B.Sc. Questions , Syllabus ,time table , notes ,exam paper , old exam paper, question and answers in hindi and english , exam results , rajasthan mds university , mgs university exam papers , rajasthan university exam papers , demo papers , notes , solved questions , net old papers, Results , Sample papers ,set exam questions ,jrf exam question
Sunday, 23 September 2018
Saturday, 22 September 2018
School management (विद्यालय प्रबंधन)
राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल (National Military School)
Q.1 इनकी स्थापना कब की गयी ?उतर- प्रथम विश्व युद्ध के बाद।
Q.2 इनकी स्थापना का श्रेय किसे है ?
उतर- जार्ज पंचम।
Q.3 इनका नाम क्या रखा गया ?
उतर- किंग जार्ज रॉयल इंडियन मिलिट्री स्कूल।
Q.4 इनकी आधारशिला कब रखी गयी और प्रारम्भ कब हुए
उतर- 1922 में आधारशिला और 1925 में प्रारम्भ।
Q.5 प्रथम स्कूल कहा खोली गई?
उतर- चैल (सोलन जिला,हिमाचल)
Q.6 अजमेर की मिलिट्री स्कूल कब खोली गई?
उतर- 1930
Q.7 द्वितीय विश्व युद्ध से पहले कितने स्कूल की स्थापना की गयी।
उतर- 3
Q.8 द्वितीय विश्व युद्ध के बाद स्थापित होने वाला पहला मिलिट्री स्कूल ?
उतर- बेलगांव 1945,(कर्नाटक)
Q.9 आजादी के बाद इन स्कूलों के पुनर्गठन हेतु कब और कौनसी समिति बनाई गई ?
उतर- 1952 में घोष समिति।
Q.10 घोष समिति की सिफारिश की 3 प्रमुख बाते क्या थी?
A सामान्य लोगो के बच्चो का प्रवेश प्रारम्भ कर दिया गया।
B नाम किंग जार्ज स्कूल कर दिया गया।
C "खेल खेलो" ध्येय वाक्य रखा गया।
Q.11 इन स्कूलों को पब्लिक स्कूल की मान्यता कब मिली?
उतर- 1954 में।
Q.12 मिलिट्री स्कूल धौलपुर की स्थापना की गयी ?
1962 में।
Q.13 1966 में मिलिट्री स्कूल से सम्बंधित क्या दो परिवर्तन किये गए ।
उतर- 1 मिलिट्री स्कूल कर दिया गया ।
2 इन स्कूल का ध्येय वाक्य "खेल खेलो" की जगह "शीलम् परम भूषणम्" कर दिया गया ।
Q. 14 इन स्कूलो का नाम राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल कब किया गया
उतर- 2007 में।
Q.15 RMS से सम्बंधित सर्वोच्च संस्थान का नाम है।
उतर- CGC (केंद्रीय नियामक परिषद्)
Q.16 RMS का प्रबंधन किया जाता है ?
उतर- रक्षा मंत्रालय भारत सरकार के अधीन कार्यरत 'महानिदेशक मिलिट्री ट्रेनिंग' ।
सैनिक स्कूल (Military School)
Q.1 सैनिक स्कूल का जन्मदाता किसे मन जाता है ?उतर - V. K. कृष्ना मेनन को।
Q.2 भारत की पहली सैनिक स्कूल कौनसी थी ?
उतर- सतारा (महाराष्ट्र) में 23 जून 1961
Q.3 राजस्थान के चितौड़गढ़ में सैनिक स्कूल की स्थापना कब की गयी।
उतर- 7 aug. 1961
Q. 4 वर्तमान में देश में कितने सैनिक स्कूल संचालित है ?
उतर- 27
Q.5 27 वा सैनिक स्कूल कहा खोला गया है ?
उतर- झुंझुंनू (राजस्थान) में 1 अप्रैल 2018 से ।
Q.6 सैनिक स्कूल लड़को के आवासीय विद्यालय है, परन्तु कौनसी सैनिक स्कूल में प्रयोग के तौर पर वर्ष 2018 में लड़कियों को भी प्रवेश दिया गया है?
