिपिडों का जैविक महत्व लिखिए । 2
(d) श्वसन क्रिया को प्रभावित करने वाले आंतरिक कारकों का वर्णन कीजिए । 2
(e) क्रेब्स चक्र को विस्तृत रूप से समझाइए ।5
OR
अथवा
6. (a) कोशिका के किस भाग में क्रेब्स चक्र पूरा होता है ? 1
(b) ऑक्सीकारी फॉस्फोरिलेशन क्या है ? 1
(c) वसीय अम्लों के बीटा ऑक्सीकरण की विधि का वर्णन कीजिए । 2
(d) श्वसन व किण्वन में अंतर स्पष्ट कीजिए । 2
(e) पेन्टोस फॉस्फेट पथ को विस्तृत रूप से समझाइए । 5
Unit-IV
इकाई- IV
7. (a) गैसीय रूप में क्रियाशील पादप हार्मोन का नाम बताइए । 1
(b) बसंतीकरण के लिए उत्तरदायी हार्मोन का नाम लिखिए । 1
(c) धान्य प्रांकुर चोल परीक्षण का वर्णन कीजिए । 2
(d) फाइटोक्रोम क्या है ? इसका पुष्पन में क्या महत्व है ? 2
(e) ऑक्सिनों की प्रायोगिक अनुप्रयोग पर संक्षिप्त लेख लिखिए । 5
OR
अथवा
8. (a) बसंतीकरण किसे कहते हैं ? 1
(b) क्रांतिक दीप्तिकाल से क्या अर्थ है ? 1
(c) प्रसुप्ति क्या होती है ? यह जीवन क्षमता से कैसे भिन्न होती है ? 2
(d) जीर्णता के महत्व के बारे में लिखें । 2
(e) जिबरेलिन के विभिन्न कार्यिकी प्रभावों का वर्णन कीजिए । 5
Unit-V
इकाई- V
9. (a) किन्हीं दो एंजाइम संदमकों के नाम बताइए ।1
(b) सहकारक को परिभाषित करें । 1
(c) आइसोजाइम व जाइमोजन में अंतर स्पष्ट कीजिए । 2
(d) कैलोमेल रेफ्रेंस इलेक्ट्रोड का नामांकित चित्र बनाइए । 2
(e) एंजाइम क्रिया की क्रिया विधि पर लेख लिखिए । 5
OR
अथवा
10. (a) pH को परिभाषित कीजिए । 1
(b) वर्णमापी के अवयवों के नाम बताइए । 1
(c) अपकेंद्रण यंत्र पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए । 2
(d) एंजाइम नामकरण की अंकीय प्रणाली को समझाइए। 2
(e) पेपर क्रोमैटोग्राफी का सचित्र वर्णन कीजिए ।5
-------★-----★-----★-------
 
 
 
 
 
No comments:
Post a Comment