उतर- लखनऊ
Q.7 सैनिक स्कूल में प्रवेश कौनसी - कौनसी कक्षा में होता है।
उतर- कक्षा 6,कक्षा 9,कक्षा 11 में
Q.8 सैनिक स्कूल में प्रवेश की क्या आरक्षण व्यवस्था है
उतर- 67% राज्य के विद्यार्थियों हेतु
33% अन्य राज्य के विद्यार्थियों के लिए ।
Q.9 सैनिक स्कूलो के प्रबंध एवं प्रशाशन में कौनसी सरकार का योगदान रहता है ?
उतर- राज्य एवं केंद्र सरकार दोनों का
Q.10 सैनिक स्कूलो की प्रशाशनिक व्यवस्था निम्न प्रकार से है-
नियामक बोर्ड - 14 सदस्य (अध्यक्ष - रक्षा मंत्री)
निष्पादन समिति- 7 सदस्य ( सभापति- रक्षा सचिव)
स्थानीय प्रशाशन बोर्ड- 7 सदस्य (अध्यक्ष-मेजर जनरल,सचिव -प्रिंसिपल)
Q.11 सैनिक स्कूलो का ध्येय वाक्य है ?
उतर- "देशभक्ति, बुद्धिमत्ता ,पराक्रम "
Q.12 सैनिक स्कूल में प्राचार्य सेना का किस रैंक का अधिकारी होता है ?
उतर- कर्नल रैंक
पब्लिक स्कूल (Public School)
Q.1 पब्लिक स्कूल की अवधारणा का उद्भव कब और किस देश में हुआ ?उतर - 19 वी शताब्दी में ,ब्रिटेन (इंग्लॅण्ड) में ।
Q.2 भारत में प्रथम पब्लिक स्कूल की स्थापना कब और कहाँ की गयी ?
उतर- अप्रैल 1847 में सनावर (हिमाचल प्रदेश )
Q.3 -- 1939 में पब्लिक स्कूलों के संचालन हेतु किस का निर्माण किया गया ?
उतर- IPSS (Indian Public School Confrence)
Q.4 IPSS का पूरा नाम क्या है ?
उतर- Indian Public School Sociaty
Q.5 वर्तमान समय में भारत में कितने पब्लिक स्कूल कार्य कर रहे है ।
उतर- 79 (राजस्थान में 6 )
मॉडल स्कूल (Model School)
Q.1 मॉडल स्कूलो को कब प्रारम्भ किया गया ?उतर -Nov. 2008
Q.2 मॉडल स्कूलो का वर्तमान नाम क्या है ?
उतर- राजकीय स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल
Q.3 मॉडल स्कूलो को कहाँ खोला गया है ?
उतर- देश के शैक्षणिक पिछड़े ब्लॉक में
Q.4 राजस्थान में कितने मॉडल स्कूल खोले गए है ?
उतर- 186
Q.5 मॉडल स्कूलो में कौनसे पाठ्यक्रम से विद्यार्थियों को अध्ययन करवाया जाता है ?
उतर- CBSE पाठ्यक्रम , अंग्रेजी माध्यम ।
Q.6 मॉडल स्कूलो में आरक्षण व्यवस्था किस प्रकार से है
उतर- 55% बालिकाओ के लिए
16% sc , 12% st , 1% sbc , 21% obc
Q.7 मॉडल स्कूलो के प्रबंधन एवं प्रशाशन हेतु राज्य स्तर पर सर्वोच्च संस्था कौनसी है ?
उतर- RCSE (रा.मा. शि. परिषद )
Q.8 जिला स्तर पर इन स्कूलों के क्रियान्वयन हेतु कौनसी समिति का गठन किया गया है ?
उतर- "जिला निष्पादन समिति"
Q.9 SMC एवं SDMC इन स्कूलों का प्रशासनिक कार्य किस स्तर पर करती है ?
उतर- स्कूल स्तर पर ।
-------◆-----◆-----◆------
Subscribe to:
Posts (Atom)
Narration - Direct and Indirect
Direct को Indirect (Reported speech) में बदलने के tenses से संबंधित नियम :-

-
जीन अभिव्यक्ति का नियमन :- आण्विक जीव विज्ञान सम्बंधित आधुनिक अध्ययन करने के अंतर्गत जीन को प्रेरित या दमित करके एंजाइम की उत्पत्ति को स...
-
Direct को Indirect (Reported speech) में बदलने के tenses से संबंधित नियम :-